Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा में अज्ञात अपराधियों ने मक्का व्यवासायी से की एक लाख 20 हजार रुपये की छिनतई ||GS NEWS

DESK 040

एक ही गिरोह के अपराधी कर रहे हैं सीरियल लूट – एसपी रिपोर्ट-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर नवगछिया रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट के 200 मीटर आगे ओवर ब्रीज के समीप गुरुवार को दोपहर बाद कटिहार के कुर्सेला निवासी मक्का निवासी शिवनारायण मंडल से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की छिनतई कर ली है. जानकारी मिली है कि कुर्सेला निवासी मक्का व्यवसायी नवगछिया के एक्ससिस बैंक से रकम की निकासी कर पुनः अपने मोटरसाकिल से अपने घर जा रहे थे. रंगरा चौक के पास दो बाइक से ओवर टेक कर अज्ञात अपराधियों ने मक्का व्यवसायी को पहले रोका और जब तक वे कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने पैसे का झोला झपट लिया और सभी […]

रंगरा के मुरली चौक के पास मक्का लदे ट्रेक्टर को अपराधियों ने किया अगवा || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा साहायक थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मक्का लदे ट्रेक्टर को अपराधियों द्वारा अगवा कर लिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 23 मई की बतायी जा रही है. जबकि मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन बुधवार को दिया गया है. घटना की बाबत खगड़िया जिले के जमालपुर निवासी निकेश कुमार यादव ने मामले की लिखित सूचना रंगरा थाने को दी है. जबकि चालक भवानीपुर साहू टोला निवासी प्रेम पासवान है. पुलिस को जानकारी दी गयी है कि 23 मई की रात को चालक मक्का लेकर नवगछिया की ओर आ रहा था. इस क्रम में मुरली गांव के पास एक सफेद मारूती पर सवार लोगों ने ट्रेक्टर चालक को बताया कि मक्का गिर रहा […]

भवानीपुर गांव में ठेला के असंतुलित होने से ठेला चालक घायल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भवानीपुर गांव में एक ठेला के असंतुलित हो जाने के बाद ठेला चालक भवानीपुर साहू टोला निवासी अंभु साह गंभीर रूप से घायल हो गए. उसे इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद उससे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायल ठेला चालक ने बताया कि वह गिट्टी और सरिया लेकर भवानीपुर गांव जा रहा था. गांव में कुछ बच्चे उसके ठेला को पीछे से धक्का देने लगे. इस क्रम में उसके हाथ ठेले की रफ्तार अत्यधिक हो गई. इसके बाद हेंडिल मुर जाने के बाद वह पहले से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया. DESK 04

जहांगीरपुर वैसी गांव में फिर शुरू हुआ भीषण कटाव, हटाने लगे लोग अपने घर|| GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर गांव में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव को देखते हुए जहांगीपुर वैसी गांव के लोगों ने अपना घर हटाना शुरू कर दिया है. ग्रामीण स्तर से जानकारी मिली है कि पिछले 24 घंटे में कोसी नदी ने कहीं पर एक फीट तो कहीं पर दो फीट कटान किया है. कटाव की रफ्तार को देख कर लोगों को लग रहा है कि महत पांच से दस दिनों में बड़ी संख्या में लोग बेघर हो जायेंगे. ग्रामीण मो इफ्तेखार आलम ने सांसद, विधायक और जल संसाधन विभाग के वरीय पदाधिकारियों से जल्द से जल्द बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है. DESK 04 B

नवगछिया के रंगरा चेक पोस्ट पर दो वाहनों से पुलिस ने बरामद किया 99 बोतल अंग्रेजी शराब // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – रंगरा पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में चेक पोस्ट रंगरा के पास एनएच 31 पर दो चक्का वाहन से 99 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया है. जबकि पुलिस ने मौके से ₹30000 की नगदी भी बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने भागलपुर के सुल्तानगंज मुंशी पट्टी निवासी ओमनी का चालक मनोज भारती, शाहाबाद निवासी खलासी पंकज मंडल, चालक रुदल मंडल और खलासी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों चार चक्का वाहनों को जब्त कर लिया है. शराब कारोबारियों ने अपने-अपने वाहनों में शराब को इस तरह से छुपाया था कि सामान्य रूप से देखने पर कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था. लेकिन रंगरा पुलिस में गहनता से छानबीन […]