Category Archives: रंगरा चौक

नवगछिया के भवानीपुर गांव में शिव मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायती // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – भवानीपुर गांव में शिव मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने पंचायती की है. पंचायती में जमीन के संदर्भ में विवाद को लेकर भी चर्चा की गई जबकि शिव मंदिर के सुंदरीकरण का भी निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया मुकेश शर्मा, सरपंच बीरेंद्र रजक उप सरपंच कैलाश यादव, पूर्व मुखिया मनोज शर्मा पूर्व सरपंच भोला पंडित, पूर्व सरपंच सुबोध मंडल, कन्हैया कुमार, बिपिन यादव, इंदल यादव, नागो यादव, सौतर यादव, मुंसी यादव, मनोज ठाकुर, सुरेश शाह प्रकाश शाह बिंदु देवी अमोद यादव पांचो यादव सुजीत कुमार चमरू यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04 B

शादी की नियत से अपहरण का मामला दर्ज  // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी एक महिला ने अपनी पुत्री का शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने को लेकर रंगरा थाने में नामजद प्राथमिक दर्ज करायी गयी है. आवेदिका ने प्राथमिकी में बताया  है कि पिछले 10 मई को उनकी  उनकी 17 वर्षीय पुत्री अपने घर से यह कहकर निकली थी नवगछिया स्थित मदन अहिल्या  महाविद्यालय पढ़ने जा रही हूं. मगर वे रात होने तक घर नहीं पहुंची. इसके बाद काफी खोजबीन किया तब जाकर पता चला के गांव के ही अभिषेक कुमार ने शादी की नियत से उन्हें बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. DESK […]

कोसी कटाव से जहांगीरपुर बैसी को बचाया जाएगा – मंत्री राम सूरत राय // GS NEWS

DESK 04 B0

गोपालपुर और कहलगांव विधायक के साथ मंत्री ने लिया कटाव स्थल जा जायजा नवगछिया – रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर वैसी पंचायत में बिहार सरकार के माननीय राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम सूरत राय ने कटाव स्थल का निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, कहलगांव के विधायक पवन यादव, पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल समेत अन्य भी मौजूद थे. निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि यहां पर कोसी कटाव भयावह रूप में है. 25 मीटर बाद ही लोगों के घर हैं. उन्होंने कहा कि जिले में भी इस विषय पर बैठक किया गया है. जो बचा काम है उसे पूर्ण किया जाएगा और जहां […]

नवगछिया : जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के लोग ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया : रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में कोसी नदी के भीषण कटाव से सहमें गांव के कई लोग। लगभग तीन माह से कोसी नदी में भीषण कटाव हो रहा हैं। मु. सिद्दिक, मु. शकील, मु. असहाब, मु. नजीर, मु. छोटन, मु. खालिद, मु. ताहिर का घर कटाव के मुहाने पर हैं। इन लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। गांव के ग्रामीण मु. गफ्फार ने बताया कि कोसी नदी के कटाव रोकने के लिए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी को आवेदन दे चुका हूं। किंतु कोई भी साकारात्मक कार्य नहीं हो रहा हैं। कोसी कटाव गांव के काफी नजदीक आ गया हैं। दर्जनों लोगों का घर कभी भी कट सकता हैं। यदि […]