May 21, 2022
नवगछिया के भवानीपुर गांव में शिव मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने की पंचायती // GS NEWS
DESK 04 Bनवगछिया – भवानीपुर गांव में शिव मंदिर की जमीन को लेकर ग्रामीणों ने पंचायती की है. पंचायती में जमीन के संदर्भ में विवाद को लेकर भी चर्चा की गई जबकि शिव मंदिर के सुंदरीकरण का भी निर्णय लिया गया. मौके पर मुखिया मुकेश शर्मा, सरपंच बीरेंद्र रजक उप सरपंच कैलाश यादव, पूर्व मुखिया मनोज शर्मा पूर्व सरपंच भोला पंडित, पूर्व सरपंच सुबोध मंडल, कन्हैया कुमार, बिपिन यादव, इंदल यादव, नागो यादव, सौतर यादव, मुंसी यादव, मनोज ठाकुर, सुरेश शाह प्रकाश शाह बिंदु देवी अमोद यादव पांचो यादव सुजीत कुमार चमरू यादव सहित कई ग्रामीण मौजूद थे. DESK 04 B