Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा पीएचसी के कोविड – 19 वैक्सीनेटरों और वेरीफायरों को नहीं मिला है मेहनताना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सीएचसी के कोविड – 19 वैक्सीनेटरों और वेरीफायरों को उनके मेहनताने की रकम नहीं दी गयी गयी है. शनिवार को बड़ी संख्या में वैक्सीनेटरों ने सीएचसी पहुंच कर प्रबंधन से मेहनताने की रकम जल्द से जल्द देने की मांग की है. सभी युवक युवतियों ने कहा कि दिसंबर में काम बंद किया गया, उसके बाद से मेहनताना मांगने पर रोज टाल मटोल किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि अभी फंड नहीं है. वैक्सीनेटरों और वेरीफायरों ने जल्द से जल्द मेहनताना देने अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इधर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा मामले को वरीय पदाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा । DESK 04 B

नवगछिया के चापर दियारा के BCC ENGLISH CLASSES का मैट्रिक में शानदार परिणाम, सुनिये दियारा के छात्राओं की जुबानी // GS NEWS

DESK 04 B0

मैट्रिक परीक्षा में एक बार पुनः छात्राओं ने अपने परिणाम से दबदबा बनाए रखा नवगछिया अनुमंडल में इंटर के बाद मैट्रिक में भी जिला टॉपर दिया सहित स्टेट टॉपर की लिस्ट में छठे स्थान पर भी नवगछिया ने अपना स्थान बनाया । वहीं मैट्रिक के परिणाम को लेकर नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के चापर दियारा में BCC इंग्लिश क्लासेस चापर दियारा का शानदार परिणाम रहा । कोचिंग संस्थान के निर्देशक रंजीत सर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष उनके कोचिंग के छात्र छात्राओं का शानदार परिणाम रहता है इस वर्ष छात्राओं ने और बेहतर परिणाम कर कोचिंग का नाम रोशन किया है । विद्यालय के शिक्षक सुमन कुमार एवं राजीव कुमार ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा 2022 में पीयूष […]

नवगछिया के कटरिया रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर कर मारी गयी अज्ञात महिला की हुई पहचान || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : कटरिया रेलवे स्टेशन के पास कटिहार – समस्तीपुर पैसेंजर ट्रेन से सोमवार को गिर कर मारी गयी महिला की पहचान हो गयी है. मृतिका खरीक थाना क्षेत्र के पूर्वी घरारी निवासी गफ्फार अली की पत्नी 50 वर्षीय बजीफा खातून है. परिजनों ने नवगछिया रेल थाना पहुंच कर महिला की शिनाख्त की है. जानकारी मिली है कि महिला अपनी पुत्री के यहां से अपने गांव आ रही थी. जानकारी मिली है कि महिला को छोड़ने उसकी पुत्री कटरिया स्टेशन तक आयी थी. स्टेशन पर महिला को उसकी पुत्री ने टिकट भी कटवा कर दे दिया और वह घर चली गयी. इसके बाद जब महिला देर रात तक घर नहीं पहुंची तो उसके परिजनों ने खोजबीन शुरू किया. इस क्रम […]

रंगरा के सहोड़ा में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ व्यक्ति घायल,अस्पताल में भी किया मारपीट // GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा ओपी क्षेत्र के सहोड़ा में पुराने विवाद को लेकर हुई मारपीट में आठ व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में एक पक्ष की ओर से डीलर अशोक कुमार यादव, जुली कुमारी, अनिता देवी, कुंदन कुमार हैं। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से आभा देवी, शर्मिला देवी, भागों सिंह, अमुल कुमार हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए परिजनों ने अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया। अस्पताल में भी घायल एक दूसरे से मारपीट करने लगे। अस्पताल में मौजूद गार्ड ने दोनो पक्षों के बीच बचाव किया। बताया गया कि एक माह पूर्व डीलर के घर पर अनाज लेकर गाड़ी आ रही थी। इसी दौरान आभा देवी के पुत्र की बाइक में अनाज लोड वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिससे […]

बैंक कर्मी के लैपटॉप लूटने वाले आरोपित को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बैंक कर्मी के लैपटाप लूटने वाले आरोपित को रंगरा ओपी पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपित गोपालपुर थाना के लत्तरा निवासी गिरधर यादव हैं। आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में लूट की प्राथमिकी दर्ज था। जिसमें वह अनामजद आरोपित था। आरोपित को रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां ने गिरफ्तार किया। इस संबंध में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 मार्च वर्ष 2021 को अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर मदरौनी के पास एनएच 31 पर बैंक कर्मी से लैपटाप लूट लिया था। बैंक कर्मी के बयान पर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस अनुसंधान में गिरधर यादव का नाम सामने आया हैं। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल […]