Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : सेविका सहायिका अपनी मांग को लेकर दिया धरना || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा प्रखंड में सेविका सहायिका अपनी मांग को लेकर धरना दिया। परियोजना कार्यालय रंगरा परिसर में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका पार्वती कुमारी की अध्यक्षता में बिहार राज्य आंगनबाड़ी यूनियन पटना द्वारा आयोजित चरण बद्ध आंदोलन के तहत 14 से 29 मार्च अपनी 15 सूत्री मांगों के धरना प्रदर्शन किया गया। जिसमें रंगरा प्रखंड परियोजना की सभी सेविका जैसे हर्षदा, लक्ष्मी, ज्योति, रीना, रेखा, आभा, सोनी, आयशा, रंजना, रचना, प्रियंका आदि सेविका ने भाग ली। सेविका का मुख्य मांग मानदेय के बदले वेतन दिया जाय। सरकारी कर्मचारी का दर्जा दें। इसका मांग पत्र बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सभी सेविका सहायिका के द्वारा दिया गया। DESK 04 B

एक दिवसीय सत्संग का सत्संगप्रेमी ने लिया आनंद||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया:-  रंगरा प्रखंड के सहौरा में रविवार को  एक दिवसीय सत्संग का आयोजन सहौरा निवासी बिलास यादव के यहां हुआ जिसमें पंजाब प्रांत से आए संतमत के प्रवचनकार्ता  पुज्य पुर्ण चैतन्य जी महाराज, जगरनाथ बाबा, विनय सागर जी सहित प्रचार मंत्री लड्डू बाबा द्वारा भजन कीर्तन प्रवचन हुआ इस अवसर पर पुज्य चैतन्य बाबा ने कहा कि   सत्संग ही जीवन है सत्संग ही ईश्वर का निजी अंग है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि सत्संग के बिना मनुष्य का जीवन निराधार है इस अवसर पर सत्संगप्रेमी गण मौजूद रहे|| DESK 04 B

पटना से आई कायाकल्प की टीम ने अनुमंडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया|| GS NEWS

DESK 04 B0

पटना से आई कायाकल्प की टीम ने शुक्रवार को अनुमंडल के रंगरा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। टीम में पटना से आए डॉ. विजय कुमार झा, डॉ. विजय कुमार चौधरी और डॉ. राकेश कुमार थे। उनके साथ डीएचएस के डॉ. प्रशांत और केयर इंडिया के डीटीओ फैसिलिटी डॉ. राजेश मिश्रा भी थे। सभी ने अस्पतालों की सुविधाओं को देखा। खासकर अस्पताल की सफाई व्यवस्था की टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया। मालूम हो कि कायाकल्प की जिले की टीम के निरीक्षण में दोनों ही अस्पताल खरा उतरा है। इसके बाद अब राज्य की टीम निरीक्षण कर रही है। इसमें भी खरा उतरने पर अस्पताल को पुरस्कार के तौर पर मोटी राशि मिलेगी। टीम ने रंगरा सीएचसी प्रभारी […]