Category Archives: रंगरा चौक

नवगछिया ने रंगरा को 74 रन से हराकर छठी बार भगवती क्रिकेट कप पर कब्जा किया ||GS NEWS

DESK 040

भगवती क्रिकेट क्लब T 20 टूर्नामेंट का फाईनल मैच नवगछिया बनाम रंगरा के बीच खेला गया। नवगछिया ने पहले टॉस जीत कर बल्लेवाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 242 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।नवगछिया के विस्फोटक ओपनर बल्लेवाज़ चन्दन ने शानदार शतक 63 बॉल में 113 रन ठोक डाले वहीं कप्तान रिक्कू खान ने 32 रन , संतोष 35 रन अमित ने 16 रन बनाया।जवाब में रंगरा की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर महज 168 रन ही बना सकी रंगरा के बल्लेवाज़ मुनाजिर 36 रन , छोटू 43 रन , और बाबूल ने 31 रन बनाया। नवगछिया के गेंदबाजों ने धारदार बॉलिंग की जिससे की रंगरा के खिलाड़ी सस्ते में निपटते […]

नवगछिया में विभिन्न मामलों में चला पुलिस का डंडा ||GS NEWS

DESK 040

जानलेवा हमला के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में समर्पण किया। आरोपित प्रताव नगर कदवा निवासी ब्रह्मचारी राय हैं। आरोपित के विरूद्ध जानलेवा हमला व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी नवगछिया थाना में दर्ज हैं। रंगरा ओपी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपित सहोड़ा निवासी अरविंद कुमार, राहुल कुमार हैं। पुलिस ने आरोपित के पास दो देशी पिस्तौल व 12 गोली बरामद किया था । आरोपित के विरूद्ध रंगरा ओपी में आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया है। वहीं शराब मामले में रंगरा पुलिस ने महिला को किया गिरफ्तार है । आरोपित महिला ओपी क्षेत्र के भीमदास टोला निवासी तारा देवी हैं। अनि नोज कुमार ने […]

कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर रंगरा के भगवती स्थान के पास माइक्रो कोटेंटमेंट जोन घोषित ||GS NEWS

DESK 040

कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने पर रंगरा चौक प्रखंड के रंगरा गांव स्थित भागवती स्थान के पास नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने माइक्रो कोटेंटमेंट जोन घोषित किया हैं। दुर्गा मंदिर के आस पास के क्षेत्र को आम लोगों के लिए आवगमन को अवरूद्ध करते हुए सील किया जायेगा। संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने वाले सभी चिन्हित व्यक्तियों का नमूना संग्रहन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंगरा चौक को निर्देश दिया हैं। वहां के आस पास के क्षेत्र को सेनेटाइज करने को कहा। DESK 04

रंगरा ओपी पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो आरोपित को मुरली गाँव से हथियार के साथ किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा ओपी पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो आरोपित को मुरली गांव से हथियार के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित ओपी क्षेत्र के सहोड़ा निवासी अरविंद यादव, राहुल कुमार हैं। आरोपित के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा 12 राउंड जिंदा कारतुस बरामद किया। इस संबंध में रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो अपराधी हथियार लेकर किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने बासा की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने सत्यापन के लिए छापेमारी किया तो दोनो आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दोनो को खदेर कर पकड़ा। दोनो की तलाशी लिया तो हथियार व गोली बरामद हुआ। दोनो को हथियार व गोली […]

रंगरा प्रखंड में अजीत कुमार सिंह बनें मुखिया संघ के अध्यक्ष ||GS NEWS

DESK 040

बनिया बैसी के पंचायत भवन में मुखिया गुड़िया देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में रंगरा चौक चौक प्रखंड में मुखिया संघर के अध्यक्ष का चुनाव किया गया। बैठक में भवानीपुर के मुखिया मदरौनी पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह का प्रस्ताव अध्यक्ष पद के लिए रखा। सर्व सम्मति से मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए मदरौनी मुखिया का चयन किया गया। बैठक में मुरली मुखिया प्रदीप मंडल, मदरौनी मुखिया अजित कुमार सिंह, कोशकीपुर सहोड़ा पंचायत की मुखिया बबिता देवी, रंगरा पंचायत के मुखिया नवीन कुमार, भवानीपुर के मुखिया मुकेश कुमार मौजूद थे। DESK 04