Category Archives: रंगरा चौक

बोली रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी मतदाता याद रखें : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन

Barun Kumar Babul0

आस्था के महापर्व छठ का समापन गुरुवार को गया । वहीं त्योहार के समापन के बाद आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार 13 नवंबर को होना है । इस बाबत शुक्रवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत में घर घर जाकर मिल कर आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास […]

रंगरा : मुरली चौक पर मिठाई दुकान में अज्ञात चोरों ने की चोरी ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरली चौक पर स्थित एक मिठाई के दुकान में अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित दुकानदार मुरली गांव निवासी पूनम साह ने बताया कि बुधवार को छठ पूजा का पहला अर्घ्य था। जिसके लिए दुकान में ताला लगा कर घर अपने चला गया था। जब गुरुवार की सुबह 8 बजे दुकान पर आया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ है। अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। अज्ञात चोरों ने दुकान में रखा सारा सामान और मिष्ठान की चोरी कर लिया है। आसपास के दुकानदारों से पूछने पर कोई भी इस बारे में कुछ भी नहीं बता सका। छठ पर्व रहने के कारण सभी दुकानदार […]

रंगरा प्रखंड क्षेत्र में लोकआस्था का महापर्व छठ संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में हर्षोल्लास के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ मनाया गया। प्रखंड के रंगरा, सधुआ, चापर, मदरौनी, सहोरा, मुरली, बनिया गाँव के अलावे तीनटंगा दियारा के दोनों पंचायतों में भी चार दिवसीय छठ महापर्व का समापन किया गया। गंगा नदी के अलावे कोसी नदी और छोटे-मोटे तालाब के किनारे छठ घाट निर्माण कर लोगों ने बुधवार को अस्ताचलगामी सूर्य को और गुरुवार की सुबह उदयीमान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। छठ व्रतियों ने विभिन्न घाटों से भगवान सूर्यदेव की उपासना कर अपने घर परिवारों की सुख,शांति,वैभव एवं उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करने की छठी मैया से प्रार्थना की। छठ घाट पर साज-सज्जा एवं छठमय वातावरण में श्रद्धालुओं की गहमागहमी की रौनक छा गया था। पूरे […]

जहांगीरपुर बैसी गांव में छापेमारी कर पुलिस ने 21 लीटर शराब बरामद कर, भट्ठी किया ध्वस्त ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 21 लीटर देसी शराब के साथ शराब निर्माण सामग्री और उपकरण को बरामद किया है। इस संबंध में रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान ने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है। पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि जहांगीरपुर बैसी गांव में बीजो शर्मा, पेसर नारायण शर्मा के घर पर अवैध देसी शराब निर्माण किया जा रहा है। जहां से शराब निर्माण कर आसपास के कई गांवों में इसकी सप्लाई भी की जा रही है। सूचना प्राप्त होते हीं छापेमारी की कार्रवाई करते हुए नारायण शर्मा के घर से 21 लीटर शराब के साथ-साथ शराब निर्माण करने वाले उपकरण और निर्माण सामग्री को […]

नवगछिया के रंगरा में हुआ शराब का विनिष्टिकरण ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा ओपी में पुलिस द्वारा पूर्व में बरामद किए शराब को नष्ट किया गया। इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक अजय शंकर सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में बरामद किए गए शराब को नवगछिया न्यायालय के आदेश पर सात मामले के शराब को नष्ट किया गया। जिसमें 105 लीटर विदेशी, 95 लीटर देशी शराब था। वहीं गोपालपुर थाना के तीन मामले के शराब को नष्ठ किया गया। जिसमें 115 लीटर देशी तथा 375 एमएल विदेशी शराब को नष्ट किया गया। इस मौके पर दंडाधिकारी के रूप में रंगरा सीओ आशीष कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, रंगरा ओपी प्रभारी महताब खां मौजूद थे। DESK 04

छठ महापर्व का अर्पित पहला अर्घ्य’ के साथ अस्ताचलगामी सूर्य पूजन का है महत्व || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया:- आस्था के कई रंगों से सजा छठ पर्व की छठा हर ओर बिखरी हुई है. नहाय-खाय और खरना के बाद अब तीसरे दिन शाम के अर्घ्य अर्पण हुआ इस पावन अवसर पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शुभम कुमार ने साईंनगर सहौरा के परिजनों सहित स्थानीय सहौरा -मदरौनी कोशी नदी में छठ महापर्व का माहौल भक्तिभाव रहा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया .  डूबते सूर्य को दिया जाता है अर्ध्य:- श्रद्धालु घाट पर जाने से पहले बांस की टोकरी में पूजा की सामग्री, मौसमी फल, ठेकुआ, कसर, गन्ना आदि सामान सजाते हैं और इसके बाद घर से नंगे पैर घाट पर पहुंचते हैं. इसके बाद स्नान कर डूबते सूर्य को अर्ध्य देते हैं. छठ […]

छठ महापर्व पर संध्या अर्घ देनें गंगा तट पर पहुँचे रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी व कन्हैया मंडल, कहा क्षेत्र वासियों का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद

Barun Kumar Babul0

सातवें चरण में भागलपुर जिले के रंगरा चौक प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है वही रंगरा प्रखंड पंचायत चुनाव के जिला परिषद पद पर प्रत्याशी सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल अपने चुनावी दौरे के बीच छठ महापर्व पर संध्या अर्घ देने तीनटंगा के गंगा तट पर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान भास्कर को संध्या अर्घ्य अर्पित किया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि छठी मैया की कृपा और मतदाताओं का आशीर्वाद रहा तो निश्चित रूप से वह जिला परिषद सदस्य बनेंगीं । वही मौके पर कन्हैया मंडल ने कहा कि क्षेत्रवासियों से उन्हें भरपूर मिल प्यार मिल रहा है हर पंचायत में उनका जनसंपर्क जारी है हर तबके के लोगों से वे मुलाकात कर रहे हैं । युवाओं […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने सिलाई मशीन छाप पर वोट करने को लेकर चापर दियारा व वैसी नवटोलिया में किया जनसंपर्क ||GS NEWS

Barun Kumar Babul0

आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड क्षेत्र में होने वाले पंचायत चुनाव में अपने चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर वोट कर भारी मतों से विजयी बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने अपने पति कन्हैया मंडल के साथ छठ पर्व की पहली संध्या अर्घ के दिन दोपहर तक अपने चुनावी कार्यक्रम को जारी रखा । इस बीच उन्होंने रंगरा के चापर दियारा व वैसी नवटोलिया में जाकर घर-घर जनसंपर्क किया एवं मतदाताओं के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया । मतदाताओं ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि निश्चित रूप से इस बार परिवर्तन की लहर है और सबलोग काफी उत्सुकता के साथ जिला परिषद पद पर सिंधो कुमारी को विजयी बनाएंगे । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया […]

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें मंगलवार को मदरौनी एवं सोहड़ा में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ मंगलवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मदरौनी व सोहड़ा पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है. जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वही छठ महापर्व के खरना के दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर छूकर […]