Category Archives: रंगरा चौक

खरना पूजा में शामिल हुई रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी, रंगरा क्षेत्र वासियों के लिए की शांति की कामना ||GS NEWS

DESK 040

आस्था के महापर्व चार दिवसीय पर्व छठ के दूसरे दिन खरना पूजन में रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल के साथ शामिल हुई । वही मौके पर सिंधु कुमारी ने बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र रंगरा प्रखंड वासियों के लिए छठ के खरना पूजन में क्षेत्र के लोगों के लिए शांति और सौहार्द्र की कामना की है । उन्होंने कहा कि व चुनाव में प्रत्याशी बनकर हैं औऱ उनका चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप हैं । चारों ओर से उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा तो निश्चित रूप से वह दियारा क्षेत्र की एक महिला जिला परिषद बन अपने क्षेत्र का नेतृत्व करेंगीं । वही मौके पर उनके पति कन्हैया मंडल के अलावे […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार सिंधो कुमारी नें सिलाई मशीन चलाकर अपनें चुनाव चिन्ह का किया प्रचार ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी सोमवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में बनिया एवं भवानीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने उनके चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप का प्रचार हेतु घर घर में उपयोग की जाने वाली सिलाई मशीन को सामने कर दिया । उन्होंने मौके पर सिलाई मशीन चला कर अपने मतदाताओं को । संदेश दिया कि जिस तरह सिलाई मशीन चला कर लोग अपना जीवन यापन एवं रोजी रोटी रोज़गार करते थे उसी तरह से अपने क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए व विकास का वस्त्र सिलनें हेतु चुनाव में सिलाई मशीन छाप जो ईवीएम के दसवें क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें मदरौनी व सोहड़ा में घर घर जाकर किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण रविवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में मदरौनी एवं सोहड़ा गाँव पहुंची । जहां प्रत्याशी नें घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । वहीं मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें रंगरा प्रखंड के मध्य रानीवाड़ा में जनता की मांगे हैं और निश्चित रूप से क्षेत्र का पूर्णरूपेण विकास नहीं हुआ है अपने प्रखंड क्षेत्र को मजबूत करने के लिए व आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के . सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को भारी बहुमत से विजयी बनावें । वहीं मौके पर प्रत्याशी के प्रचारक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान ने बताया कि रंगरा के मदरौनी […]

अपनें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप पर मतदान करनें को लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें साधोपुर एवं बैसी में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रविवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के साधोपुर एवं वैसी में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वही आस्था के महापर्व छठ को लेकर प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे […]

रंगरा के तीनटंगा दियारा में माँ कालिका को भक्तों ने नम आँखों से दी विदाई ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान जो हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल के समीप है । मंदिर में स्थापित काली माता की प्रतिमा का शनिवार की संध्या को शांतिपूर्ण विषर्जन कर दिया गया । विसर्जन में भीड़ उमड़ी थी व जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया था । बताते चलें कि पूजा अर्चना के बाद पहली बार काली स्थान में मेला का आयोजन हुआ. वही मेला देखने के बाद बच्चे ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. संध्या के समय मेले में लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई जहां लोग विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े की दुकानों पर अपने पसंद से मेले में लगे ठेले की दुकान पर स्वाद का आनंद लेते दिखे । […]

सिलाई मशीन छाप पर मतदान करनें को लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें शनिवार को बनिया वैसी में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ शनिवार को रंगरा प्रखंड क्षेत्र के वैसी बनिया पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है. जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वही काली पूजा के त्योहार के दिन प्रत्याशियों ने मतदाताओं के पैर छूकर उनसे […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें रंगरा में घर घर जाकर किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण शनिवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में रंगरा गाँव पहुंची । जहां प्रत्याशी नें घर घर जाकर जनसम्पर्क किया एवं मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । वहीं मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र रंगरा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के. सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनावे । वहीं मौके पर प्रत्याशी के प्रचारक सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान ने बताया कि एक अच्छे समाज व विकास के लिए अनुराधा रमण एक सही प्रत्याशी हैं मतदाताओं को चाहिए कि वह आगे बढ़ कर उन्हें भारी बहुमत से विजयी बनाएं । मौके पर उनके दर्जनों समर्थक के अलावे सैकड़ों […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें साधोपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण शुक्रवार को कालिका पूजा व गोवर्धन पूजा के बीच भी अपना जनसंपर्क जारी रखा । शुक्रवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में साधोपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र रंगरा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में। चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनावे । मतदाता उन पर विश्वास करें निश्चित रूप से वे विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनको उनके दर्जनों समर्थक के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । DESK 04

रंगरा के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान में मेला का आयोजन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत में काली स्थान जो हनुमान मंदिर मिडिल स्कूल के समीप है । पहली बार काली मेला का आयोजन हुआ मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । बताते चलें कि पूजा अर्चना के बाद पहली बार काली स्थान में मेला का आयोजन हुआ. वही मेला देखने के बाद बच्चे ताली बजाकर अपनी खुशी का इजहार करने लगे. संध्या के समय मेले में लोगों की काफी भीड़ भी देखी गई जहां लोग विभिन्न प्रकार के चाट, पकोड़े की दुकानों पर अपने पसंद से मेले में लगे ठेले की दुकान पर स्वाद का आनंद लेते दिखे । उक्त जानकारी ग्राफिक्स डिजाइनर राजीव भाई ने दी । DESK 04

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें रंगरा के मुरली एवं कुमादपुर में किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

दिवाली के बाद काली पूजा एवं गोवर्धन पूजा के दिन भी माता कालिका का पूजा अर्चना करनें के बाद अपने चुनाव चिह्न सिलाई मशीन छाप पर वोट कर विजय बनाने को लेकर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रंगरा प्रखंड क्षेत्र के मुरली एवं कुमादपुर गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब […]