Category Archives: रंगरा चौक

भवानीपुर काली मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, एकदिवसीय मेले का हुआ समापन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- भवानीपुर स्थित दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में मां काली की प्रतिमा गुरुवार को देर रात पिंडी पर विराजमान हुईं। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पंडित प्रभात झा एवं पंडित शैलेश झा ने यजमान सह मंदिर व्यवस्थापक प्रशांत कुमार उर्फ पिंटू यादव से विधिवत पूजन संपन्न करवाया। शुक्रवार को दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। मां काली को हजारों पाठा की एवं चार भैंसे की बलि दी गई। शुक्रवार को देर शाम हजारों-हजार श्रद्धालुओं के साथ प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय काली घाट में जोरदार जयकारे लगाते हुए किया गया। दूसरी तरफ शुक्रवार को दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय पहलवानों ने अपने जोर का आजमाइश किया। वहीं शनिवार को दूरदराज से आए पहलवानी दिलचस्प दिखेगी। […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें चक्की छाप चुनाव चिन्ह का किया मदरौनी पश्चिम टोला में जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण गुरुवार को दीपावली पर्व के बीच भी अपना जनसंपर्क जारी रखा । गुरुवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में कौशिकीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर प्रत्याशी ने कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र रंगरा को आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनावे । मतदाता उन पर विश्वास करें निश्चित रूप से वे विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनको उनके दर्जनों समर्थक के अलावे सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे । DESK 04

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें रंगरा के सधुवा चापर में किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ जिला परिषद प्रत्याशी रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सधुवा पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है. जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । वहीं मौके पर उनके कई समर्थक के अलावे दर्जनों समर्थक भी उपस्थित थे । DESK 04

बिहपुर के माँ छोटी वाम काली मंदिर में होती है तांत्रिक विधि से पूजा, मंदिर कि इतिहास करीब 230 वर्ष हैं पुराना ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रखंड इस्थित बिहपुर मध्य पंचायत के वार्ड नंबर 01 स्थित माँ छोटी वाम काली मंदिर का इतिहास करीब 230 वर्ष पुराना है।इस मंदिर के प्रति लोगों की गहरी आस्था है।माना जाता है कि माँ कि चौखट पर मांगी गई हर मुरादे देर- सबेर जरूर पूरी होती है।कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या को यहां मां की पूजा वैदिक व तांत्रिक वीधि से होती है। मंदिर के प्रधान पुजारी मरवा गांव निवासी चंद्रशेखर झा के पूर्वज करते आ रहे हैं।वहीं पूजा समिति के प्रधानमंत्री अरुण साह कसेरा व सचिव जागेश्वर मोदी बताते हैं कि इस मंदिर के विकास एवं पूजा में टोला समेत पूरे ग्रामीणों का सहयोग समिति को मिलता है।मंदिर में पहली बलि सार्वजनिक दिया जाने की परम्परा आज भी […]

सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह लेकर रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें किया जनसम्पर्क, लिया आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ जिला परिषद प्रत्याशी रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा दियारा उत्तर पंचायत में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं. क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व लगभग 2 महीने पहलें से उनका लगातार जनसंपर्क चल रहा है वो रंगरा प्रखंड के प्रत्येक पंचायत […]

रंगरा जिलापरिषद उम्मीदवार अनुराधा रमण नें चक्की चलाकर अपनें चुनाव चिन्ह का किया प्रचार ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण मंगलवार को अपने चुनावी जनसंपर्क में कौशिकीपुर गाँव पहुंची । जहां घरेलू महिलाओं ने उनका भरपूर स्वागत किया । मौके पर महिलाओं ने उनके चुनाव चिन्ह चक्की छाप का प्रचार हेतु घर में उपयोग की जाने वाली चक्की को सामने कर दिया । उन्होंने मौके पर चक्की चला कर अपने मतदाताओं को संदेश दिया कि जिस तरह चक्की चला कर अपना जीवन यापन लोग करते थे उसी तरह से अपने क्षेत्र को भी आगे बढ़ाने के लिए चुनाव में चक्की छाप जो ईवीएम के पहले क्रमांक पर हैं के सामने बटन दबाकर रंगरा जिला परिषद अनुराधा रमण को बनाना है । वहीं सोहड़ा के संजय यादव, नरेश यादव सहित दर्जनों समर्थक भी मौजूद थे […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप के लिए कोसकीपुर में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप पर वोट करनें की अपील को लेकर रंगरा प्रखंड के कोसकीपुर में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । इस बार पंचायत चुनाव में पहली बार वो जिलापरिषद पद पर चुनाव लड़ रही हैं । वहीं कोसकीपुर में प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा : रवि महोत्सव पर किसानों को दी गई कई तरह की जानकारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित कृषि भवन में कृषि विभाग द्वारा आयोजित रवि महोत्सव किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया इस मौके पर कृषि विभाग के आत्मा के डिप्टी डायरेक्टर प्रभात कुमार सहित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कई वैज्ञानिकों ने भाग लिया इस कार्यक्रम के मौके पर अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर नवगछिया वन प्रमंडल कार्यालय के द्वारा बिहार सरकार के. द्वारा दी जाने वाली कई तरह की भी जानकारी दिया गया। इस महोत्सव के अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद मंडल ने बताया कि यहां पर किसानों के बीच होने वाली खेती की समस्या एवं उसके बचाव की जानकारी दिया गया। इस मौके पर आत्मा के उप […]

रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें पति कन्हैया मंडल के साथ शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी नें अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ रविवार से अपना जनसंपर्क शुरू कर दिया उन्होंने सर्वप्रथम पूर्व जिला परिषद भोला मंडल के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया इसके बाद पूरे गांव में जनसंपर्क किया । मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं. क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व लगभग 2 महीने पहलें से उनका लगातार जनसंपर्क चल […]

नवगछिया : 203 साल पुरानी है भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास मुरादें पूरी होने पर लोग चढ़ाते हैं सोने के आभूषण, 4 नवंबर की रात स्थापित होगी प्रतिमा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर काली मंदिर का इतिहास करीब 203 वर्ष पुराना है। ग्रामीण बताते हैं कि यहाँ सच्चे मन से जो कामना करते हैं, उनकी कामना अवश्य पूरी होती है। कामना मंदिर होने के कारण यहां दूर-दूर से श्रद्धालु पूजा करने आते हैं। गांव के बुजुर्गों के अनुसार सोनरा बहियार में कुछ बच्चों ने खेल-खेल में मिट्टी से मां काली की प्रतिमा बनाई। इसके बाद बच्चों ने किसी का पाठा पकड़ कर लाया और काली माता का जयकारा लगाते हुए उस पाठा के गर्दन पर कुश चला दिया। देखते ही देखते उस पाठा की गर्दन कट गई। यह देख बच्चे घबराकर भागते हुए अपने घर पहुंचे, वहां घरवालों को घटना से अवगत कराया। तब बुजुर्गों के कहने पर […]