Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा जिलापरिषद पद पर सिंधो कुमारी पति कन्हैया मंडल नें किया नामांकन दाखिल ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा जिला परिषद पद पर जिला परिषद पद की उम्मीदवार सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल नें सोमवार को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया । वहीं मौके पर जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी नें बताया कि चुनाव में वह अपने पति के कहने और परिवार वालों के विचार के बाद खड़ी हुई हैं उनका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में विकास करने का है । वही मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि चुनाव में उनका मुद्दा सड़क नाला और विभिन्न सरकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का है वह पूरे मेहनत के साथ क्षेत्र में जनसंपर्क कर रहे हैं । लोगों का भी प्यार मिल रहा है हर तरफ लोगों का कहना है […]

रंगरा के साधोपुर में मिट्टी काटने के क्रम में हुआ घसान, दो घायल, एक गंभीर ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के सधोपुर गांव में बांध पर मिट्टी काटने के क्रम में हुए घसान में दबने से ढोड़ी शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और पंकज कुमार दास का 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है जिसमें सन्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सन्नी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन एक ऑटो से घायल को लेकर भगलपुर के लिये रवाना हुए हैं, जबकि मनीषा की स्थिति खतरे से बाहर है. DESK 04

नवगछिया : महिला प्रत्याशी का उत्साहवर्धन करनें पहुँची जिप शबाना आज़मी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड सह रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के जिप सदस्या शबाना आजमी शनिवार को नामांकन केंद्र रंगरा प्रखंड कार्यालय के समीप उपस्थित महिला प्रत्याशीयों का उत्साहवर्धन करने पहुंची । उन्होंने महिलाओं को पंचायत चुनाव में भागीदारी लेने हेतु बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया । मौके पर उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में अब गांव की सरकार बनाने में महिलाओं का भी शानदार योगदान है खासकर नव उम्र की महिलाएं भी पंचायती सरकार को चलाने में सक्षम है । वहीं मौके पर कई समर्थक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा : नामांकन केंद्र के बाहर पंचायत चुनाव के युवा प्रत्याशी का कन्हैया मंडल कर रहें उत्साहवर्धन ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहा हैं । शुक्रवार को रंगरा प्रखंड कार्यालय के गेट के समीप मानो पूरा प्रखंड ही उमड़ पड़ा है विभिन्न पदों पर हो रहे नामांकन को लेकर ठसमठस भीड़ बनी हुई थी । वही मौके पर रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल पंचायत चुनाव में अपनी भागीदारी हेतु युवाओं का उत्साहवर्धन कर रहे थे। मौके पर उनके साथ कई युवा व उनके समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

नवगछिया : भवानीपुर पंचायत के वार्ड 02 से शिखा विश्वास नें दिया नामांकन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के वार्ड संख्या 2 से वार्ड सदस्य पद हेतु शिखा कुमारी ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया। उनके पति विश्वास झा ने बताया कि वार्ड में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए शिखा कुमारी चुनाव में उतरी हैं। युवाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से जीत सुनिश्चित होने का उन्होंने दावा किया। वहीं प्रत्याशी शिखा कुमारी ने कहा कि इंदिरा आवास, शौचालय निर्माण, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड आदि कार्य को कराने के नाम पर जो घूसखोरी चरमसीमा पर है उसे चुनाव जीतने के साथ ही बिल्कुल बंद करवाना ही मेरा प्रथम उद्देश्य होगा। वहीं उन्होंने बताया कि गरीबों की मदद और अवरुद्ध विकास कार्य हर स्थिति परिस्थिति में पूर्ण होगा। उधर सैकड़ों समर्थक […]

रंगरा में पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे  दिन विभिन्न पदों के लिए 262 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया  के दूसरे  दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 262 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चली। इस दौरान मुखिया पद के लिए 7महिलाओं एवं 11 पुरुष सहित  कुल 19 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 7 महिला एवं 7 पुरुष सहित  कुल 14 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।वार्ड सदस्य पद के लिए 87 महिला एवं 64 पुरुष सहित कुल 151 लोगों ने ।वहीं दूसरी ओर सरपंच पद के लिए 8 महिला एवं 7पुरुष सहित  कुल 15  लोगों ने एवं ग्राम पंचायत के […]