Category Archives: रंगरा चौक

कदवा में, बारिश से सड़कें हुआ जलमग्न, धान व सब्जियों की फसल बर्बाद ||GS NEWS

DESK 040

ढोलबज्जा: लगातार दिनों तक हुई बारिश से कदवा व ढोलबज्जा थाना जाने वाली सड़कें जलमग्न हो गई है. ढोलबज्जा के थाना चौक व कदवा थाना रोड के कोसी बांध समीप, करीब 50 मीटर के दायरे में बारिश की पानी सड़कों पर चढ़ गई है. जिससे स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दो-चार पहिया वाहन सड़क से नीचे उतर कर गड्डे में फंस जा रहे हैं. कदवा थाना की रोड टूटी हुई है. जहां पानी चढ़ जाने से कई मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं. गुरूवार को मोटरसाइकिल से दूध की केन लेकर जा रहे नंदग्राम कदवा निवासी सुखो शर्मा गिर गया. वहीं केला के लिए जा रहे एक पिकअप […]

नामांकन केंद्र के बाहर युवाओं का हौसला अफजाई करने पहुंचे रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव 2021 एक अलग नया स्थान रख रहा है इस बार चुनाव में युवाओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है और प्रत्येक पद पर युवा वर्ग आगे बढ़कर इस महापर्व में भाग ले रहे हैं पिछले चरणों के आयोजित चुनाव मुकाबला को अगर देखा जाए तो युवा वर्ग खासकर 40 साल से कम आयु के अधिकतर प्रत्याशी की विजयी हुई है। अब पंचायत में भी अब युवाओं को स्थान दिया जा रहा है ताकि क्षेत्र समृद्ध हो सके । उक्त बातें रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी के पति कन्हैया मंडल ने कहा वही मौके पर उन्होंने युवाओं का उत्साह वर्धन भी किया । मौक़े कर कई दर्जन युवा उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा में पंचायत चुनाव नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए 91 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन का पर्चा ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव के लिए बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। नामांकन के पहले दिन विभिन्न पदों के लिए कुल 91 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 4:00 बजे तक चली। इस दौरान मुखिया पद के लिए कुल 7 लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इनमें से रंगरा पंचायत से ओम प्रकाश मंडल, तिनटंगा दियारा  (उत्तर) पंचायत से ललन जयसवाल ने अपना नामांकन पर्चा भरा। जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 7 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।वार्ड सदस्य पद के लिए 61 लोगों ने ।वहीं दूसरी ओर सरपंच पद के लिए कुल 4 लोगों ने एवं ग्राम पंचायत के […]

रंगरा में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच शुरू हुआ पंचायत चुनाव का नामांकन ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव को लेकर रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के चुनाव के लिए बीते बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है। जिसे लेकर रंगरा चौक प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के नामांकन के लिए अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रत्येक पदों के लिए काउंटर के सामने बेरीकेटिंग की व्यवस्था की गई है। जबकि मुख्य द्वार पर मजबूत बेरीकटिंग करते हुए पुलिस बलों को तैनात किया गया है। सभी काउंटरों पर पुलिस बल मौजूद थे। इसके अलावे मुख्य द्वार के सामने सड़क मार्ग पर भी सुरक्षा के लिए पुलिस चप्पे-चप्पे पर खड़ी थी। पुलिस बलों की मॉनिटरिंग रंगरा ओपीध्यक्ष महताब खान कर रहे थे। बीते बुधवार को पूरी शांति व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हुआ, […]

रंगरा : आकाशीय बिजली से तीन मवेशियों की मौत, पशुपालक घायल ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के तीनटंगा दियारा में बीते बुधवार कि सुबह तीन मवेशियों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तीनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के भीमदास टोला निवासी नारायण यादव के पुत्र पपलेश यादव अपने तीनों मवेशियों (भैंस) को लेकर सुबह के 6:00 बजे चारा खिलाने के लिए अपने खेत ले गया था। लगभग 7:00 बजे जोरदार आकाशीय बिजली गिरने से खेत में चर रहे तीनों मवेशियों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि मवेशी चरा रहे पशुपालक वहीं घायल हो कर बेहोश हो गया। थोड़ी दूर पर ही और मवेशी चरा रहे पशुपालकों ने दौड़ कर पपलेस को वहां से उठाकर स्थानीय चिकित्सक के पास ले गए। जहां […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा झल्लू दास टोला एवं भीम दास टोला में कन्हैया मंडल नें घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा झल्लू दास टोला एवं भीम दास टोला में बुधवार को रुक रुक कर हो रहे जोरदार बारिश में ही जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा में मेगा कैंप का आयोजन कर 2700 लोगों को दिया गया कोरोना का वैक्सीन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में कोरोना टिकाकरण को लेकर बीते मंगलवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 2700 लोगों को कोराना का वैक्सीन दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र मैं 22 जगहों पर कोरोना वैक्सीनेशन के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। यह आयोजन दो दिवसीय सोमवार और मंगलवार को किया गया। जिसमें सिमरिया, भीम दास टोला, झल्लू दास टोला, चापर दियारा, कस्तूरबा विद्यालय रंगरा, मदरौनी, जहांगीरपुर बैसी, बनिया, भवानीपुर, मुरली, सहोड़ा, सधुआ के अलावे अन्य गांवों में कैंप लगाकर 18 वर्ष से ऊपर के कुल 2700 व्यक्तियों को वैक्सीन […]

रंगरा प्रखंड के तीनटंगा भीम दास टोला में कन्हैया मंडल नें बारिश में भींगकर घर घर जाकर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला में मंगलवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी। कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। बरसात में गांव की स्थिति और बदतर हो जाती है गंदा पानी भी इस सड़क पर बहने लगता है। तीनटंगा भीम दास टोला में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे । DESK 04

मुख्यमंत्री जनता दरबार तक पहुंचा डुमरिया तीनटंगा सड़क एवं इस्माइलपुर जहान्वी चौक की जमीन अधिग्रहण का मामला ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियानवगछिया के इस्माइलपुर एवं रंगरा प्रखंड में सड़क एवं तटबंध निर्माण को लेकर के हो रहे विलंब में को देखते हुए यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों के द्वारा मुख्यमंत्री जनता दरबार पहुंचकर तत्काल इससे राहत देने का मन किया है जानकारी के अनुसार सोमवार को मुख्यमंत्री जनता दरबार होने के कारण डुमरिया तिनटगा दियारा सड़क की हालत बद से बदतर है इसकी जानकारी देने के लिए दियारा के मनोज मंडल ने मुख्यमंत्री जनता दरबार पहुंचकर जानकारी दिया जिसे तत्काल बनाने का. आश्वासन मिला है वही इस्माइलपुर से जहान्वी चौक तक बनने वाले तत्व निर्माण में किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर के मिलने वाली राशि समय पर नहीं मिलने को लेकर मुख्यमंत्री जनता दरबार इस्माइलपुर के जिला परिषद […]