Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : बिजली की किल्लत के बीच बरसात ने बढ़ाई परेशानी, दो दिनों स बिजली आपूर्ति चरमराई ||GS NEWS

DESK 040

बीते एक पखवाड़े से लगातार ही बिजली की समस्या से प्रखंड क्षेत्र के उपभोक्ता जूझ रहे हैं। जिससे लगातार ही बिजली विभाग को उपभोक्ताओं की खरी-खोटी सुननी पड़ रही है। इसी बीच बेमौसम हुए बरसात ने प्रखंड क्षेत्र में बिजली की और संकट उत्पन्न कर दी है। लिहाजा बीते 2 दिनों से बिजली की समस्या इस कदर बढ़ गई है कि दो रातों से लोग अंधेरे में अपनी रातें गुजार है। मौसम खराब रहने के कारण उपभक्ताओं को बिजली नहीं मिल पा रही है। जिससे लोगों के घरों में लगे इनवर्टर बैटरी भी जवाब देने लगे हैं। हालांकि सोमवार को दिन में बिजली की आंख मिचौली जारी रही और फिर शाम होते ही चार दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात […]

नवगछिया : भवानीपुर काली मंदिर पूजा समिति की हुई बैठक चौथी बार व्यवस्थापक बने पिंटू यादव ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर काली मंदिर में पूजा समिति की बैठक ग्रामीणों की उपस्थिति में आहूत हुई। जिसकी अध्यक्षता उपेंद्र यादव ने की। जिसमें पूजा समिति का अध्यक्ष राम जी पोद्दार, व्यवस्थापक पिंटू यादव, संरक्षक हरि किशोर झा, रविंद्र कुमार रवि, उपेंद्र यादव, कैलाश यादव एवं गोविंद यादव को बनाया गया। वहीं पूजा कमेटी में कैलाश यादव, गोविंद यादव, भूपेंद्र पोद्दार, त्रिपुरारी कुमार भारती, सुबाली यादव, नागो यादव, मदन राम, बाबू लाल हरिजन, कैलाश पोद्दार, सजन कुमार पोद्दार, तपेश झा, विश्वास झा, सुनील कुमार निराला, गणेश शर्मा, धनबहादुर साह, रवि साह एवं देवेंद्र साह को मनोनीत किया गया। बैठक में बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा लेते हुए, एक दिवसीय काली मेला लगाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। […]

कन्हैया मंडल नें रंगरा गाँव में किया जनसम्पर्क, लिया मतदाताओं से आशीर्वाद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के रंगरा गाँव में रविवार को जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें रंगरा गाँव में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसम्पर्क कर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का अब तक निपटारा नहीं किया गया है। रंगरा गाँव में प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के उनके कई समर्थक भी मौजूद थे कन्हैया ने कहा कि उनकी पत्नी सिंधु कुमारी को इस पंचवर्षीय चुनाव में विजयी बनाएं निश्चित रूप से वे लोग मतदाताओं के विश्वास पर पूर्णरूपेण खरे उतरेंगे । DESK 04

सोच समझ कर करें मतदान 5 साल के बाद मिला हैं मौका बोले रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव का अवसर 5 साल के बाद मिलता हैं यह एक अवसर हैं जो सभी नागरिकों को मिलता है कि वे अपने पसंद से एक अच्छे जनसेवक को चुने । इस बार कोरोना एवं विभिन्न आपदा वाले समय को भी लोगों ने देखा ,बाढ़ की विभीषिका के बीच किस तरह लोग जी रहे थे इसलिए भी सोच समझकर मतदान करेंगें । आप का मतदान सबसे बड़ा हथियार है सोच समझकर मतदान करें । उक्त बातें रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने जी एस न्यूज़ के साथ टेलिफोनिक बातचीत में कहा । उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र के लोगों सहित रंगरा प्रखंड जिला परिषद क्षेत्र के लोग काफी सीधे साधे हैं जिसका प्रत्येक चुनाव में लोग अवसर […]

रंगरा : शांति पूर्वक संपन्न हुआ दुर्गा पूजा ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के तमाम दुर्गा मंदिरों की प्रतिमा विसर्जित कर दी गई। विसर्जन के दौरान माता के जय घोष से पूरा इलाका गूंज उठा। माता के भक्तों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक नम आंखों से विदा किया ।रंगरा दुर्गा स्थान की प्रतिमा कलबलिया धार में, तिनटंगा दियारा  स्थित झल्लू दास टोला मंदिर की प्रतिमा गंगा नदी में. , कुमादपुर की प्रतिमा रेलवे पोखर में, मसुदनपुर वैसी की प्रतिमा कोशी नदी में   विसर्जित कर दी गई।  विसर्जन के दौरान विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जगह जगह पर प्रशासनिक स्तर पर पुलिस बल को तैनात किया गया था।इसके साथ ही दुर्गा पूजा शांति पूर्वक संपन्न हो गया।  DESK 04

दुर्गा माता के मंदिर पहुँची रंगरा जिलापरिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी , क्षेत्र वासियों के लिए किया शांति की कामना ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के आजमाबाद वाली दुर्गा मंदिर प्रांगण में सिंधो कुमारी अपनें पति कन्हैया मंडल के साथ पहुँची । वहां उनोहनें माता दुर्गा का दर्शन करनें के बाद क्षेत्रवासियों के लिए शांति की कामना हेतु प्रार्थना किया । मौके पर उन्होनें प्रसाद चढ़ाकर मंदिर में माता के भक्तों के बीच बांटा । वहीं मंदिर प्रांगण में प्रत्याशी सिंधो कुमारी, प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल के साथ उनके परिवार के दर्जनों लोग सहित कई युवा शक्ति के सदस्य भी मौजूद थे । DESK 04

रंगरा : नवरात्र के महानवमी पर गंगा स्नान के लिए उमड़ी लोगों की भीड़ ||GS NEWS

DESK 040

शारदीय नवरात्री को लेकर गोपालपुर, इस्माईलपुर के अलावे रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा गंगा घाट पर गुरुवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह से लेकर दोपहर तक श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाट पर देखी गई। इलाके के हजारों लोगों ने गंगा में आस्था की डुबकी लगायी। बताते चलें कि 7 अक्टूबर से ही माता भगवती की पूजा अर्चना प्रारम्भ हो गया है। गुरुवार को महानवमी के अवसर पर व्रतीयों नें गंगा स्नान कर नवरात्र का का पूजा अर्चना के बाद कन्या भोजन कराने के बाद व्रत तोड़ा । स्थानीय श्रद्धालुओंके अलावे निकटवर्ती जिला कटिहार और पूर्णियां के भी श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से गंगा घाट पर सुबह से जुटने लगे थे। आवागमन के लिए सड़क खराब रहने के […]