Category Archives: गोपालपुर

GS चुनाव कवरेज पर आयोजित प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का परिणाम हुआ जारी … देखें लिस्ट GS NEWS

Barun Kumar Babul0

जीएस न्यूज़ बिहार सहित आसपास के राज्यों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंटरनेट पोर्टल बन गया है जीएस न्यूज़ की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर चुनाव कवरेज के बाद 9 नवंबर को संध्या 7 बजे एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 9 नवंबर को ही शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पूछें गए प्रश्न का उत्तर लिखकर भेजना था और प्रतियोगिता में शामिल होना था। बताते चलें कि प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें कुल 20 प्रतिभागी को चयनकर्ताओं द्वारा सूचीबद्ध किया गया है । आइए देखें उन 20 प्रतिभागी की लिस्ट रितेश कुमार, जगतपुर, नवगछिया मनीष कुमार , नवगछिया अनंत कुमार भवानीपुर नवगछिया अजित कुमार , तेतरी नवगछिया निल निशु […]

नवगछिया के मकंदपुर चौक के समीप अज्ञात वाहन के धक्के से मोटरसाइकिल सवार की मौत, महिला गंभीर || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

गोपालपुर थाना क्षेत्र के शुभम धर्मकांटा एनएच 31 पर हुई दुर्घटना नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शुभम धर्म कांटा के पास एनएच 31 पर सोमवार की संध्या समय अज्ञात वाहन के धक्का लगने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई है। इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। मृतक युवक की पहचान बिहपुर थाना क्षेत्र के लत्तीपुर निवासी अब्दुल रहमान उर्फ बबलू 45 वर्ष पिता जलील रहमान के रूप में की गई है। जबकि घायल महिला मृतक की पत्नी शबनम खातून 40 वर्ष है। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची रंगरा पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में […]

नवगछिया : वर्चस्व की लड़ाई में अपराधियों के बीच मुठभेड़, अपराधी कल्लू मिश्रा की मौत || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के बिचली दियरा में हुई वारदात गोलियों की तरतर्राहट से थर्राया बिचली दियरा का इलका नवगछिया: इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर बिचली दियारा में सोमवार दोपहर वर्चस्व की लड़ाई को लेकर दो अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक आपरधी की मौत हो गई है। मृतक अपराधी सबौर थाना क्षेत्र के सब और प्रसादी निवासी कल्लू मिश्रा उर्फ कल्लू राय उर्फ कल्लू सिंह 38 वर्ष पिता सदानंद मिश्रा है। बिचली दियरा में अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ से दियारा इलाका थर्रा उठा है। दियरा में दोपहर बाद एकाएक गोलियों की तरतर्राहट शुरू होने से दियरा में खेती किसानी करने गए किसानों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया। अपराधियों के बीच गोली बारी शुरू होने के बाद […]

ढोलबज्जा: शौच के लिए गया वृद्ध किसान की धारदार हथियार से की हत्या ||GS NEWS

B BABUL0

कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा टोला कदवा निवासी वृद्ध किसान राजो राय (70) का हत्या सोमवार की अहले सुबह उनके बसावटों पर हीं अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से काट कर दी. राजो राय गांव से करीब एक किमी दूर बोड़वा मुसहरी स्थित झड़कहवा जाने वाली सड़क के बगल में अपने बासा पर सोए थे. जहां राजो अहले सुबह बासा से करीब 25 मीटर की दूरी पर परती खेत में शौच करने गया था. शौच के दौरान हीं अपराधियों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी या हंसुआ से उनके माथे के पीछे गर्दन के पास प्रहार कर हत्या कर दी. मृतक किसान राजो राय के बड़े बेटे रामचंद्र राय ने बताया कि- घटना की रात हम घर में सोए हुए थे. […]

गोपालपुर: एक दूसरे पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगा कर थाना में दिया आवेदन, मामला दर्ज || GS NEWS

B BABUL0

– गोपालपुर थाना क्षेत्र के बुद्धूचक निवासी सर्वेश कुमार पिता हरदेव सिंह ने थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है कि शनिवार की दोपहर को मैं अपने जीजाजी को पहुँचाने मझली नाव से कहलगाँव श्री घाट गया. उसी समय राजू मंडल पिता स्व चामी मंडल अपने दो तीन आदमी के साथ मिल कर आये और हम सब को लेकर जहाज घाट के ऑफिस ले जाकर लाठी डंडा व धार दार दबिया से मार कर घायल कर दिया तथा जेब से दो हजार रुपये छीन लिया तथा धमकी देकर बोला कि पुनः दूसरी बार नाव लेकर घाट पर आया तो नाव को चूर कर तुमको भी मार देंगे. पुन:तिनटंगा घाट पहुँचने पर सुभाष मंडल पिता कार्तिक मंडल व अन्य तीन चार […]

नवगछिया : सुख, समृद्धि व शांति की कामना करते मां काली की गई पूजा अर्चना|| GS NEWS

B BABUL0

नवगछिया सहित आसपास के इलाकों में काली पूजा के अवसर पर मां काली के भक्तों ने पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मां काली की पूजा अर्चना की। नवगछिया के रंगरा जहांगीरपुर बैसी स्थित मां उग्र काली मंदिर में बड़ी संख्या में पहुचें श्रद्धालुओं ने सुबह से देर शाम तक माता की पूजा अर्चना की। नवगछिया बाजार स्थित मां काली मंदिर में माता के भक्तों ने दीपावली की रात्रि से माता की पूजा अर्चना में लीन हो गये।नवगछिया के भगत पट्टी रोड स्थित माँ दक्षिणेश्वरी काली मंदिर, बम काली मंदिर, सत्संग भवन रोड स्थित मां काली मंदिर , पकरा मोड़ के पास स्थित मां काली मंदिर, तेतरी गांव स्थित मां काली मंदिर, खगरा के मां बम काली मंदिर में माता […]