0
(0)

जीएस न्यूज़ बिहार सहित आसपास के राज्यों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला इंटरनेट पोर्टल बन गया है जीएस न्यूज़ की ओर से बिहार विधानसभा चुनाव 2020 पर चुनाव कवरेज के बाद 9 नवंबर को संध्या 7 बजे एक प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें 9 नवंबर को ही शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक पूछें गए प्रश्न का उत्तर लिखकर भेजना था और प्रतियोगिता में शामिल होना था।

बताते चलें कि प्रतियोगिता में कुल 44 प्रतिभागी शामिल हुए जिनमें कुल 20 प्रतिभागी को चयनकर्ताओं द्वारा सूचीबद्ध किया गया है ।

आइए देखें उन 20 प्रतिभागी की लिस्ट


  1. रितेश कुमार, जगतपुर, नवगछिया
  2. मनीष कुमार , नवगछिया
  3. अनंत कुमार भवानीपुर नवगछिया
  4. अजित कुमार , तेतरी नवगछिया
  5. निल निशु पत्रकार , नवगछिया
  6. मो इखलख , सुकटिया बाजार
  7. संजीव कुमार , दादपुर , नवगछिया
  8. कुमारी पायल देवी , सलेमपुर , कटिहार
  9. प्रिंस गुप्ता, नवगछिया
  10. डॉ० दीपक कुमार , नवगछिया
  1. कौशल कुमार , नवगछिया
  2. कुमार आनंद , इस्माइलपुर
  3. नवीन कुमार , नवगछिया
  4. आकाश कुमार , पूर्णिया
  5. सुनैना भारती , रंगरा
  6. रवि प्रकाश , जयरामपुर
  7. मनीष कुमार , ढोलबज्जा
  8. रमेश कुमार , सैदपुर
  9. मनोहर कुमार, गोगरी खगड़िया
  10. सुधीर कुमार , इशाकचक , भागलपुर

इसके अलावा उत्तर दिए सभी 24 प्रतिभागी को धन्यवाद ।

कुछ ध्यान देनें वाली बातें 

प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागी हमारे लिए श्रेष्ठ हैं हमारा कार्य आपको प्रोत्साहित करना हैं ।

परिणाम 3 सदस्यी टीम द्वारा बनाई गई हैं जिसमें किसी भी तरह का परिवर्तन जारी होने के बाद संभव नहीं हैं ।

कृपया अपना उपहार 22 नवंबर 2020 तक व्हाट्सएप के जरिये 9709894194, या कॉलिंग 7004826539 पर सम्पर्क कर Appointment लेकर कर प्राप्त कर लें , जिसके लिए आपको जीएस कार्यालय नवगछिया ही आना होगा , अन्यथा टीम की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी ।

आप GS NEWS चेनेल के बहुमूल्य श्रोता हैं , हम आपका तहे दिल से स्वागत करतें हैं ।


Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: