Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर जीरो टिलेज विधि से गेहूं का उपज हुआ ज्यादा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर शहर पश्चिम पंचायत के किसान राजकुमार राज ने तीन एकड़ जमीन में जीरो टिलेज विधि से गेहूं लगाया था. राजकुमार राज ने कृषि समन्वयक पंकज कुमार और किसान सलाहकार मृत्युंजय कुमार मंडल की देखरेख में गेहूं का फसल जीरो टिलेज विधि से बुवाई किसान सलाहकार की सलाह से फसल में आवश्यक सामग्री देता रहा जिसे कटाई के साथ फसल की तैयारी. किसान सलाहकार सत्येंद्र कुमार,पवन यादव,कमल किशोर मंडल,दिलीप साह,एटीएम सन्नी कुमार के साथ खेत में जीरो टिलेज वाले गेहूं की फसल की तैयारी की तो प्रति हेक्टेयर 58 क्यूंन्टल गेहूं का फसल हुआ.किसान राजकुमार राज ने बताया कि पिछले वर्ष सामान्य तरीके से गेहूं लगाने पर प्रति हेक्टेयर 35 क्यूंन्टल गेहूं का उपज हुआ था […]

नारायणपुर में तीन कोरोना संक्रमित ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – पीएचसी नारायणपुर में गुरुवार को पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षित एएनएम के द्वारा 120 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया साथ ही 78 लोगों का कोरोना एंटिजन जॉच एवं संदिग्ध 78 का सेंपल आरटीपीसीआर जॉच के लिए पटना भेजा गया उक्त जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर कुमार. पासवान ने बताया की नारायणपुर क्षेत्र में आज तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया जिसमें जवाहर नवोदय की एक एएनएम, नगरपारा निवासी एक रेलकर्मी सहित कॉलेज टोला से दालमोट कंपनी के एक कर्मी शामिल है. संक्रमित मरीज की संख्या नारायणपुर में बढ़कर 32 हो गया है सभी संक्रमित को पीएचसी से दवाई देकर होम कोरंटीन रहने को कहा गया है. DESK 04

नारायणपुर में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की जयंती मनाई || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरिमोहन कुमार,अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार ने विकास मित्र के साथ बुधवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब डा भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया. मौके पर विकासमित्र ध्रुव राम, किरण देवी, चमकलाल, दिवाकर, राजीव रंजन, किरण कुमारी, वीणा सहित अन्य मौजूद थे. दूसरी और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के द्वारा पंचमुखी बजरंगबली स्थान नारायणपुर में बाबा साहब अंबेडकर की 130 वीं जयंती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया. मौके पर जिला संयोजक पंकज कुमार ने कहा बाबासाहेब के कारण हमारे देश में छुआछूत जैसे विषम कुरीतियों मिटाई गई है मौके पर युवाओं ने बाबासाहेब के आदर्श पर चलने का संकल्प लिया मौके पर मधुर […]

नारायणपुर : आवास योजना के लाभूक पर घर नहीं बनाने पर होगी प्राथमिकी – बीडीओ || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर,सतियारा में बुधवार को अंचलिधिकारी नारायणपुर अजय कुमार सरकार के साथ बीडीओ हरिमोहन कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभकों को यथाशीघ्र घर निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया साथ ही बताया की लंबे दिनों से राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले बीस लाभुकों को हिदायत दी गयी कि यदि वे एक सप्ताह में कार्य शुरू कर पच्चीस दिनों में आवास पूर्ण नहीं कर पाते हैं तो उनसे ली गई राशि के साथ व्याज जोड़कर जुर्माना वसूल करते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी साथ ही जनप्रतिनिधियों को भी आवास योजना के लाभूक को प्रेरित करने को कहा गया. DESK 04 B