Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : भ्रमरपुर में रामधुन महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा पुरब पंचायत के भ्रमरपुर में सोमवार को रामधुन महायज्ञ को लेकर नवविवाहिता एवं कुंआरी कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई जो गली,मुहल्ले का परिभ्रमण कर गंगा घाट नंन्हकार में पंडित के मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः महंत बाबा स्थान मंडप स्थल के पास स्थापित किया गया मौके पर. भजन सम्राट डा हिमांशु मोहन मिश्र,मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना मिश्र,पुर्व मुखिया करुणा झा,शंकर साह,गौतम गोविंद मंडल सहित अन्य युवा एवं ग्रामीणों का सराहनीय योगदान रहा इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़कर कलश शोभा यात्रा में शामिल हुए. DESK 04

नारायणपुर में निकली खाटु श्याम जी की भव्य निशान शोभायात्रा ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के मड़वारी ठाकुरबाड़ी व कृष्णा विवाह भवन से सोमवार को मड़वारी समाज के तत्वावधान में खाटु श्याम जी की भव्य निशान शोभा यात्रा गाजे बाजे के साथ निकाला गया उद्धघाटन मुखिया शांति देवी,उपप्रमुख अशोक कुमार यादव,समाजसेवी श्याम जैन ने फीता काटकर. शुभारंभ किया निशान यात्रा मधुरापुर बाजार के14 नंबर सड़क का परिभ्रमण करते हुए बापु द्वार चौक से 13 नंबर मार्ग से बलाहा बजरंग बली चौक का भ्रमण कर पुनः विवाह भवन पहुंच संपन्न हुआ इस दौरान. मड़वारी समाज के युवक,युवतियॉ एवं महिला पुरूषों ने बढचढकर भाग लिया.मौके पर सरोज देवी,प्रीती देवी,ज्योति देवी,बबीता देवी,बंटी देवी,निर्मल जैन,प्रदीप जैन,संजू लोहिया,पप्पू बजाज,अरविंद अग्रवाल,आनंद बजाज,संजय सुल्तानियॉ,नवल बजाज,रिंकू जैन,सौरभ जैन,लड्डू सुल्तानियॉ सहित बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. DESK 04

नारायणपुर के प्रखंड मुख्यालय में टीवी हारेगा देश जीतेगा पर कार्यशाला आयोजित || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बीडीओ हरीमोहन कुमार की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीबी हारेगा – देश जीतेगा पर कार्यशाला आयोजित किया गया.कार्यशाला में एसीएमओ भागलपुर डॉ विजयेंद्र कुमार विद्यार्थी ने कार्यशाला में टीवी के लक्ष्ण बचाव और उपचार पर चर्चा किया साथ ही बताया की सरकार टीवी से बचाव कर रही है जिसके लिए सभी पीएचसी में मुफ्त दवाइयां उपलब्ध है आसपास या अपने घरों में किन्हीं को टीवी के लक्ष्ण दिखे तो तुरंत उसे पीएचसी पहुंचाकर मरीज को इलाज में सहयोग करें मौके पर स्वास्थय प्रबंधक शंकर पासवान, केयर इंडिया की पूजा कुमारी, ब्रजेश कुमार,रोशन कुमार, अनिमेष झा, संतोष यादव सीडीपीओ यासमीन सगुप्ता,एलएस रूबी कुमारी सहित आशा व जीविका दीदी […]

नारायणपुर : रैदास फुटवियर उद्योग के लिए भवानीपुर मनरेगा भवन चिन्हित || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- संत रैदासा फुटवियर उद्योग का भागलपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन के निर्देश पर निबंधन कराया गया. साथ ही इस उद्योग में रोजगार देने के उद्देश्य से 14 कामगारों को लिखित रूप से जोड़ा गया. फर्म का अध्यक्ष समाजसेवी अजय रविदास को बनाया गया है जिसके सहयोग में पदाधिकारी जिला निदेशक प्रमोद कुमार पांडे,उद्योग महाप्रबंधक राम शरण राम,डी आर डी ए के गोविंद कुमार, विश्वकांत जी थे.जिलापदाधिकारी सुब्रत सैन के निर्देश पर बीडीओ नारायणपुर ने तत्काल भवानीपुर पंचायत के मनरेगा भवन मुहैया कराया और इस उद्योग को जिला नवप्रवर्तन औद्योगिक योजना से जोड़ा गया कार्य के लिए कामगारों ने आभार जताया. DESK 04 B

नारायणपुर में लत्तीपुर ने बिहपुर को छः विकेट से हराया || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – सनलाईट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में बुधवार को सनलाईट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दिवंगत खिलाड़ी कफील अहमद स्मृति में सनलाईट स्पोर्ट्स चैलेंज प्रतियोगिता का तीसरा लीग मैच लत्तीपुर बनाम बिहपुर के बीच रोमांचक मैच खेला गया मैच में बिहपुर की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 107 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी लत्तीपुर की टीम ने 12ओवर में 4 विकेट खोकर 110 रन बनाकर छः विकेट से जीत हासिल की विजेता टीम के कृष्णा को मुख्य अतिथि पर्व बीइईओ अखिलेश यादव व सनलाईट के पुर्व कप्तान सह एलआईसी एजेंट नित्यानंद यादव के द्वारा मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत कर सम्मानित किया. एम्पायर मनीष कुमार, राकेश झा व प्रभाष यादव द्वारा किया गया कॉमेंन्ट्री रविन्द्र यादव, […]

नारायणपुर : क्रिकेट टर्नामेंट मैच में भागलपुर को हराकर बेगूसराय बना विजेता || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि नारायणपुर- सनलाइट रेलवे ग्राउंड नारायणपुर में मंगलवार को दिवंगत खिलाड़ी शकील अहमद की स्मृति में सनलाइट स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित टी 20 क्रिकेट टुर्नामेंट के दुसरे लीग मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रनों का लक्ष्य रखा जवाब में उतरी भागलपुर की टीम 106 रनों पर सिमट गई आयोजन समिति द्वारा तेघड़ा बेगूसराय टीम को 63 रनों से विजेता घोषित किया गया विजेता टीम के रौशन कुमार को मुख्य अतिथि मुखिया इशो यादव व क्लब के उपाध्यक्ष शोएब आलम के द्वारा मोबाइल देकर मैन ऑफ द मैच से पुरस्कृत किया गया मैच के दौरान विभिन्न गांव के खेलप्रेमी व ग्रामीण दर्शक से चारो ओर ग्राउंड भरा था एंपायर राकेश झा,प्रभाष यादव व इजहार अली कर रहे थे […]

नारायणपुर : जेपी कॉलेज में कर्मचारी संघ द्वारा धरना-प्रदर्शन GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर- जे पी कॉलेज नारायणपुर में बिहार राज्य विश्वविधालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी संघ पटना के आह्वान पर मंगलवार को कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार के नेतृत्व में 11 सुत्री मॉग को लेकर हड़ताल कर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन किया गया मौके पर संघ के उपाध्यक्ष सुमन झा, सचिव जुबेर आलम एवं संजय यादव ने बताया की हमारी मुख्य मांगें एसीपी, एमएसीपी का लाभ,सेवा संपुष्टी, अनुकंपा पर नियुक्त, प्रमोशन, सीनेट चुनाव शामिल हैं जिसको लेकर बुधवार को कर्मचारी संघ टीएमबीयू भागलपुर में प्रदर्शन करेंगें साथ ही छःअप्रैल को वेतन सत्यापन कोषांग पटना ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. मौके पर कुमूद पोद्दार, प्रशांत शंकर मिश्रा, संजय यादव, जुबेर आलम, पवन कुमार, अमित कुमार, अजय यादव, सुनील कुमार, अमोल […]