March 9, 2021
नारायणपुर : पीएचसी नारायणपुर में 484 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का टीका || GS NEWS
DESK 04 Bनारायणपुर – अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को पीएचसी नारायणपुर में 484 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया इसके लिए अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी भागलपुर डॉ विजेंद्र कुमार विद्यार्थी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया था पीएचसी में डॉक्टर विनोद कुमार, डॉ संजय प्रसाद, डॉ. अंकित कुमार की देखरेख में 484 लोगों को वैक्सीन दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार ने बताया कि वैक्सीन प्रशिक्षित एएनएम दीपशिखा, सोनी, संगीता एवं नीलू के द्वारा दिया गया.अवलोकन कक्ष में एएनएम सुनीता, सुशीला, सरोज की प्रतिनियुक्ति थी. पहचान पत्र को वेरीफाई अनिमेष झा, ब्रजेश चित्रायुध सन्याल, रोशन, सुशांत मनोहर राम व सौरव कर रहे थे. सभी 484 व्यक्ति को वैक्सीन दिलाने में आंगनवाड़ी सेविका, आशा, ममता कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान […]