Category Archives: नारायणपुर

नारायणपुर : बैकंठपुर दुधैला कस्माबाद में आग लगने से ढाई सौ घर जल कर राख || GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर – प्रखंड के बैकंठपुर दुधैला पंचायत के कस्माबाद गॉव में मंगलवार को लगभग 10:30 बजे एक चिंगारी ने ढाई सौ घर को जलाकर राख कर दिया ग्रामीणों के अनुसार आग बच्चों के भूल से लगा है बताया जाता है कि बच्चा माचिस जलाकर खेल रहा था. माचिस की एक तीली टटिया में जा लगी जिससे पुरा गांव लगभग जल गया. देखते ही देखते करीब ढाई सौ घर जलकर राख हो गया ग्रामीणों द्वारा पदाधिकारी को सुचित किया गया फायर ब्रिगेड पहुंचता तब तक में ढाई सौ घर जल चुका था. सुचना पर मुखिया अरविंद मंडल, समाजसेवी अरुण मंडल नारायणपुर अंचलाधिकारी अजय सरकार, बीडीओ हरिमोहन कुमार, नाथनगर सीओ, सुल्तानगंज सीओ, राजस्व कर्मचारी अमरेंद्र कुमार के साथ घटनास्थल पहुंचे है जिसका […]

बिहपुर : जिला परिषद चुवान में बूथ स्तर पर भाजपा की तैयारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण और मड़वा पश्चिम पंचायत के समुदाई भवन में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी की अध्यक्षता में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर में बूथ स्तर की तैयारी को लेकर बैठक की गई. बैठक में यह तय किया गया कि प्रत्येक बूथ के लिए 22 लोगों की कमिटी गठित की जाऐगी जिसके लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में प्रदाआधिकारियों की नुक्ति की गई. ज्ञात हो कि पंचायत चुवान में भाजपा जिला परिषद सदस्य को सर्मथन लेकर चुनाव लड़वाऐगी. मौके पर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह गोपाल चौधरी, फुल राय, बिजय सिंह, विक्की चौधरी, गौतम कुमार संतोष सर्वण, संजय राय, अमित राय सहित कई भाजपा नेता शामिल थे. DESK 04

नारायणपुर : अभाविप ने कॉलेज प्राचार्य को समस्या से कराया अवगत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को कॉलेज उपाध्यक्ष श्रवण कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ राजवंश यादव को विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा जिसमें चहारदीवारी, शुद्ध पेयजल, ड्रेश कोड, सफाई,कर्मचारी एवं शिक्षक की कमी और छात्रावास की मांग किया है. मौके पर कॉलेज प्रचार्य डॉ राजवंश यादव ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा की इस समस्या को जल्द से जल्द दुर करेगे. मौके पर जिला संयोजक पंकज कुमार यादव,धर्मेंद्र कुमार,कॉलेज मंत्री मिथुन कुमार एनएसएस प्रमुख अश्वनी कुमार सहितअन्य थे. DESK 04