Category Archives: नारायणपुर

नवगछिया बाजार चोरी कांड – खोजी कुत्तों ने पुलिस को दिया अहम सुराग, पुलिस ने एक मोबाइल को किया जब्त ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया प्रितिनिधि – नवगछिया बाजार के छोटे ठाकुर बारी रोड स्थित शुभम ज्वेलर्स में चोरी की घटना सामने आने के बाद देर रात तक पुलिस घटनास्थल पर कैंप करती रही. पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया है तो दूसरी तरफ पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट की भी मदद ली है. फॉरेंसिक टीम ने स्थल से साक्ष्यों को भी बटोरा है. देर शाम पुलिस का खोजी कुत्ता घटनास्थल पर पहुंचा. सर्वप्रथम खोजी कुत्ता दुकान के पास वाली गली में घुसा और सीधे छत पर पहुंच गया. और वहां चोरों द्वारा फेंके गए आभूषणों के रैपर को सूंघते हुए नीचे आया और फिर पोस्ट ऑफिस रोड के तरफ गया. वहां से घूमते घूमते बमकाली स्थान के पास पहुंचा और नोनिया पट्टी […]

नारायणपुर में मनाया गया जननायक कर्पूरी ठाकुर का पुण्यतिथि ||GS NEWS

DESK 040

राजेश भारती की कलम सेजननायक कर्पूरी ठाकुर की 33वीं पुण्यतिथि नारायणपुर के व्यापार मंडल परिसर में मनाया गया।मंच की अध्यक्षता सुदामा साह व संचालन अशोक यादव ने किया।संयोजक रघुनन्दन ठाकुर उर्फ रौशन ठाकुर ने कर्पूरी ठाकुर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव गौतम कुमार प्रीतम ने कहा आज कर्पूरी को याद करने का मतलब है सामाजिक न्याय की चुनौति के साथ सड़क पर उतरकर बेलगाम काॅरपोरेट सरकार के खिलाफ बोर्डर पर संघर्षरत किसान-मजदूर आंदोलन के समर्थन में आवाज को बुलंद करना होगा।अशोक यादव ने कहा जिस किसान-मजदूर, शोषित-वंचित समाज के लिए कर्पूरी ने संघर्ष किया उनके सपनों को साकार करना ही लक्ष्य हो। रंजीत मंडल ने कहा शिक्षा-रेलवे-दूरसंचार जैसी तमाम सरकारी व्यवस्था का निजीकरण हो रहा […]

नारायणपुर : नगरपारा के किराना दुकान में हो रही थी शराब की बिक्री पुलिस ने कर दिया पर्दाफाश हो गया पचास बोतल विदेशी शराब बरामद ||GS NEWS

DESK 040

RK भारती की कलम सेनारायणपुर प्रखंड के नगरपारा गांव में हरिनारायण सिंह उर्फ हीगन के किराना दुकान से भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना पर पचास बोतल विदेशी शराब बरामद किया। इस बारे में जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि हरिनारायण सिंह अपने किराना दुकान से शराब की बिक्री भी चोरी-छिपे करता है। गुप्त सूचना पर हरिनारायण सिंह के दुकान पर एएसआई हसीन अहमद खां रवि कुमार ने पुलिस बलों के साथ छापेमारी किया गया। छापेमारी में 180एमएल का चालीस बोतल और 750एमएल का 10 बोतल शराब बरामद हुआ है उन्होंने बताया कि शराब मेड इन चंडीगढ़। आरोपी भागने में सफल रहा। DESK 04

नारायणपुर में पंद्रह बूथ पर पाॅच पैक्स का चुनाव आज ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर भवानीपुर,आशाटोल,मधुरापुर, बलाहा,नगरपारा उत्तर समेत पॉच पैक्स में आज प्रातः 6:30 बजे से पैक्स का चुनाव होगा,पांच पैक्स के लिए कुल पंद्रह बूथ बनाए गए हैं मतदान संध्या 4:30 बजे तक होगा मतदान के बाद प्रखंड के मनरेगा भवन में मतगणना भी आज ही होना है जिसमें भवानीपुर पैक्स से अध्यक्ष पद से प्रसून्न कुमार और गौतम कुमार, मधुरापुर पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए सुभाष यादव व मनोज साह,नगरपारा उत्तर पैक्स में अध्यक्ष पद से अशोक यादव व साहेब यादव,आशाटोल पैक्स से अध्यक्ष पद के लिए शालिग्राम शर्मा,महाराजा शर्मा,बाबूलाल शर्मा, उदय शर्मा एवं बलाहा पैक्स से अशोक कुमार सिंह,अनिल सिंह, ब्रह्मचारी सिंह अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में है,पॉच पैक्स में पांच अध्यक्ष पद […]

नारायणपुर में गाय लदी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त,एक व्यक्ति की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एन एच 31 भगवान पेट्रोल पंप नारायणपुर के पश्चिमी और रविवार की दोपहर खगड़िया की और से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित गाय लदी पिकअप पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें बांका जिला के शंभूगंज थाना क्षेत्र के जोगिया गांव निवासी प्रदीप ठाकुर की मौत घटनास्थल पर हो गई,स्थानीय लोगों की सुचना पर पहुंचे भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा छानबीन में पता चला की मृतक पुत्र के ससुराल खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के कबेला गांव से रिश्तेदार विजय ठाकुर के साथ पिकअप संख्या बीआर 10 जी ए 0927 पर गाय लाद कर बांका के जोगिया गांव जा रहे थे अचानक नारायणपुर […]

नवगछिया के खरीक में भाजपा का प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

खरीक – खरीक के कैलाशपति मिश्र सभागार में भाजपा कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया. रविवार को मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा की नेत्री डॉ प्रीति शेखर, संजय शर्मा और प्रोफेसर गौतम जी थे. कार्यक्रम का संचालन खुद बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी कार्ययोजना से कार्यकर्ताओं को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में अपना देश नित नए कीर्तिमान को स्थापित कर रहा है और आगे भी करेगा. राष्ट्र विरोधी ताकतों और समाज को तोड़ने वाले लोगों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता अपने मिशन में कामयाब होगा. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, […]

नवगछिया : वाहन जांच के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर प्रतिनिधि -बिहपुर थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शुक्रवार को थाना क्षेत्र के लत्तीपुर इमली चौक 14 नंबर सड़क पर लत्तीपुर पछियारी टोला निवासी रामविलास यादव के पुत्र लालू कुमार यादव को चोरी की एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. बिहपुर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है. मामले को लेकर बिहपुर थाने में कांड संख्या-56/21 दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है. एएसआई उपेंद्र मुखिया को कांड का अनुसंधानकर्ता बनाए गए हैं. गिरफ्तार लालू ने पुलिस को बताया कि वह गौरीपुर गाँव के एक व्यक्ति से बिना नंबर की पैसन प्रो मोटरसाइकिल खरीदा था. बिहपुर पुलिस गौरीपुर के उस व्यक्ति का पता लगाने में जुट […]

नारायणपुर : स्वतंत्रता सेनानी के पत्नी का निधन लोगों ने दी श्रद्धांजली ||GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पश्चिम पंचायत के गनौल निवासी स्वतंत्रता सेनानी दिवंगत बुटी चौधरी की 95 बर्षीय पत्नी सुदामा देवी का निधन शुक्रवार की रात्रि इलाज के दौरान प्राइवेट अस्पताल भागलपुर में निधन हो गया जिसे परिजनों ने पैतृक आवास गनौल लाया उनके निधन पर बीडीओ हरिमोहन कुमार,सीओ अजय सरकार, भवानीपुर थाना प्नभारी नीरज कुमार,पैक्स अध्यक्ष निलाब चौधरी,मुखिया प्रतिनिधि प्रीतम मिश्रा,शिक्षक राजैश यादव,पंचायत समिति प्रतिनिधि रणधीर कुमार सहित इलाके के अन्य बुद्धिजीवी वर्ग एवं ग्रामीणों ने आवास पहुंच श्रद्धांजली दिया जो अपने पीछे पौत्र नीलेश चौधरी व भवेश चौधरी सहित भरापूरा परिवार छोड़ चल बसी परिजनों ने मृतिका का अंतिम संस्कार अगुवानी गंगा घाट पर किया निधन पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र,मंडल अध्यक्ष पवन यादव, दिनेश यादव, कुमार […]