Category Archives: बिहपुर

आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण के खिलाफ प्रतिवाद प्रदर्शन आयोजित || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गुरुवार को आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण के खिलाफ सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के बैनर तले बिहपुर के स्टेशन गोलंबर पर प्रतिवाद-प्रदर्शन आयोजित हुआ.इस मौके पर सामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) के गौतम कुमार प्रीतम ने नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा किसुप्रीम कोर्ट ने सवर्ण आरक्षण से संबंधित संविधान संशोधन को संवैधानिक बनाकर मनुविधान थोपने की कार्रवाई की है.बहुजन स्टूडेंट्स यूनियन(बिहार) के अनुपम आशीष और निर्भय कुमार ने. कहा कि आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण को संविधान व सामाजिक न्याय पक्षधर सच्ची ताकतें कतई कबूल नहीं कर सकती.यह सामाजिक न्याय पर अधिकतम हमला है.सवर्ण वर्चस्व को बनाये रखने की गारंटी है.वहीं गौरव पासवान और नसीब रविदास ने कहा संविधान के मूल ढ़ांचे और सामाजिक न्याय पर हमले के सवाल […]

Noimg

गौरीपुर में दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाए दांव -पेंच , प्रभाष पहलवान बना विजेता || GS NEWS

DESK 040

कार्तिक पूर्णिमा पर मेला परवान पर नाटक भ्रष्टाचार पर रोक का हुआ मंचन बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला तीसरे दिन गुरुवार को अपने परवान पर रहा.लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया.वहीं मेले में गौरीपुर युवा संघ के तत्वाधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गौरीपुर के विनीत ,रंजीत ,पंकज व किंकर पहलवान ,अमित पहलवान लत्तीपुर के प्रभाष और विकास पहलवान और विक्रमपुर के कारे पहलवान ने दांव -पेंच आजमाए. दंगल के आयोजनकर्ता गुवाहाटी के संदीप दोकानिया और निर्णायक की भूमिका पूर्व पंसस नितेश चौधरी , दिवेश झा ,उमाशंकर राय और लीलाधर चौधरी थे. वहीं दंगल में विजेता लत्तीपुर के प्रभाष पहलवान बने.उसने गौरीपुर के पंकज पहलवान को […]

दहेज हत्या के मामले में पति, देवर, ससुर और जीजा को दस वर्ष सश्रम कारावास || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय अखौड़ी अभिषेक सहाय की अदालत ने बिहपुर थाना क्षेत्र के झंडापुर ओपी के झंडापुर गांव में हुए दहेज हत्या के मामले में चार अभियुक्तों को दस वर्ष की सजा दी है.सजा पाने वाले अभियुक्तों में मृतिका के पति झंडापुर निवासी सतीश कुमार ठाकुर, देवर राहुल कुमार, ससुर सकलदेव ठाकुर और इस्माइलपुर के मंधत टोला निवासी जीजा अनिल ठाकुर है. सबों को भारतीय दंड विधान संहिता की धारा 304 बी, 120 बी में दस वर्ष सश्रम कारावास और धारा 201 में तीन वर्ष की सजा दी गयी है. सभी अभियुक्तों को पांच – पांच हजार अर्थदंड की सजा दी गयी है. अर्थदंड नहीं देने पर तीन माह अतिरिक्त कारावास […]

सोनवर्षा में दो पुत्र की हत्या, पत्नी व बेटी को घायल करने मामले में भूपेंद्र को पुलिस ने भेजा जेल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने बुधवार को सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला निवासी भूपेंद्र दास को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. ज्ञात हो की बीते गुरुवार की सुबह एक महादलित परिवार के पांच सदस्यों के खून से लथपथ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया था।जिसमें एक घायल तीन वर्षीय बालबीर की मौत मौके पर हो गई थी. चार घायलों को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा गया था.लेकिन सभी घायलों को मायागंज रेफर कर दिया गया. जहां साजन कुमार की मौत इलाज के दौरान हो गई थी.घायल भूपेंद्र की मां साबिया देवी ने पुलिस को बताया था की मेरे बेटे ने वारदात को अंजाम दिया है.वहीं पुलिस ने भूपेंद्र से पूछताछ किया तो अपना जुर्म कबूल लिया.भूपेंद्र […]

गौरीपुर में कार्तिक मेला देखने गये युवक लापता,परिजन परेशान || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर वार्ड नंबर दस निवासी पूर्व मुखिया श्याम सुंदर राय के नातिन दामाद साईबॉल पॉल (34वर्ष ) कार्तिक पूर्णिमा मेला देखने गये.जो अभी तक घर नही लौटे है.जिस कारण परिजन काफी चिन्तिन और परेशान है. मिली जानकारी के अनुसार साईवॉल पॉल अपने पत्नी व बच्चे के साथ गौरीपुर आये थे। वो फिलहाल रांची में रहते है.वो मूलतः गाजियाबाद दिल्ली ने निवासी है. वो आईटी सेक्टर में काम करते है। वो मंगलवार की शाम मेले घूमने कहकर निकले जो अभी तक वापस नही लौटे.परिजनों ने काफी खोजबीन किया पर कुछ पता नही चल पाया है. परिजनों इस घटना की सूचना बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया.वहीं थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया की मामले में केस […]

गौरीपुर में तीन दिवसीय कार्तिक मेला देखने उमड़ी लोगों की भीड़ ,नाटक का भी होगा मंचन || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर भगवान कुमार कार्तिकेय की पूजा व तीन दिवसीय मेला शुरू हो गया है। अल सुबह से ही श्रद्धालू भक्तों द्वारा भगवान कार्तिकेय को मूढ़ी व गूढ़ से लाई चढ़ाया गया. वहीं मेला कमिटी के अध्यक्ष सुबेस प्रसाद राय व सचिव प्रो वरुण कुमार राय ने बताया की भगवान कार्तिकेय के प्रतिमा का विसर्जन 11 नवंबर को स्थानीय कलबलिया गंगा धार में किया जाएगा. मेले परिसर में मिठाई ,खिलौनों ,लकड़ी ,झूला आदि दुकानें सज गई है.मेला देखने लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।मेले के शांतिपूर्ण संचालन में स्थानीय ग्रामीण युवक व बिहपुर पुलिस के सक्रिय भागेदारी रहती है.मेला देखने क्षेत्र के […]

Noimg

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ब्रजलेश्वरधाम में किया महादेव को जलार्पण || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेव को जलार्पण को श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी.श्रद्धालु बोचाही गंगा घाट, रामनगर सोनवर्षा एवं नन्हकार गंगा से स्नान कर महादेव, मां पार्वती, मां काली, बाबा बजरंगी, बाबा विश्वकर्मा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को जल अर्पित किया. लोगों ने भगवान कार्तिकेय को गुड़ एवं मूड़ी से बनी लाय चढ़ाया.वही रामजानकी ठाकुर बाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य करने का बताया गया.पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में मेला सा नजारा दिख रहा था.पुजा अर्चना के बाद भक्तों ने कुछ खरीददारी भी किया. DESK 04