November 11, 2022
गौरीपुर में दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों ने आजमाए दांव -पेंच , प्रभाष पहलवान बना विजेता || GS NEWS
DESK 04कार्तिक पूर्णिमा पर मेला परवान पर नाटक भ्रष्टाचार पर रोक का हुआ मंचन बिहपुर – लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगा मेला तीसरे दिन गुरुवार को अपने परवान पर रहा.लोगों ने मेले का जमकर लुफ्त उठाया.वहीं मेले में गौरीपुर युवा संघ के तत्वाधान में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें गौरीपुर के विनीत ,रंजीत ,पंकज व किंकर पहलवान ,अमित पहलवान लत्तीपुर के प्रभाष और विकास पहलवान और विक्रमपुर के कारे पहलवान ने दांव -पेंच आजमाए. दंगल के आयोजनकर्ता गुवाहाटी के संदीप दोकानिया और निर्णायक की भूमिका पूर्व पंसस नितेश चौधरी , दिवेश झा ,उमाशंकर राय और लीलाधर चौधरी थे. वहीं दंगल में विजेता लत्तीपुर के प्रभाष पहलवान बने.उसने गौरीपुर के पंकज पहलवान को […]