Category Archives: बिहपुर

Noimg

लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ भक्तिमय समापन , छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को प्रखंड के गंगा , कोसी समेत टोले मुहल्ले के अस्थाई छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का भक्तिमय समापन हो गया.इसी के साथ छठव्रती महिलाओं का करीब छत्तीस घंटों का निर्जला उपवास व इस व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान का भी समापन हो गया.छठव्रत के व्रतीयों ने दांडी यात्रा करके भी घाटों पर अर्ध्य अर्पण करने पहुंचे.इस दौरान छठ घाटों को रंगीन बल्बों ,केले के पेड़ों से सजाया गया था.छठ व्रत पर पूरा प्रखंड में छठ के लोकगीतों से गूंजता रहा. केलवा के पात पर ऊगेला सूरूज देव ,चारी रे चक्का के मोटरवा ,आदि गानों पर लोग झूमते नज़र आये और महौल भक्तिमय बना रहा।मालूम हो […]

Noimg

कोसी में छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे.वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है.कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है.दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है.एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश में […]

Noimg

छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे।वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है।कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है। दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है। एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश […]

Noimg

लोकआस्था के महापर्व छठ का हुआ भक्तिमय समापन , छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। सोमवार को प्रखंड के गंगा , कोसी समेत टोले मुहल्ले के अस्थाई छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का भक्तिमय समापन हो गया।इसी के साथ छठव्रती महिलाओं का करीब छत्तीस घंटों का निर्जला उपवास व इस व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान का भी समापन हो गया।छठव्रत के व्रतीयों ने दांडी यात्रा करके भी घाटों पर अर्ध्य अर्पण करने पहुंचे।इस दौरान छठ घाटों को रंगीन बल्बों ,केले के पेड़ों से सजाया गया था। छठ व्रत पर पूरा प्रखंड में छठ के लोकगीतों से गूंजता रहा।केलवा के पात पर ऊगेला सूरूज देव ,चारी रे चक्का के मोटरवा ,आदि गानों पर लोग झूमते नज़र आये और महौल भक्तिमय बना रहा।मालूम हो की […]

Noimg

लोकआस्था के महापर्व छठ का खरना सम्पन्न ,डूबते सूर्य को अर्ध्य आज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – लोकआस्था व सूर्योपासना का महापर्व के चार दिवसीय अनुष्ठान के दूसरे दिन शनिवार को छठव्रतीयों ने पूरे नेम निष्ठा व विधि विधान के साथ रात में खरना पूजन किया एवं प्रसाद का वितरण किया.छठव्रती महिला निर्जला उपवास पर व्रत के समाप्त होने तक रहती है .वहीं रविवार को छठ घाटों पर डूबते सूर्य को अर्ध्य दिया जायेगा.जबकि सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देने के साथ इस महापर्व का समापन हो जायेगा ।इधर विधायक ई शैलेंद्र, जिला पार्षद रेणु चौधरी, मोइन राइन, प्रखंड प्रमुख रीमा देवी , मुखिया नीना रानी, उमेश यादव, मनोज लाल ,मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,सरपंच रानी देवी आदि ने लोकआस्था के इस महापर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी.इधर प्रखंड के बाज़ारों में व्रत को […]

नौ दिवसीय रामकथा को लेकर निकला कलश शोभायात्रा || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के भवानीपुर रिंग बांध पर शनिवार से नौ दिवसीय रामकथा को लेकर 251 कुमारी कन्या व महिलाओ ने कलश शोभा यात्रा निकाला.आयोजन समिति सदस्य नीरज कुमार सिंह ने बताया कि शोभा यात्रा को भवानीपुर से चकरामी,नारायणपुर होते हुए बलहा गंगा घाट पर जल भर कर पुनः कथा स्थल आया.कथा का उद्घाटन जिप प्रत्याशी रूचि सिंह ने किया. कथावाचक श्री राम दास जी महाराज को माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होने बताया कि कथा छः नंम्बर को समाप्त होगा.कथा सुनने भवानीपुर, भोजूटोल, कुशहा, रायपुर सहित अन्य गांव के लोग जुट रहे है। शोभा यात्रा में पूर्व मुखिया सुनील पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे. DESK 04

Noimg

दयालपुर एन एच 31 पर टोटो में पिकअप ने मारा धक्का ,दो घायल || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – शनिवार को दयालपुर गांव के समीप एक पेट्रोल पंप के समीप टोटो में एक तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया.जिस कारण मड़वा निवासी भारती झा 26वर्ष और मुस्कान कुमारी 8वर्ष घायल हो गई.महिला का एक हाथ कट गया।मिली जानकारी के अनुसार महिला छठ पर्व करने को लेकर अपने मायके झलारी (पूर्णिया ) जा रही थी.वहीं पिकअप द्वारा ओवरटेक करने के करना ये घटना हुआ.पिकअप चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.वहीं सड़क दुर्घटना की सूचना पर जमादार तारानंद रविदास मौके पर पहुंचे और घायल को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया. DESK 04