Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : ट्रक चालकों से हथियार दिखाकर बदमाशों ने किया लूटपाट ||GS NEWS

DESK 040

चालक ने थाने में दिया आवेदन बिहपुर – झंडापुर एनएच 31 पर टीभीएस शोरूम एवं पेट्रोल पंप के बीच 3 सितंबर की रात्रि करीब दो से तीन बजे के बीच कुछ बदमाशों द्बारा ट्रक चालकों के साथ हथियार के बल पर लूटपाट करने का मामला सामने आया हैं । जिसको लेकर बांका के चालक मुकेश यादव एवं राजू यादव के द्वारा झंडापुर ओपी में केस दर्ज कराने को आवेदन दिया । जिसमें उसने औलियाबाद हिरदीचक के माफिया राजा को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आवेदन में बताया की हमलोगों ट्रक में आराम कर रहे थे तभी अचानक कुछ आदमी रिवाल्वर, चाकू एवं लोहे का रड लेकर आया दरवाजा पीटने लगे और जब ट्रक का दरवाजा खोला तो मोबाइल एवं […]

बिहपुर : किसान का अनाज समाया कोसी में , कई घर कटाव के मुहाने पर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – कहारपुर में कोसी कटाव थमने का नाम नही ले रहा हैं । शनिवार को कोसी के जलस्तर में थोड़ा कमी आई जिसके कारण कटाव और तेज हो गया । श्यामकमल सिंह के अनाज के गोदाम को निगल लिया । अब कटाव के मुहाने पर कैलू शर्मा, पप्पू शर्मा, पारो शर्मा, चंदेश्वरी शर्मा, बिनो शर्मा, राजेंद्र शर्मा, धनंजय शर्मा ,चानू शर्मा समेत दर्जनों घर हैं । लोग अपने घरों को तोड़कर दूसरे सुरक्षित जगहों पर जाने को विवश हैं । ग्रामीण सन्नी सिंह, रुस्तम सिंह, सनातन सिंह, बिट्टू सिंह , सुशील शर्मा,प्रकाश शर्मा आदि ने बताया की गांव के स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं जलमीनार भी कटाव की जद में हैं । एक झोंका आयेगा और सबकुछ खत्म हो जाएगा । […]

बिहपुर : कहाड़पुर गांव में जारी कटाव , सरकारी सहायता नदारद ||GS NEWS

DESK 040

*अब तक कई घई घर हो चुके विलिन बिहपुर स्टेशन की जमीन पर कर रहे जीवन बसर*प्रतिनिधि और पदाधिकारी दोनो ने किया निराश बिहपुर :- कोसी के कटाव में अल्पविराम के बाद फिर से कोसी का तेज कटाव जारी हो गया । गांव की आधी आबादी पहले हीं गांव से पलायण कर चुकी है । गांव के कुछ परिवार बिहपुर रेलवे स्टेशन की जमीन पर घरोंदा बना कर जीवन बसर कर रहे हैं । लगभग दो माह के कोसी के तांडव ने पूरे गांव में दहशत फैला दी । कोसी का कटाव देख भले हीं गांव के लोगों का कलेजा मूँ को आ रहा है पर सबसे आश्चर्य ये है की अब तक प्रतिनिधियों ने निराश किया है । कई […]

बिहपुर : पाँच को सम्मानित होंगे खेल गुरु ज्ञानदेव ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – नवगछिया पुलिस जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा रविवार को बिहपुर रेलवे मैदान में शिक्षक दिवस पर खेल गुरु (प्रशिक्षक)ज्ञानदेव कुमार को सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार ने दी और बताया कि खेल गुरु ज्ञानदेव ने राज्य प्रतियोगिता से लेकर राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता तक खिलाड़ियों को तरासने का काम किया है । इसके कुसल नेतृत्व में खिलाड़ी अपने जिले का नाम रौशन कर रहा है । इनका सम्मान जिले का सभी राष्ट्रीय व जिला अस्तर के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी करेंगे । इस कार्यक्रम का अगुवाई अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी अंकित कुमार व राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार करेंगे । DESK 04

बिहपुर : तेल टैंकर से तेलकटी मामले का पुलिस हाथ लगी बड़ी सफलता , तीन लोग गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

*एक तेल टैंकर, 27ड्रम डीजल, आधा कटा हुआ ड्रम, तेल निकालने का पाइप, तीन मोबाइल भी किया जब्त *एसपी ने बिहपुर थाने में प्रेस रिलीज जारी कर दी जानकारी*पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी हर जगह है पैनी नज़र -एसपी बिहपुर – बिहपुर पुलिस एवं झंडापुर ओपी पुलिस के संयुक्त छापेमारी में 29 अगस्त की रात्रि में एन एच 31 के बगल में वोडाफोन मोबाइल टॉवर के पास सहोडी मोड़ के पास तेल टैंकर से तेल की चोरी कर बजार में बेचने वालों गिरोह का पर्दाफाश कर दिया गया । सोमवार को बिहपुर थाना में नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की मुझे जानकारी मिली थी की तेल टैंकर से तेलकटी किया जा रहा हैं. जिसके बाद टीम भी गठित […]

बिहपुर : मां -बेटे को पीटकर किया घायल, छीने रूपये ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – विक्रमपुर निवासी महिला सहबानो खातून ने मारपीट कर घायल कर देने एव पांच हजार रुपया छीन लेने का केस दर्ज कराया हैं जिसमें उसने गांव के ही मोहम्मद निजाम राइन, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद साहेब निजाम, फिरोजा खातून, असतरी खातून, राजी खातून एव रजीना खातून को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में बताया हैं की 28 अगस्त को 12:40 बजे दिन में मेरे पड़ोसी उपरोक्त नामजदों ने मेरे घर के आगे सड़ा -गला बदबू देने वाला मकई का लरुआ सुखाने के लिये पसार दिया एवं मेरे द्बारा माना करने पर उपरोक्त नामजदों ने लाठी से पीटने लगा जिसके. बाद मेरा बेटा सोनू एवं जिशान बचाने आया तो उसको भी गिरा के पीटा गया । निजाम ने गलत […]

बिहपुर : हरिओ के सरकारी अमीन की सड़क दुर्घटना में मौत ||GS NEWS

DESK 040

*घर मचा कोहराम, परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल बिहपुर- सोमवार की दोपहर दो बजे हरिओ वार्ड नंबर आठ निवासी जनार्दन शर्मा के 24 वर्षीय पुत्र जो पुर्णिया ब्लॉक में सरकारी अमीन के पद पर कार्यरत आशीष कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर पहुंचा की कोहराम सा मच गया । मृतक अमीन आशीष की मां विमला देवी, पिता जनार्दन शर्मा, पत्नी खुशबू देवी शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगे वही पत्नी खुशबू और मां विमला बार-बार बेहोश जा रही थी । वही मुहल्ले की महिलाएं किसी तरह उनको होश में लाने का प्रयास कर रही थी। उधर सबको रोता देख मृतक अमीन आशीष के तीन वर्षीय पुत्र निखिल एवं एक वर्षीय पुत्री रिया कुमारी […]

बिहपुर : घास चराने के विवाद में किसान को पीटा ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के सोनवर्षा रामनगर निवासी किसान चेतन कुमार को पीट कर घायल कर देने मामले में केस दर्ज कराने को लेकर थाने में आवेदन दिया गया है जिसमें उसने गांव के ही संजय चौधरी,राजीव चौधरी एव गुलो चौधरी को नामजद आरोपी बनाया हैं । अपने आरोप में चेतन ने बताया हैं की 29 अगस्त को 11 बजे मैं अपने जमीन पर गया था जिसनें शीशम, गेहूमा घास लगा हुआ हैं । मैने देखा की उपरोक्त नामजद अपने घोड़ी एवं बकरी से मेरा घास चरवा रहा हैं और जब मैने कहा तो नामजदों ने . मेरे उपर लाठी प्रहार कर दिया जिसके कारण मैं घायल होकर गिर गया । ये लोग जान मारने पर उतारू थे । मैने किसी तरह […]