Category Archives: बिहपुर

Noimg

पंजाब में विक्रामपुर के युवक की मौत ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के बिहपुर मध्य विक्रमपुर वार्ड निवासी 4 निवासी सुभाष पासवान के 24 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार का शव गुरुवार को जैसे हीं बिहपुर पहुंचा पत्नी काजल देवी व मां मुलैना देवी के चित्कार से मामत छा गया । मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया पंजाब के गोविंदगढ़ में आर बी स्टील प्लांट में किरान में लोहे के पाइप में कुंडी फ़साने का काम करता था इसी क्रम में 16 अगस्त को। किरान के लोहे का चैन टूटकर कन्हैया पर गिरा जिसके कारण घटनास्थल पर ही मौत हो गई । कन्हैया तीन भाइयों में सबसे छोटा था एवं बीते एक वर्ष से वहाँ काम कर रहा था । इधर बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र, राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जदयू प्रखंड […]

Noimg

बिहपुर : वीर सपूतों के परिवार को किया जाएगा सम्मानित ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- शनिवार को पूर्व विधायक एआईसीसी सदस्य सम्पदा प्रभारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रमोद कुमार सिंह स्वराज आश्रम कार्यालय परिसर एव भवन का पर्यवेक्षण करने पहुंचे ।उन्होंने सत्याग्रह कार्यालय स्वराज आश्रम का भौतिक सत्यापन किया एवं अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला से विस्तृत जानकारी लिया । उसके बाद उन्होंने बताया की आजादी की लड़ाई में सत्याग्रह कार्यालय हेतु स्वतंत्रता सेनानियों ने भूमि दिया गई । वैसे देश के वीर सपूतों के परिवार को चिन्हित कर उसे राष्ट्रीय स्तर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सह सांसद राहुल गांधी सम्मानित करेंगे । कांग्रेसजन बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर सरकार से हरसंभव सहयता दिलाने का प्रयास करेंगे । इस मौके पर पंचायत राज जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह, उपाध्यक्ष गौरव कुंवर, वरिष्ठ कांग्रेसी नवीन शर्मा, सोनू […]

बिहपुर : मुहर्रम के लिये प्रखंड स्तरीय बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- खानका परिसर में 20 अगस्त को होनेवाले मुहर्रम को लेकर प्रखंडस्तरीय बैठक आयोजित किया गया । बैठक की अध्यक्षता बाईसी कटघर मुहर्रम कमेटी के सरपरस्त अली कौनेन खां फ़रीदी एव संचालन कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान आलम के द्वारा किया गया । बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करते हुये मुहर्रम मनाया जाएगा । मुहर्रम में ताजिया नही बनेगी, ताजिया जुलूस नही निकलेगी, डीजे नही बजेगा। साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई । बैठक में रबूल हसन, फूलो, मोहम्मद अरशद अली, फिरोज, सबरार आलम सहित कई खलीफा भी शामिल थे । DESK 04

बिहपुर : युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस मनाया गया ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- प्रखंड के कांग्रेस स्वराज आश्रम में सोमवार को युवा कांग्रेस का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया । मौके पर युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया । वहीं मौके कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ने कहा कि आज जो देश के बुरा हालात हैं इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा तभी देश में नई क्राति का आग़ाज होगा । मौके पर जिला संयोजक अरशद अली ने कहा कि आज युवाओं की बेरोजगारी पर सरकार का कोई ध्यान नही है । वहीं केंद्र सरकार तंच कसते हुए युवा कांग्रेस के विधानसभा सबरार आलम ने कहा कि युवा के लिए सरकार अभी तक न के बराबर ध्यान दें रही है । युवा से किए गए वादे को अब तक […]

बिहपुर : बाबा ब्रजलेश्वर धाम बिहार के पावन धाम में से एक – सुधीर दास शास्त्री ||GS NEWS

DESK 040

अयोध्या के संत ने किया मड़वा में जलाभिषेक बिहपुर :- सावन सोमवारी के अवसर पर प्रखंड के मड़वा गांव स्थित मड़वा धाम में अयोध्या के संत श्रीमद भागवत तथा रामायण कथा वाचक सुधीर दास शास्त्री जी महाज जी जलाभिषेक किया । जलाभिषेक के उपरांत शास्त्री जी ने मड़वा ठाकुबाड़ी के संतों से मुलाकात की एवं पूजा अर्चना की । मड़वा धाम युवाओं के युवाओं के द्वारा सुधीर दास शास्त्री का भव्य स्वागत किया गया । मौके पर शास्त्री जी ने कहा यह भूमी अयोध्या के महान संत बजरंग दास जी महाराज की पावन भूमी है एवं यहाँ स्थित बाबा ब्रजलेश्वर धाम अपने आप में एव धर्म विशेष मायने रखता है. जिसपर बिहार सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिये । सोनवर्षा […]

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर गोपालपुर अंचल के ततकालीन प्रभारी प्रधान लिपिक पर अंचलाधिकारी ने कराया मामला दर्ज ||GS NEWS

DESK 040

नवगछियाराजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर गोपालपुर अंचलाधिकारी राजकिशोर शर्मा ने गोपालपुर अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी पर गोपालपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवा कर डीएम को रिपोर्ट भेजा। क्या है मामला-गोपालपुर अंचल के प्रभारी प्रधान लिपिक प्रेम कुमार चौधरी का तबादला अनुमंडल कार्यालय कहलगाँव में डीएम भागलपुर के द्वारा किया हो गया। लेकिन प्रेम चौधरी ने अतिक्रमणवाद, बंदोबस्ती ,बासगित पर्चा, काबिल लगान, सीडब्लू जे व ओडेसी, लोक शिकायत सहित अन्य दस्तावेजों का फाइल का बिना किसी लिपिक को प्रभार दिये स्वत:16 जुलाई को विरमित हो गये और कहलगाँव अनुमंडल कार्यालय में योगदान कर लिया। अंचलाधिकारी द्वारा कई बार मौखिक निदेश के बावजूद प्रभार नहीं सौंपने के कारण सरकारी कार्य में बाधित […]

बिहपुर : खानका ए मोहब्बतिया दरबार में सालाना उर्स प्रारंभ ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के खानका ए आलिया फरिदिया मोहब्बतिया में सुफी संत धर्म गुरू हजरत सैयदना हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयदना हुजूर अलैहदाद शाह फरीदी रहमतुल्लाह अलैह का दो दिवसीय सालाना उर्स ए पाक शुक्रवार से धुम धाम से शुरू हुआ । इस को लेकर खानका को रंग बिरंगे बल्ब व फुलो से सजाया गया था । खानका के सज्जादानशीं हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी एवं नायव सज्जादा नशीं हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी की सदारत में सुबह में कुरान खानी व मगरीब की नमाज के बाद खानकाही झंडा फहरा कर उर्स ए पाक का आगाजा किया गया । उसके बाद खानकाही कबबाली का भी आयोजन हुआ ।खानकाह स्थित हुजूर मोहब्बत शाह फरीदी रह अलैह […]