Category Archives: बिहपुर

बिहपुर- पहले भरपूर की पिटाई, फिर गला घोट कर हत्या||GS NEWS

DESK 040

हरिओ में फिर खुनी खेल चालू बिहपुर – हरिओ के कोसी खेसरिया धार से मिले सोमवार की रात 11:30 बजे मिले युवक श्रवण कुमार के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार गंगा घाट पर कर दिया. इससे पूर्व मंगलवार की सुबह जैसे युवक की मां सविता देवी को अपने एकलौते पुत्र का शव मिलने की सूचना मिली. वह दहाड़ मार कर रोने लगी. उसके बाद शादीशुदा बेटी सुषमा व लक्ष्मी कुमार एवं दमाद अंकज शर्मा समेत अन्य परिजन थाने पहुंच गये और दहाड़ मार कर रोने लगी. वही लोगों ने किसी तरह चुप करा कर उन्हें घर भेजने का प्रयास किया. मां सविता देवी रो -रो कह रही थी हमरा […]

झंडापुर पुलिस लॉकअप में हुई विभूति की मौत की जांच सीबीआई से हो – अजमेरी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- रविवार को जाप के चिकित्सा प्रकोष्ठ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजमेरी मतवाला प्रखंड के वार्ड नंबर पांच निवासी शंभू राम के घर पहुंचे .जहां उन्होंने 27 अप्रैल को झंडापुर पुलिस लॉकअप में स्कॉर्पियो चालक विभूति दास उर्फ मनीष दास की संदिग्ध मौत के बाबत परिजनों से मुलाकत किया. इस मौके पर कहा की जब रक्षक भी भक्षक बन जाये तो आदमी कहां जाएं . पुलिस का यह अमानवीय रवैया बर्दाश्त के लायक नही हैं . पुलिस इस तरह से लॉकअप में कबतक मारती रहेगी . विभूति की पुलिस हाजत में हुई मौत की जांच सीबीआई से कराया जाय .ताकि घटना के कारणों का सही पता चल सकें। विभूति को पुलिस ने पीट- पीट कर मार दिया हैं .इस […]

बिहपुर : सोनवर्षा के कारगिल गंगा दियारा में पुलिस ने चलाया सघन सर्च ऑपरेशन, किसानों के चेहरे पर खुशी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर शनिवार को बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा बहियार एवं कारगिल गंगा दियारा में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया .पुलिस ने किसानों के बासा पर जाकर बदमाशों के हर गतिविधि की जानकारी जुटाई .बता दें की दियारा में बदमाशों की नजर मकई की फसल पर हैं .पुलिस हत्याकांड के फरार आरोपी विधान कुंवर की तलाश में दियारा में छापेमारी चला रही थी . पुलिस को सूचना मिली थी की बदमाश किसानों से भी फसल के एवज मे रंगदारी की मांग कर रहे हैं . हांलाकि पुलिस को सफलता तो हाथ नही लगी . लेकिन पुलिस के सर्च ऑपरेशन से किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव जरूर दिखा . बिहपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार […]

बिहपुर में 10 तो गोपालपुर के करचीरा में मिला 24 कोरोना पॉजिटिव // GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – मंगलवार को बिहपुर सीएचसी में आरटीपीसीआर एंव एंटीजन से कुल 98 लोगों का कोरोना जांच किया गया. वहीं वीसीएम समशाद आलम ने बताया कि कुल दस  लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गयें . जानकारी देते हूए वीसीएम शमसाद आलम ने बताया कि भागलपुर के 30वर्षीय महिला ,औलियाबाद वार्ड न. 4 के 21वर्षीय महिला ,वार्ड न.10 बभनगामा के 47.वर्षीय पुरुष ,बिहपुर वार्ड न.7 से 50 वर्षीय पुरुष ,चक्ररामी नारायणपुर  से वार्ड न 9 के 35 वर्षीय पुरुष  झंडापुर वार्ड न 1से 20 वर्षीय पुरुष एंव 18 वर्षीय युवक बिहपुर रेलवे कर्मचारी 27 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. गोपालपुर के करचीरा गांव फूटा कोरोना बम, 24 व्यक्ति कोरोना संक्रमित, मचा हडकंप गोपालपुर – […]

बिहपुर : मड़वा से हुए स्कॉर्पियो लूट की घटना का एसपी ने किया उदभेदन, चालक गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

स्कॉर्पियो चालक ने अपराधी साथियों के साथ मिलकर रची थी लूट की झूठी कहानी नवगछिया : बिहपुर झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा से अपराधियों द्वारा स्कॉर्पियो लूट की घटना का नवगछिया एसपी ने उद्भेदन कर दिया है. लूट की घटना के मामले में उक्त गाड़ी के चालक बिहपुर थाना क्षेत्र के गौरीपुर निवासी विभूति कुमार उर्फ मनीष कुमार को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि झंडापुर ओपी थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में खरीक थाना के ध्रुवगंज से बारात आई थी. बरात में स्कार्पियो चालक विभूति कुमार उर्फ मनीष कुमार अपने गांव के ही ललन कुमार की स्कॉर्पियो लेकर आया हुआ था. उसी रात विभूति कुमार अपने अपराधी साथियों के साथ मिलकर स्कॉर्पियो को […]

पटना के दानापुर जीप हादसे में 20 लोगों के डूबने की आशंका, 10 लोगों के अबतक निकाला गया शव || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहार की राजधानी पटना में दानापुर के पास आज शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ । यहां पीपा पुल से गुजर रही सवारियों से भरी जीप गंगा नदी में गिर गई। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की मदद से अब तक नौ शव नदी से निकाले जा चुके हैं। वहीं, 7-8 लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे के करीब दो से ढाई घंटे बाद बचाव दल मौके पर पहुंचा। इसके बाद गोताखोरों ने गाड़ी ढूंढी, जिसे क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।  हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय सांसद रामकृपाल यादव और दानापुर के विधायक रीतलाल यादव भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि गाड़ी में बच्चे और महिलाएं सहित काफी […]

बिहपुर : महानवमी पर माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किया पूजन||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- चैती नवरात्र के महानवमी पर बुधवार को प्रखंड के औलियाबाद के चैती वैष्णवी दुर्गा मंदिरों में सुबह से माता सिद्धिदात्री की पूजा श्रद्धालुओं ने किया। वहीं जमालपुर ,मड़वा , झंडापुर , औलियाबाद , बिहपुर , दयालपुर , हरिओ आदि गावों से आये माता के भक्तों ने मंदिर के बाहर से पूजा अर्चना कर कोरोना से निजात की दुआ मांगी। वहीं जमालपुर में जितेंद्र कुमार सिंह के द्वारा कुवांरी कन्याओं को प्रसाद भी वितरण किया गया। मौके पर गांव के ही पूटपूट कुमार ,बादल कुमार ,कृष्णा कुमार ,राहुल कुमार सहित कई ग्रामीण मौदूज थे। DESK 04