Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : लत्तीपुर बहियार से भारी मात्रा में शराब बरामद || GS NEWS

DESK 04 B0

प्रतिनिधि बिहपुर – प्रखंड के लत्तीपुर के स्व .जयप्रकाश सिंह के लिच्ची बगान से बिहपुर थाना प्रभारी रमेश सिंह के नेतृत्व पर गुप्त सूचना के आधार पर 1104 पीस छोटा एवं बड़ा शराब बराबर किया गया. छापेमारी में बिहपुर थाना के एसआई राघव कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, सहित कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे. थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि लीची बगान में शिवशंकर ठाकुर, केशव कुमार एंव टुनटुन ठाकुर द्वारा अवैध शराबी की कारोबारी की जा रही थी. गिरफ्तारी के लिए सधन छापमारी की जा रहीं है. गौरतलब कि होली नजदीक आ रही है सभी शराब माफिया अपने कारोबार को अंजाम देने में लगे हुए हैं. DESK 04 B

बिहपुर : मानस सत्संग सदभावना राम कथा आयोजित ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – बिहपुर थाना अंतर्गत अमरपुर उप स्वास्थ्य केंद्र सह कमिटी हॉल में मानस सत्संग सद्भावना समिति अमरपुर ग्रामीणों के द्वारा राम कथा गंगा प्रवाहित कथा का आयोजन किया मौके पर बिहपुर विधायक कुमार ई। शलेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर राम कथा का उद्घाटन किया . मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष प्रभू नंदन चौधरी,भाजयुमो संतोष कुमार , रुपेश कुमार रुप ,कल्याण झा ,विक्की चौधरी, संजय राय सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.राम महा कथा के मुख्य प्रवचनकर्ता वक्ता , प्रख्यात राम कथा वाचक श्री विनोद व्यास जी महाराज , श्री रामलखन सिंह, श्री मति लक्ष्मी देवी, श्री पवन ब्यास जी महाराज, की अहम भूमिका निभा रहे हैं. DESK 04 B

बिहपुर : विधायक ने उठाया कुशल युवा कार्यक्रम में गड़बड़ी का मामला || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – बिहपुर विधानसभा के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेंद्र ने विधानसभा में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट कुशल युवा कार्यक्रम में घोटाले का आरोप लगाया है. विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने सदस्यों की मांग पर विधानसभा कमेटी से जांच कराने का फैसला लिया है. विधायक के सदन में ध्यानाकर्षण में पूछे गए सवाल पर स्पीकर विजय सिन्हा ने कमिटी भी गठित कर दी है. बहरहाल, मामला यह है कि ध्यानाकर्षण के माध्यम से बीजेपी विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने सरकार से जानना चाहा की महाराष्ट्र की कंपनी को 2016 में ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल बनाना था. लेकिन उक्त कंपनी ने 2020 में पोर्टल तैयार किया और इस 3 साल के दौरान कंपनी को बड़ी राशि भुगतान की गई. मामले पर […]