Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : पंचायत चुवान को लेकर भाजपा की बैठक ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के डाकबंगला परिसर में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी एवं संचालन मृत्युंजय पाठक ने किया. मौके पर भाजयुमो के पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष उत्तम कुमार, भाजयुमो नेता रुपेश कुमार रुप, प्रो गौतम कुमार, महंत नवलकिशोर दास, गोपाल चौधरी, विक्की चौधरी, संजय राय, राजीव सनगही, बबलू मोदी ,घंटू सिंह, विभूति कुमार, सोरभ कुमार,लक्षण चौधरी, ओमप्रकाश सिहं, बिजय सिहं, फूल कुमार चौधरी सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे. भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रभु नंदन चौधरी ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव में भाजपा जिला पार्षद प्रत्याशी का भरपूर सहयोग करेगी परंतु भाजपा सिंबॉल नहीं देगी. DESK 04

बिहपुर : संजय के एमएलसी बनने पर कार्यकर्ताओं ने किया खुशी का इजहार || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर – गुरूवार को बिहपुर में जदयू नेता व कार्यकर्ताओं ने पार्टी के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता प्रखंड के दयालपुर गांव निवासी संजय सिंह के पुन:एमएलसी मनोनीत होने पर गुरूवार को बिहपुर बाजार में लोगों के बीच मिठाई बांटकर अपने खुशी का ईजहार किया. प्रखंड अध्यक्ष मनोज लाल ने कहा कि राज्य में सीएम नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास कर रहे हैं. दयालपुर निवासी संजय सिंह के पुनः एमएलसी बनया जाना बिहपुर वासियों के लिये गौरव की बात है. मिठाई वितरण कार्यक्रम में पार्टी नेता अजय सिंह, शमीम उर्फ मुन्ना, जिला उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह, लालमोहन, जिला महासचिव शिवशंकर चौधरी आदि ने एमएलसी मनोनीत हुए श्री सिंह समेत अन्य सभी पार्टी नेताओं को बधाई देते हुए पार्टी अलाकमान का आभार भी […]

बिहपुर के बभनगामा में चल रहे अवैध आरा मिल जब्त करने गए अधिकारियों और पुलिस पर पथराव||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बिहपुर के बभनगामा गांव में सोमवार को अवैध आरा मिल को जब्त करने गए वन विभाग और बिहपुर पुलिस पर स्थानीय लोगों ने जम कर पथराव किया. इस दौरान कई पदाधिकारियों के साथ धक्का मुक्की की गयी और चार वाहनों के शीशे भी उपद्रवियों ने तोड़ डाले. आरा मिल समर्थकों के तेवर को देख कई पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने भाग कर अपनी जान बचायी है. घटना में बिहपुर सर्किल इंस्पेक्टर अमर विश्वास के चालक हवलदार रामनरेश पांडे और जेसीबी चालक विपिन कुमार घायल हो गए हैं. जबकि कई पुलिस पदाधिकारी और वन्य कर्मी आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर नवगछिया के अनुमंडल पुलिस […]

बिहपुर : विशेष अभियान चलाया गया||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – कन्या प्राथमिक विद्यालय जयरामपुर प्रखंड – बिहपुर के अभिवावकों, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों ,बच्चों, के द्वारा प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के सफलता के लिए विशेष अभियान चलाया गया. बच्चों ने गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक कर लोगों को शिक्षा एवं विद्यालय में नामांकन के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया. कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधान बिजली कुमारी, शिक्षक रूबी कुमारी, लता कुमारी, मीना कुमारी, नदीम सबा शिक्षा समिति की सचिव ममता देवी सदस्य अंजू देवी, नीलम देवी, चुल्हिया देवी, पिंकी देवी, मुन्नी देवी, बबिता समेत दर्जनों महिलाओं की उपस्थिति में छात्रा श्रेया, रिया ,साक्षी, खुशी, सोनाक्षी, प्रीति ,खुशबू,अन्य बच्चों ने प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. DESK 04

बिहपुर : झंडापुर के व्यसायिक बासुकीनाथ साह के छत्रछाया में चलता था अवैध चावल गेहूं की कारोबारी||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बीती रात दयालपुर चौक एनएच 31के आगे ईट भट्ठे के बगल में बाबा बासुकीनाथ मिल में मिले 285 बोरी चावल 157 बोरी गेहूं को अवैध रूप से ट्रक से खाली किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस बाबत झंडापुर ओपी थाना में एमओ अजीत कुमार के लिखित आवेदन पर शैलेंद्र पंडित मोधरापुर नारायणपुर ,अजीत साह गड़िया . परवत्ता, एवं झंडापुर के बासुकीनाथ प्रसाद साह पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मौके पर झंडापुर थाना प्रभारी मनोज चौधरी ने बताया कि ट्रक ड्राइवर प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया अन्य की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. DESK 04