Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा थाने के चौकीदार को मिल रही है गोली मार देने की धमकी||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी रंगरा थाने के चौकीदार शत्रुघन हरिजन को अलग अलग नंबरों से गोली मार कर हत्या करने की लगातार धमकी मिल रही है. आजिज हो कर चौकीदार ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है. शत्रुघन ने बताया कि बुधवार को सुबह से ही उसे फोन पर भद्दी भद्दी गाली, घर पर चढ़ कर गोली मार देने की धमकी मिल रही है. फोन करने वाला कुछ भी सुनना पसंद नहीं करता है और लगातार अपशब्दों का प्रयोग कर रहा था. मामले की मौखिक सूचना रंगरा थानाध्यक्ष को दे दी गयी है. रंगरा थाना के थानाध्यक्ष माहताब खान ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. DESK 04

रंगरा : साक्षरता परीक्षा में 385 शिशिक्षु महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – सरकार के अक्षर अंचल योजना के तहत रंगरा चौक प्रखंड में रविवार को बुनियादी साक्षरता परीक्षा में शिशिक्षु महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. प्रखंड केआरपी मुकेश कुमार और शिक्षा सेवक राजकुमार रजक ने बताया कि कुल लक्षित 420 महिलाओं में कुल 385 महिला शिशिक्षु परीक्षा में शामिल हुई. प्रखंड रंगरा चौक में कदाचार मुक्त, सफल संचालित बुनियादी परीक्षा हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी, संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक, हेडमास्टर और कार्यरत कुल 21 शिक्षा सेवक एवं तालीमी मारकज के कार्यकर्ताओं की भागीदारी देखी गयी. DESK 04

रंगरा : चोरों ने किराना दुकान से उड़ाया हजारों का माल ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा ओपी क्षेत्र के कोसकीपुर गांव में अज्ञात चोरों ने शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात को एक किराना दुकान से हजारों रुपये के सामानों की चोरी कर ली है. इस बाबत दुकान के मालिक रामदेव भगत ने शनिवार शाम रंगरा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामदेव भगत ने कहा कि दुकान उनके घर पर ही है. 12 मार्च को वे अपनी पत्नी के साथ एक संबंधी के यहां चले गए. घर पर कोई नहीं था. शनिवार को वे जब घर आये तो देखा कि पूरा दुकान अस्त व्यस्त है और हजारों रुपये के समान गायब हैं. गायब सामानों में सरसों तेल, चावल चूर, गैस सिलेंडर, चुल्हा समेत अन्य सामान भी है. रंगरा के थानाध्यक्ष […]

रंगरा : पूर्णियां से भागलपुर जाने के क्रम में भागलपुर सीएस ने किया पीएचसी का निरीक्षण || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – पूर्णियां से भागलपुर जाने क्रम में सीएस उमेश शर्मा ने शनिवार को देर शाम रंगरा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया है. निरीक्षण के क्रम में सीएचसी में चिकित्सक के साथ सभी कर्मियों की उपस्थिति देखी गयी. सीएस श्री शर्मा ने साफ सफाई का जायजा लिया और रंगरा सीएचसी के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली. सीएस ने कहा कि रोगियों को पीएचसी में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो, प्रत्येक कर्मी इसका सदैव ध्यान रखें. सीएस ने कहा कि कोई भी कर्मी अगर भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाएंगे, अपनी ड्यूटी के प्रति लापरवाह दिखेंगे तो ऐसे कर्मियों पर अवश्य ही कार्रवाई की जाएगी. सीएसके औचक निरीक्षण के समय प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन, स्वास्थ्य प्रबंधक श्वेता कुमारी […]

रंगरा : सात दिनों से लापता है 27 वर्षीय युवक, अपहरण की आशंका || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड के मंदरौनी के शांति विहार निवासी देवेंद्र प्रसाद सिंह के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सात मार्च को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. लगातार विकास का मोबाइल स्वीच आफ आ रहा है. घटना की बाबत परिजनों ने शुक्रवार को रंगरा थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की है. परिजनों ने बताया कि वे लोग अपने स्तर से विकास की काफी खोजबीन की है. लेकिन उसका कोई अता पता नहीं चल पाया है. परिजन अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हैं. हालांकि परिजनों को विकास का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. रंगरा के थानाध्यक्ष माहताब खान ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. DESK 04 B

रंगरा : भीमदास टोला में दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा चौक प्रखंड भीम दास टोला के उच्च माध्यमिक विद्यालय में बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर द्वारा विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को ई कंटेंट के माध्यम से दो दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हो गया. प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मध्य विद्यालय तीनटेंगा के संकुल संचालक नितेश कुमार एवं संकुल समन्वयक जयप्रकाश सिन्हा ने किया. इस अवसर पर सेवक कुमार मंडल, शंकर कुमार, रामावतार पासवान, न्यूटन कुमार, जयप्रकाश मंडल, संजय कुमार सिंह, राकेश कुमार, माला कुमारी, शिवानी कुमारी, डोली प्रियदर्शनी, टोला सेवक विनोद कुमार, शिक्षा सेवक जिला उपाध्यक्ष राजकुमार रजक, रात्रि प्रहरी मिलन कुमार सहित विद्यालय के अध्यक्ष और सचिव की मौजूदगी थी. DESK 04 B

रंगरा : सड़क दुर्घटना में तीन घायल, एक कि स्थिति गंभीर || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बुधवार को मंदरौनी पावर ग्रिड के समीप हुए सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग घायल हो गए हैं. दुर्घटना के बाद तीनों घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायलों में रंगरा थाना क्षेत्र ज्ञानिदास टोला तीनटेंगा निवासी दिलीप पासवान की पत्नी अंजली कुमारी, सिंटू कुमार और रिंकू कुमारी शामिल है. अस्पताल में इलाज के दौरान अंजली कुमारी की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. आरती की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई थी. घायल के परिजनों ने बताया कि आरती मोटरसाइकिल से देवर सिंटू और ननद रिंकू के साथ नवगछिया बाजार […]

रंगरा : पानी फेंकने पर महिला के साथ मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा – रंगरा गांव में मंगलवार को एक महिला द्वारा अपने आंगन में पानी फेंकने के बाद हुए विवाद में पड़ोसियों ने महिला के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है. पीड़ित महिला मनोज कुमार ठाकुर की पत्नी मिनी देवी का सर बुरी तरह से चोटिल हो गया है. मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी गांव के ही विनोद ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार महिला ने रंगरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि वह अपने आंगन में पानी फेंक रही थी. पानी सीधा जमीन पर गिरा था लेकिन विनोद ठाकुर और संगीता देवी ने फेंके गए पानी मे भींग जाने का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी […]