Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

मोटरसाइकिल को बचाने में ऑल्टो कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकराई, नन्हे मासूम सहित दो गम्भीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा ओपी के मुरली चौक के समीप की घटना नवगछिया के रंगरा ओपी के एन एच 31 मुरली चौक के समीप बीते शुक्रवार को एक ऑल्टो सुजुकी कार मोटरसाइकिल को बचाने में दुघर्टनाग्रस्त हो गई। कार पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से फिर ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई। जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर टूटकर नीचे गिर गया और कार बिजली की तार में फंस गई। इस दुर्घटना से गाड़ी में सवार मासूम बच्चा सहित दो अन्य व्यक्ति गाम्भीर रूप से घयाल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बिजली नही थी जिससे तीनों की जान बच गई, नही तो तीनों की जलकर मौत हो सकती थी। घटना के बाद आसपास के लोगो ने रंगरा ओपी पुलीस के […]

Noimg

रंगरा : दुकान में बिस्किट चोरी का वीडियो वायरल | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : रंगरा बाजार में बीते रविवार को एक दुकान में बिस्कुट चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो रंगरा बाजार के सिट्टू कुमार चौधरी के दुकान की बताई जा रही है। वीडियो में दिख रहा चोर उम्रदराज और समान्य लोग हैं, जो दूकान में कुछ सामान खरीदने जाता है और छोटी बच्ची को दूकान में देख उससे कोई सामान की मांग करता है। दुकानदार बच्ची जब सामान लाने अंदर जाती है, तो वह व्यक्ति इधर-उधर झांक कर दुकान से 15 रुपिए वाली ड्रीम लाइट बिस्किट के दो पैकेट चोरी कर लेता है। इधर चोरी की वीडियो को सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दुकानदार सीटू कुमार चौधरी अपने मोबाइल में देख रहा था। […]

Noimg

रंगरा पुलिस ने युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ किया गिरफ़्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को एक देसी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ मौके से गिरफ्तार किया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के एक युवक के पास देसी कट्टा और जिंदा कारतूस है, जो गांव में घूम घूम कर हथियार प्रदर्शन कर लोगों के बीच भय का माहौल तैयार कर रहा है। सूचना प्राप्त होते हीं सूचना की सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए रंगरा थाना के. सहायक अवर निरीक्षक ललन झा को सदल बल के साथ सूचना प्राप्त वाली जगह पर भेजा गया। पुलिस को देखते हीं हथियार लहरा रहे युवक अपने घर में छिप […]

Noimg

जमींदोज हो रही हैं रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां ||GS NEWS

DESK 04 B0

रंगरा पुलिस ने जितने भी चार चक्के वाहन जप्त किए आधिकांश को गड्ढे में रखा, गड्ढे में बरसात का पानी भर जाने के कारण पानी में तैर रही है गाड़िया जबकि अनुमानतः दो दर्जन मोटर साइकिल और अन्य जप्त की गई गाडियां भी थाना परिसर में बन रही हैं कबाड़ नवगछिया : विभिन्न मामलों में रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां इन दिनों पानी और मिट्टी में धंस कर जमींदोज हो रहें हैं। पानी में रह कर जहां चार चक्के वाहन अपनी अंतिम सांसे गिन रही हैं तो वहीं लगभग दो दर्जन दो पहिए वाहन मिट्टी में धंसकर और धूप-बरसात में कबा बन रहें हैं। अमूमन यही दुर्दशा लगभग सभी थाने में जप्त की गई गाड़ियों की है। […]

Noimg

सहौरा का रवि सिक्किम के लालचंद में बादल फटने के घटनाक्रम में लापता | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : बीते मंगलवार को सिक्किम के लालचंद क्षेत्र में बाढ और बादल फटने की प्राकृतिक आपदा होने के कारण रंगरा प्रखंड क्षेत्र के सहौरा गांव निवासी शिवनंदन सिंह के 24 वर्षीय पुत्र रवि कुमार पिता लापता हो गया है। युवक दो माह पहले हीं सिक्किम मजदूरी करने के लिए गया हुआ था। मजदूरी करके वह अपने परिवार का भरण पोषण करता था। वहां पर वह मकान निर्माण में मजदूर का काम किया करता था। उन्हें दो लड़का एक तीन साल का और दूसरा 1 साल का है। जबकि वे चार भाइयों में तीसरा था। घटना के बाद लापता युवक से उनके परिजनों के द्वारा संपर्क करने की काफी कोशिश की गई। साथ ही वहां जाकर भी काफी खोज बिन […]

Noimg

भाजपा प्रखंड कमिटी के द्वारा रंगरा थाना प्रभारी को अंग वस्त्र दे कर किया गया सम्मानित | | GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : भारतीय जनता पार्टी पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा प्रखंड कमिटी के द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्ति सिंह निषाद एवं प्रखंड अध्यक्ष रवि रंजन, वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र यादव के अध्यक्षता में शनिवार को रंगरा ओपी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार कमल को मिठाई खिलाते हुए, अंग वस्त्र दे कर उन्हे सम्मानित किया गया। लगातार हो रहे अपराध पर अंकुश लगाकर प्रशासनिक व्यवस्था बनाए रखने एवं जिले में लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ अव्वल आने पर उन्हें कार्यकर्ताओं के द्वारा भी मिठाई खिलाकर और अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। थाना अध्यक्ष बिट्टू कमल ने इस मौके पर हर्ष जताते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे बहुत खुशी हुई है कि आप लोग हमारा हौसला अफजाई कर रहे हैं। रंगरा पुलिस […]