October 28, 2023
मोटरसाइकिल को बचाने में ऑल्टो कार ट्रांसफार्मर के पोल से टकराई, नन्हे मासूम सहित दो गम्भीर रूप से घायल ||GS NEWS
DESK 04 Bरंगरा ओपी के मुरली चौक के समीप की घटना नवगछिया के रंगरा ओपी के एन एच 31 मुरली चौक के समीप बीते शुक्रवार को एक ऑल्टो सुजुकी कार मोटरसाइकिल को बचाने में दुघर्टनाग्रस्त हो गई। कार पहले सड़क के किनारे एक पेड़ से फिर ट्रांसफार्मर के पोल से जा टकराई। जिससे पोल सहित ट्रांसफार्मर टूटकर नीचे गिर गया और कार बिजली की तार में फंस गई। इस दुर्घटना से गाड़ी में सवार मासूम बच्चा सहित दो अन्य व्यक्ति गाम्भीर रूप से घयाल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय बिजली नही थी जिससे तीनों की जान बच गई, नही तो तीनों की जलकर मौत हो सकती थी। घटना के बाद आसपास के लोगो ने रंगरा ओपी पुलीस के […]