July 13, 2023
आशा कार्यकर्ता अपनी मांग पूरी करने के लिए गए अनिश्चितकालिन हड़ताल पर ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया के रंगरा सीएचसी में आशा कार्यकर्ता अपनी मांग पूरी करने के लिए अनिश्चितकालिन हड़ताल पर गए. आशा कार्यकर्ता ने सीएचसी के गेट पर अपनी मांग को पूरा करने के लिए जमकर नारेबाजी किया. आशा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कह रही थी कि एक हजार में दम नहीं 10 हजार से कम नहीं. आशा का शोषण बंद करो. आशा को सरकारी सेवक घोषित करना पड़ेगा. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होश में आओं. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होश में आओ. आशा अनिता कुमारी, उषा जायसवाल, जयमाला देवी, रानी देवी, बीबी तनुजा, किरण कुमारी, सुनीता देवी, सबिता देवी, रूपा देवी, शीला देवी, श्वेता कुमारी सहित अन्य आशा हड़ताल पर थी. DESK 04