December 13, 2022
मुखिया के भाई को अपराधियों ने मारी तीन गोली, मायागंज अस्पताल पहुंचने के क्रम में हुई मौत || GS NEWS
DESK 04भागलपुर नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के बैशी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि कुमोदी यादव के भाई की अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दी है, बताया जा रहा है कि मृतक रिकेश यादव भवानीपुर में फोटोस्टेट दुकान के पास रसीद कटाने के दौरान उसका भी आ गया फोटोकॉपी करवा रहे थे, इसी दौरान नवगछिया थाना के तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन अज्ञात अपराधी सवार होकर उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी , जिससे निकेश को तीन गोली हाथ सीना और गाल में लगी है, घटना के बाद आसपास का माहौल खराब होता देख सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानें बंद कर वहां से चले गए, मौके पर जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने निकेश को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल इलाज […]