Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

रंगरा में बाढ़ ने मचाई तबाही ,दर्जनों गांव जलमग्न ||GS NEWS

DESK 040

-दो दर्जन से भी अधिक विद्यालय में घुसा बाढ़ का पानी।  सैकड़ों एकड़ की सब्जी की फसल बर्बाद  जैसे-जैसे गंगा एवं कोसी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे रंगरा प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह होती जा रही है ।अब तक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ चापर, तिनटंगा  दियारा (उत्तरी), तीन टंगा दियारा (दक्षिणी), कौसकीपुर सहार ,रंगरा, जहांगीरपुर बैसी, साधोपुर, सहित आधे दर्जन पंचायतों के दर्जनों गांव जलमग्न हो गए हैं। इनमें से मदरौनी, सधुआ चापर एवं तीन टंगा दियारा दक्षिणी पंचायत की स्थिति काफी गंभीर हो गई है। इसके फलस्वरूप दर्जनों सरकारी स्कूलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने से बच्चों की पढ़ाई ठप हो चुकी है ।लोगों का घर बार डूब जाने से लोग कटरिया रेलवे […]

दलित साहित्य अकादमी द्वारा भागलपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष बनाए गए अवधेश पासवान ||GS NEWS

DESK 040

भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा लोजपा (रामविलास) जिलाध्यक्ष एवं सधुआ निवासी अवधेश पासवान को भागलपुर प्रमंडलीय अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया गया है ।इस बारे में भारतीय दलित साहित्य अकादमी बिहार प्रदेश इकाई के प्रदेश अध्यक्ष जागा राम द्वारा जारी एक पत्र द्वारा अवधेश पासवान को इसकी सूचना दी गई है। वही इस बारे में अवधेश पासवान ने बताया कि अकादमी द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है वे  उसका सफलतापूर्वक  निर्वहन करेंगे एवं साहित्य के क्षेत्र में दलितों को. आगे बढ़ाने का काम करेंगे।  बताते चलें कि इसके पूर्व अवधेश पासवान को अंबेडकर फैलोशिप एवं राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान से भी सम्मानित किया गया है ।उनके मनोनयन पर  रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव ,शिक्षाविद एवं पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद […]

Noimg

मदरौनी गांव में बाढ़ के पानी मे डूबने से महिला की मौत ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी गांव में आयी बाढ़ के पानी मे डूबने से 30 वर्षीय महिला उर्मिला देवी की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोतस्मार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. शनिवार देर शाम तक महिला के शव का पोस्टमार्टम करवा कर रंगरा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया था. मृतिका के पति विभाष मंडल और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि विभाष मध्यप्रदेश में रहते थे. शुक्रवार को देर रात वे अपने घर आये थे. घर आने के बाद उसने देखा कि पूरा गांव जलमग्न है, इसलिये उर्मिला के कहने पर विभाष पूरे परिवार के साथ उसके मायके जाने के लिए तैयार हो गए. घर के सामानों को सड़क पर […]

Noimg

गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी, नये इलाकों में फैला बाढ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

गोपालपुर – गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि जारी रहने से बाढ का पानी नये इलाकों में फैलने से स्थिति काफी गंभीर बन गई है. गोपालपुर प्रखंड के तिनटंगा करारी पंचायत, डुमरिया, कालूचक, बोचाही, इस्माइलपुर प्रखंड के पश्चिमी भिट्ठा, राजगिरी, फुलकिया, पूर्वी भिट्ठा, रंगरा चौक प्रखंड के मदरौनी, सधुआ, तिनटंगा दियारा उत्तरी व पश्चिमी पंचायतों में बाढ का पानी प्रवेश करने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रशासन द्वारा इन बाढ पीडितों को किसी प्रकार की सहायता अब तक उपलब्ध नहीं करवाई गई है. जिस कारण बाढ पीडितों को सत्तू व चूडा खाकर रहना पड रहा है. इस्माइलपुर -बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 117 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिस कारण तटबंध व स्परों पर […]

लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत डब्ल्यू पीयू का किया गया शिलान्यास ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में लोहिया स्वच्छता अभियान के डब्लू पीओपी का शिलान्यास पंचायत के मुखिया मुकेश शर्मा ने किया. इस अवसर पर बीडीओ वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे. जानकारी देते हुए भवानीपुर के मुखिया मुकेश शर्मा ने बताया कि तीन टंगा दियारा उत्तर, बनिया पंचायत और भवानीपुर में बनाया जाएगा कचरा प्रबंधन इकाई की स्थापना की जाएगी. सभी जगहों पर डस्टबिन दिया जाएगा. मौके पर मुकेश कुमार अनंत कुमार ,इन्द्रजीत कुमार (वार्ड प्रतिनिधि), कन्हैया लाल यादव (वार्ड सदस्य), सुबोध मंडल (वार्ड सदस्य), बबलु दास (वार्ड प्रतिनिधि) ,सुनील कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

जहांगीरपुर वैसी से लापता बालक का शव कोसी नदी से बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के जहांगीरपुर वैसी गांव से बुधवार शाम से लापता मो मजजुम के 14 वर्षीय पुत्र मो मुजफ्फर का शव गुरुवार को बरामद किया गया है. सूचना पर पहुंची रंगरा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. मृतक के संबंधी गांव के सरपंच ने बताया कि बुधवार शाम से ही मुजफ्फर लापता हो गया था. काफी खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला. आज शाम में एक शव कोसी नदी में दिखा तो पुलिस की मौजूदगी में उसे बाहर निकाला गया तो पता चला कि शव मुजफ्फर का है. मुजफ्फर की मौत कैसे हुई है, इसको लेकर संदेह है लेकिन मृतक का शव काफी फूल गया है, जिससे प्रथम दृष्टया […]

मदरौनी पंचायत के 750 घरों में घुसा बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के मदरौनी पंचायत के 750 घरों में कोसी नदी में आयी बाढ़ का पानी घुस जाने की सूचना है. बाढ़ प्रभावित होते ही पूरा पंचायत अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासनिक स्तर से अभी तक पीड़ितों की सुध नहीं ली गयी है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह उर्फ मुन्ना ने कहा कि पंचायत के निचले भाग में कोसी नदी का पानी प्रवेश कर गया है. 750 से अधिक परिवार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान में लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत आवागमन की है. लोग अपने घरों में मचान बना कर या ऊंचे स्थलों पर रहे हैं लेकिन आवागमन की समस्या रहने के कारण बाढ़ प्रभावित लोग अपनी रोजमर्रा की […]

तेजस्वी से मिल कर कटाव पीड़ित का समस्या का समाधान अविलंब किया जाएगा – बुलो ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिणी पंचायत जानी दास टोला वार्ड 9 , 10 ,11 ,जहाँ लगभग दो सौ घर गंगा कटाव के कारण पानी में समा गए आज भी कटाव जारी है कटाव के डर के मारे ग्रामीण घर खाली कर रहे हैं इसे देखने राजद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल एवं विभागीय पदाधिकारियों के साथ जाकर कटाव क्षेत्र का दौरा कर निरीक्षण किया जहां कटाव पीड़ित की समस्याओं को सुना एवं समाधान करने की बात कही चीफ इंजीनियर और कार्यपालक अभियंता को. स्थाई निदान हेतु निर्देश दिए पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री माननीय श्री तेजस्वी यादव से मिलकर बात […]

ज्ञानीदास टोला बिंदटोली में गंगा नदी का भीषण कटाव, एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञानीदास टोला बिनटोली में गंगा नदी का भीषण कटवा एक दर्जन से अधिक लोगों का घर नदी में विलीन हो गया। बताया गया कि देव शरण दास, मणिकांत, बुद्धन मंडल, सुदाम दास, अशोक मंडल, मनोज मंडल, हरेराम मंडल, मिट्ठु मंडल, मुकेश मंडल, बबलू दास, गंगा दास, वकील हरिजन, सोने लाल हरिजन, विदेंश्वरी हरिजन, रामदेव हरिजन, दिनेश हरिजन, सुखदेव हरिजन, पीलो हरिजन, फरीद आलम, बाबूलाल मंडल का घर कटकर नदी में विलीन हो चुका हैं। सभी विस्थापित परिवार समान व बच्चों के साथ सुरक्षित जगह पर पलायन कर रहे हैं। कटाव पीड़ित जवाहर मंडल का कहना हैं कि हम लोग दो महिना से कटाव से परेशान हैं। हम लोगों का घर नदी के कटाव की भेंट चढ़ […]