Category Archives: रंगरा चौक

अधिक दाम पर युरिया बेचने के आरोप में रंगरा के खाद दुकानदार पर रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज //GS NEWS

DESK 04 B0

अधिक दाम पर युरिया बेचने के आरोप में रंगरा के खाद दुकानदार पर रंगरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया गया कि दुकान में युरिया खाद 350 रूपया बोरा बेचा जा रहा था। गोपालपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर रंगरा प्रखंड के जयसवाल ट्रेडर्स के संचालक मनोज कुमार जयसवाल की दुकान रंगरा गांव में जाकर जांच किया। जांच में आरोप सही पाए गए। दुाकनदार के विरूद्ध मु. मिस्टर आलम के द्वारा दिए जिला कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया गया था कि युरिया व अन्य खाद निर्धारित कीमत से अधिक कीमत वसूल करने का आरोप लगाया था। आवेदन के आलोक में जांच करने का निर्देश गोपालपुर प्रखंड कृषि […]

श्रद्धालुओं ने किया कलश विसर्जन यात्रा में उमड़ी भीड़ के  साथ भव्य मेले का  समापन || GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत मदरौनी चौक स्थित प्रसिद्ध महंत बाबा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत विराट अखंड रामधुन संकीर्तन एवं कलश शोभायात्रा के अंतिम दिन बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पुजन के बाद हजारों श्रद्धालुओं ने महंत बाबा से पंचमुखी हनुमान मंदिर तक परिक्रमा के साथ  नम आंखों से  स्थानीय नदी में कलश को विसर्जित किया इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि बीते कई वर्षों से महंत बाबा का पुजन को लेकर भव्य मेलें का का आयोजन सबों के सहयोग से लगता है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम कुमार ने कहा कि. हमारे समाज में संतगण हमेशा से पुजनीय है मेले के आयोजन से आपसी प्रेम […]

NH31 पर मुरली के समीप मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में तीन घायल ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा ओपी क्षेत्र के मुरली में मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों में रंगरा ओपी क्षेत्र के सधुआ निवासी मु. कारे लाल, कटिहार जिला के कुर्सेला थाना के सिमरिया निवासी बीरबल कुमार, रोमन कुमार हैं। स्थानिय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। बीरबल कुमार व रोमन कुमार घर से नवगछिया बाइक से जा रहे थे। वहीं मु. कारे लाल नवगछिया से घर रंगरा जा रहा थे। दोनो बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई। DESK 04

नो सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना ||GS NEWS

DESK 04 B0

नो सूत्री मांगों को लेकर कटरिया स्टेशन पर लोजपा रामविलास का एक दिवसीय धरना दिया गया। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के तरफ से नो सूत्री मांगों को लेकर कटरिया रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय धरना का आयोजन सधुआ के पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गई। उक्त धरना में कटरिया स्टेशन की बदहाली को लेकर विभिन्न मांगों का आवेदन महाप्रबंधक हाजीपुर के नाम स्टेशन मास्टर का कटरीया को सौंपा गया। उक्त धरना में लोजपा रामविलास के प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास, अति पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कैप्टन सिकंदर शर्मा ,लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव सुरेश भगत ने धरना को संबोधित करते हुए कहा कि कटरिया स्टेशन की बदहाली इस इलाके की विकास की बहुत बड़ी बाधा […]