March 6, 2022
घरेलू विवाद को लेकर हुई ढिशूम ढिशूम || GS NEWS
DESK 04 Bरंगरा ओपी के साधुपुर में घरेलू विवाद को लेकर महिला सहित तीन को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला रामजी शर्मा की पत्नी रानी देवी, पति रामजी शर्मा, पुत्र सौरभ कुमार हैं। घरेलू विवाद को लेकर बड़े भाई सीताराम शार्मा, उसकी पत्नी रिंकू देवी, मनसा कुमारी, चंदा कुमारी हैं।ईट व लाठी से मारपीट कर घालय करने का आरोप लगाया। DESK 04 B