Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

सधुआ वारियर्स ने जीता सधुआ प्रीमियर लीग||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखण्ड के सधुआ- चापर पंचायत में चल रहे सधुआ प्रीमियर लीग एसपीएल थ्री का फाइनल मुकाबला सधुआ वारियर्स बनाम सधुआ नाईट राइडर्स के बीच खेला गया। सधुआ वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 207 रनों के स्कोर खड़ा किया, जिसमे सधुआ वारियर्स के ओर से विशाल शर्मा ने सर्वाधिक 31 गेंदों में 72 रन नो छक्के और तीन चौका की तूफानी पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सधुआ नाइट राइडर्स की टीम ने 17.2 ओवर में सभी विकेट गवांकर महज 137 रन ही बना सकी। फाइनल मैच का मैन ऑफ द मैच रहे मु. आफताब ने अपनी टीम के लिए 29 रनों की पारी खेली साथ ही तीन महत्वपूर्ण विटेक भी झटके।वही […]

Noimg

शिक्षा जगत से आखिर शौतेला व्यवहार क्यों-विश्वास झा||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- राज्य सरकार के निजी विद्यालयों को लेकर उदासीन रवैये पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष विश्वास झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने सरकार से पूछा कि निजी विद्यालयों को पुनः संचालित करने में देर क्यों है? बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ क्यों हो रहा है? क्या शिक्षकों को रोजगार के लिए पलायन कराने का उद्देश्य है? एसोसिएशन का कहना है कि राज्य सरकार की आखिर मंशा क्या है? क्यों बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है? कोरोना महामारी क्या केवल विद्यालयों में भी फैलता है? कोरोना की आड़ में सभी निजी विद्यालय राज्य सरकार के इस उदासीन रवैये को देखते हुए अब निजी विद्यालय संचालक शिक्षक, शिक्षिकाएं आंदोलन करने के लिए बाध्य […]

Noimg

भवानीपुर निवासी इंटर के छात्र ने ख़त्म कर ली अपनी जीवन लीला||GS NEWS

DESK 040

इंटर के स्टूडेंट ने शनिवार की दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर निवासी चार नंबर वार्ड के कारे यादव के पुत्र दिलखुश कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है मिली जानकारी के अनुसार दिलखुश इंटर का स्टूडेंट था ग्रामीणों ने बताया कि दिलखुश का कुछ दिनों से दिमागी हालत खराब थी दोपहर में घर में कोई नहीं था दिलखुश ने रस्सी का फँदा बना कर आत्महत्या कर लिया जब परिजन घर के अंदर गए तो देखा कि दिलकुश रस्सी से झूल रहा था ग्रामीणों की मदद से दिलकुश को नीचे उतारा गया और अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया जांच के बाद डॉ ने दिलखुश को मृत घोषित कर दिया DESK 04

सड़क हादसे में दूध विक्रेता की गई जान||GS NEWS

DESK 040

सड़क हादसे में एक की मौत रंगरा थाना अंतर्गत भवानीपुर शिव मंदिर के पास टेंपो पिकअप में अज्ञात ट्रक के धक्के से एक की मौत हो गई है जगतपुर निवासी मृतक के भाई रास बिहारी यादव ने बताया कि मैं अपने भाई के साथ दूध लेकर कुर्सेला के बीएमसी में दूध देने के लिए जा रहा था भवानीपुर शिव मंदिर के पास तेज रफ्तार से आ रहे हैं एक ट्रक ने मेरे पिकअप टेंपो में जोरदार धक्का मारा जिसमें मेरे भाई गौतम कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और मुझे भी हल्की फुल्की चोट आई है गौतम का शादी करीब 15 वर्ष पहले हुई थी जिसमें उनको 3 लड़का और एक 4 वर्ष की लड़की है मृतक […]

नवगछिया : शॉर्ट सर्किट के वजह से दो घरों में लगी आग ||GS NEWS

DESK 04 B0

शॉर्ट सर्किट की वजह से सोहरा गाँव के दो घरों में लगी आग ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन लाखो का समान जल कर राख हो गया पीड़ित ने सीओ को दिया लिखित आवेदन पीड़ित परिवार ने बताया कि मंगलवार को घर में लगी बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिसमें श्रवन ठाकुर और मनोज ठाकुर का घर और घर में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया ग्रामीणों ने बताया कि लाखों की क्षति घर जलने की वजह से हो गई है वही पीड़ित परिवार ने रंगरा सीओ को लिखित आवेदन देकर आर्थिक मदद की गुहार लगाई वही रंगरा सीओ आशीष कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार को […]

लोजपा (रामविलास) के उपाध्यक्ष बनाई गई अनिता कुमारी||GS NEWS

DESK 04 B0

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश स्तर पर सांगठनिक स्तर पर बदलाव किया गया है ।सांगठनिक स्तर पर फेरबदल के क्रम में पार्टी द्वारा युवाओं और महिलाओं को तवज्जो दी गई है ।पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को भी इसमें शामिल किया  गया है। गोपालपुर प्रखंड के डुमरिया निवासी समाजसेवी अनिता कुमारी को नवगछिया पुलिस जिला का महिला प्रकोष्ठ का उपाध्यक्ष बनाया गया है ।इनके मनोनयन की जानकारी नवगछिया पुलिस जिला लोजपा रामविलास के अध्यक्ष अवधेश पासवान ने दी ।अनिता कुमारी को महिला प्रकोष्ठ के . उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान, प्रदेश महासचिव सुरेश भगत, पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश, शिवनंदन जयसवाल, हनुमान मंडल, समाजसेवी राम प्रसाद मंडल, पूर्व पंचायत समिति सदस्य चंद्रहास मंडल, बमबम मंडल, पूर्व […]