Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा प्रखंड पंचायत चुनाव कहीं हुआ ढिशूम ढिशूम तो कहीं पुलिस बता रहे थे मतदाताओं को दीजिए वोट तो कहीं मचान पर लगाये थे मजमा ||GS NEWS

DESK 040

प्रत्याशी के समर्थक बूथ के पास रोड पर ही आपस में भीड़ गए। दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। एक दूसरे का कपड़ा फाड़ दिया। यह घटना काली मंदिर के पास मध्य विद्यालय भवानीपुर में हुआ। गश्ती दल के द्वारा दोनो पक्ष के लोगों को वहां खदेड़ कर भगाया गया। मध्य विद्यालय मदरौनी में बूथ के पास मचान पर काफी संख्या में लोग मजमा लगाए हुए थे। एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल ने वहां से सभी लोगों को जाने के लिए कहा। पुलिस को वहां पर बल प्रयोग भी करना पड़ा। प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में बूथ के पास काफी लोग जमा हो गए थे। वहां पर भी पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा। बूथ के पास रोड पर से प्रत्याशी […]

रंगरा प्रखंड में चुनाव संपन्न, 71.72% हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड में पंचायत चुनाव में 71.72 % मतदान हुआ। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि वोटिंग प्रतिशत महिलाओं का अधिक हैं। 76.16 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। जबकि पुरूष मतदाताओं ने 67.28 प्रतिशत मतदान किया। पंचायत चुनाव का सांतवा चरण का मतदान रंगरा चौक प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह सात बजे से मतदाताओं की लंबी कतार था। पुरूष से महिलाओं मतदाताओं की लंबी लाइन थी। महिलाएं घर का चुल्हा बरतन छोड़कर पहले मतदान करने आई। मतदान करने के उपरांत घर जाकर महिलाओं ने घर में खाना बनाया। मतदान को लेकर पहली बार मतदान करने जा रही युवाओ मतदाताओं में खासा उत्साह था। शोभा कुमारी पहली बार अपनी मां के […]

रंगरा प्रखंड में चुनाव संपन्न, 71.72% हुआ मतदान ||GS NEWS

DESK 040

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 15 नवंबर को रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया । रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 122 केंद्र पर मतदान किया किया गया । रंगरा प्रखंड में सहायक मतदान केंद्र की संख्या 4, चलंत मतदान केंद्र 2, संवेदनशील मतदान केंद्र 56, अति संवेदनशली मतदान केंद्र 61, आदर्श मतदान केंद्र दो यह मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में था । वहीं मतदान का वेबकास्टिंग मध्य विद्यालय भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदानपुर बैसी, मध्य विद्यालय कुमदपुर से किया किया । बताते चलें कि रंगरा प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में महिला मतदाता की संख्या 30287 एवं पुरूष मतदाता की संख्या 33760 एवं […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी नें किया अपील : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन ||GS NEWS

DESK 040

आज 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव हैं । वहीं रविवार को अंतिम दिन बिना बाजा, प्रचार, के उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में मतदाताओं को याद दिलाने के लिए लगातार घूम रहे थे । रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधु कुमारी पति कन्हैया मंडल ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए कहा है कि रंगरा जिला परिषद पद पर उन्हें विजयी बनाएं । ईवीएम में 10वें क्रमांक पर उनका नाम और उसके सामने सिलाई मशीन छाप पर बटन दबाकर उन्हें जिला परिषद बनाएं। निश्चित रूप से वे मतदाताओं के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनके पति सह प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि विगत कई माह से उनका जनसंपर्क चल रहा था । […]

तैयारी पूरी रंगरा चौक में पंचायत चुनावी महासंग्राम आज ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा चौक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के लिए चुनाव कर्मियों को इवीएम व अन्य सामग्री के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचाया। सोमवार को 122 केंद्र पर मतदान किया जायेगा। सहायक मतदान केंद्र की संख्या चार, चलंत मतदान केंद्र दो, संवेदनशील मतदान केंद्र 56, अति संवेदनशली मतदान केंद्र 61, आदर्श मतदान केंद्र दो यह मध्य विद्यालय साहू टोला भवानीपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में हैं। मतदान का वेबकास्टिंग मध्य विद्यालय भवानीपुर, कन्या प्राथमि विद्यालय भवानीपुर, प्राथमिक विद्यालय मसुदानपुर बैसी, मध्य विद्यालय कुमदपुर से किया जायेगा।महिला मतदाता 30287, पुरूष मतदाता 33760, दो अन्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव मैदान में जिला परिषद के एक पद के लिए 10 प्रत्याशी, मुिखया पद के लिए 72 प्रत्याशी, सरपंच पद के लिए 51 […]

रंगरा प्रखंड में चुप हुआ प्रचार वाला भोपू, चुनाव कल 15 को ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए शनिवार की शाम पांच बजे प्रचार थम गया है ।मतदान आगामी 15 नवंबर सोमवार को होगी। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।पोलिंग पार्टी को मतदान के लिए सामग्री वितरण हेतु मध्य विद्यालय रंगरा को केंद्र बनाया गया है ।सभी पोलिंग पार्टी को सामग्री की आपूर्ति कर बूथ के लिए रवाना कर दिया गया है। रंगरा ,,मदरौनी, मुरली ,कौसकीपुर सहौरा,तीन टंगा दियारा (उत्तर), तीन टंगा दियारा (दक्षिण), भवानीपुर, जहांगीरपुर बैसी, बनिया वैसी ,सधुआ चापर सहित 10 पंचायतों में विभिन्न पदों के लिए कुल 1010 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इनमें से मुखिया पद के लिए 48 पुरुष एवं 29 महिला सहित कुल 77 उम्मीदवार, पंचायत समिति पद […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी नें भीमदास टोला में किया जनसंपर्क, कहा परिवर्तन की हैं लहर ||GS NEWS

DESK 040

आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार का भोपू बन्द होनें से पहले शनिवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के भीमदास टोला में घर घर जाकर मतदाताओं से आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है मतदाता काफी जागरूक हैं और सोच समझकर मतदान कर रहे हैं । मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास है […]

Noimg

बोली रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी मतदाता याद रखें : सिंधो – कन्हैया – सिलाई मशीन ||GS NEWS

DESK 040

आस्था के महापर्व छठ का समापन गुरुवार को गया । वहीं त्योहार के समापन के बाद आगामी 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड में होनें वाले चुनाव को लेकर अंतिम प्रचार 13 नवंबर को होना है । इस बाबत शुक्रवार को रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी ने रंगरा प्रखंड के तीनटंगा दक्षिण पंचायत में घर घर जाकर मिल कर आशीर्वाद लिया । मौके पर प्रत्याशी सिंधो कुमारी ने कहा कि मतदाता उन्हें याद रखें कि जिला परिषद में सिंधो- कन्हैया – सिलाई मशीन . यही मतदाताओं का आशीर्वाद होगा । वहीं मौके पर प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने कहा कि उनका जनसंपर्क विगत कई माह से चल रहा है लोगों में परिवर्तन की लहर है मतदाताओं का आशीर्वाद मिलेगा यह उन्हें पूर्ण विश्वास […]