Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमन नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप के लिए सधुवा में किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के सधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें अपनें चुनाव चिन्ह चक्की छाप पर वोट करनें की अपील को लेकर रंगरा प्रखंड के सधुवा में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अवधेश पासवान नें कहा कि इसबार रंगरा जिलापरिषद क्षेत्र के मतदाताओं को एक सुनहरा अवसर मिला है। अनुराधा रमण को भारी बहुमत से विजयी बनाये । वहीं प्रत्याशी के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे […]

रंगरा में पंचायत समिति पद के 2 उम्मीदवार निर्विरोध घोषित ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड में सातवें चरण के पंचायत चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी की तिथि समाप्ति के बाद जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या से कुल 27 पंच उम्मीदवार तो वही सधुआ पंचायत के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 और 7 से पंचायत समिति उम्मीदवार निर्विरोध घोषित हुए हैं। जो पंच निर्विरोध घोषित हुए हैं, वह है जहांगीरपुर बैसी ग्राम कचहरी पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 और 5, बनिया वैसी पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 5 और 6, भवानीपुर पंचायत पंच के निर्वाचन क्षेत्र संख्या 3, 4 और 8, मदरौनी पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6, 7 और 8, मुरली पंचायत के पंच निर्वाचन क्षेत्र संख्या 6 और 8, रंगरा पंचायत के। […]

रंगरा के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव एवं उप प्रमुख पवन यादव के निर्विरोध घोषित होने पर बधाई ||GS NEWS

DESK 040

 पंचायत चुनाव 2021 के नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद ग्राम पंचायत सधुआ चापर के पंचायत समिति निर्वाचन क्षेत्र संख्या सात एवं छह से रंगरा प्रखंड के निवर्तमान प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव एवं उप प्रमुख पवन यादव के निर्विरोध घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है ।निर्विरोध घोषित होने पर पंचायत के लोगों ने उन्हें बधाई दी है ।सेवानिवृत्त प्राचार्य अवधेश पासवान ,डॉ मुकेश कुमार विजेता, पूर्व सरपंच कमल किशोर यादव, सुशील यादव, डिंपल यादव ,हनुमान मंडल आदि ने उन्हें बधाई दी है । वहीं दूसरी ओर निर्विरोध निर्वाचित निवर्तमान प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ने कहा कि पूरे पंचायत एवं प्रखंड में उनके द्वारा किए गए […]

रंगरा : मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर शुरू किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद कन्हैया मंडल नें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप लेकर जनसम्पर्क किया । मंदिरों में माथा टेकने के बाद जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें उपस्थित मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया मंडल ने बताया कि उनकी पत्नी सिंधो कुमारी जिला परिषद पद पर प्रत्याशी है जिन्हें चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है यह एक ऐसा चुनाव चिन्ह है जिसे हर महिला पुरुष हर वर्ग के लोग जानते हैं क्योंकि नए वस्त्रों का निर्माण इसी से होता है इसलिए भी उनका चुनाव चिन्ह सब लोग पहचानते हैं । चुनाव के नामांकन के पूर्व […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण नें किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल नें रंगरा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया । उन्होनें चापर दियारा, साधुवा चापर, साधोपुर एवं रंगरा गाँव में जनसम्पर्क किया । वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि उनके चाचा गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल हैं जो हमेशा उनको प्रोत्साहित करतें रहतें हैं । उनके पति भी हमेशा समाजसेवा में जुड़े रहें और वो भी हमेशा जुड़ी रहतीं हैं । वहीं मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण के साथ उनके दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी शबाना आजमी को मिला अंगूर का गुच्छा छाप ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव 2021 में सातवें चरण में रंगरा प्रखंड में चुनाव होना है जिसके लिए शनिवार को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया नवगछिया अनुमंडल कार्यालय से चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद रंगरा चौक प्रखंड सह रंगरा जिला परिषद के निवर्तमान जिला परिषद प्रत्याशी शबाना आजमी ने बताया कि उन्हें चुनाव चिन्ह अंगूर का गुच्छा मिला है और यह एक ऐसा चिन्ह चीज है जो एक बार में मतदाता को ध्यान अंकित हो जाएगा । पंचायत के एवं प्रखंड के कई बड़े मुद्दे व छोटे मुद्दे पर विशेष कार्य करवाना है इसी उद्देश्य वह विकास के मद्देनजर चुनाव लड़ रही हैं । वहीं मौके पर उनके पति का प्रतिनिधि मोहम्मद जहांगीर आलम ने बताया कि क्षेत्र की जनता से […]

रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी अनुराधा रमण को मिला चक्की छाप ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशी रंगरा प्रखंड के साधुवा निवासी अनुराधा रमण पति स्वर्गीय निरंजन मंडल को निर्वाचन क्षेत्र / प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 9 से जिला परिषद पद के लिए चक्की छाप मिला है . वही मौके पर प्रत्याशी अनुराधा रमण ने बताया कि चक्की का पौराणिक काल से ही एक बड़ा स्थान है । चक्की से ही गेहूं पीसकर आटा तैयार कर लोग भोजन पकाते थे । आज भी पूजा पाठ में चक्की का उपयोग किया जाता है । चक्की मतदाताओं को ईवीएम में खोजने में काफी आसानी होगी क्योंकि ईवीएम के पहले क्रमांक पर ही चक्की छाप मिलेगा और नाम सामने अनुराधा रमण अंकित रहेगा । वही प्रतीक प्राप्त करनें के समय अनुमंडल कार्यालय गेट के […]

रंगरा प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार सिंधो कुमारी को मिला सिलाई मशीन,कहा – अब मतदान कर मतदाता करेंगें निर्माण ||GS NEWS

DESK 040

पंचायत चुनाव 2021 में सातवें चरण में 15 नवंबर को रंगरा प्रखंड क्षेत्र में चुनाव होना है व इस बाबत आज शनिवार को रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया । चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के बाद रंगरा जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी को चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन छाप मिला है । वहीं चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सिंधु कुमारी ने कहा कि उनके रंगरा क्षेत्र के योजनाओं में कई जगह दरारें आ गई है जिसके कारण नया निर्माण नहीं हो पा रहा है । अब उन्हें मतदाताओं का प्यार मिले इसके बाद वे निश्चित रूप से नया निर्माण करेंगे । वही मौके प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने कहा कि जिस तरह […]

रंगरा जिला परिषद क्षेत्र के वैसी काली मंदिर में कन्हैया मंडल नें माथा टेक के बाद जहाँगीपुर में घर घर किया जनसम्पर्क ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा चौक जिला परिषद क्षेत्र के बैसी मां कालिका मंदिर में माथा टेकने के बाद रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में जिला परिषद प्रत्याशी सिंधो कुमारी के पति कन्हैया कुमार नें मतदाताओं से आशीर्वाद लिया। मौके पर स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके पंचायत में भी कई कार्य अधूरा पड़ा है और कई बड़े मुद्दे का . अब तक निपटारा नहीं किया गया है। वहीं मौके पर प्रत्याशी प्रतिनिधि कन्हैया कुमार मंडल ने भरोसा दिलाया कि उन्हें एक बार मौका दें उन पर एक बार भरोसा करें वे निश्चित रूप से सबों के विश्वास पर खरे उतरेंगे । वहीं मौके पर उनके कई समर्थक के अलावे दर्जनों ग्रामीण भी मौजूद थे । DESK 04