Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा ओपी पुलिस ने झपटामार गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा ओपी पुलिस ने झपटमार गिरोह के एक आरोपित को गिरफ्तार किया हैं। आरोपित भवानीपुर निवासी चंदन कुमार उर्फ फंटूस कुमार हैं। पुलिस ने आरोपित के पास से लूटा हुआ एक हजार रूपया भी बरामद किया हैं। ज्ञातव्य हो 21 अगस्त को ओपी क्षेत्र के मुरली चौक पर खगड़िया जिला के . परवत्ता थाना के मड़ैया निवासी गुटखा खरीद रहा था। ज्यो ही दुकानदार को देने के लिए रूपया निकाला आरोपित छह हजार रूपये झपटकर फरार हो गया। पुलिस ने दो घंटा के अंदर भवानीपुर गांव के ही अमलेश कुमार को गिरफ्तार किया था। आरोपित के पास से लूटा हुआ दो हजार रूपया भी बरामद हुआ था। पुलिस ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। DESK 04

नवगछिया : बाढ़ एवं कटाव पीड़ित झेल रहे हैं दोहरी मार ||GS NEWS

DESK 040

बाढ़ के पानी बनी समस्या जलजमाव के कारण नहीं जा पा रहे हैं घर को नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर इस्माइलपुर एवं रंगरा प्रखंड के बाढ व कटाव पिडित बाढ बरसात के बाद जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं। बाढ़ का पानी घर द्वार पर आ जाने के कारण वह एक जलजमाव की समस्या बनी हुई है। वह पानी सर गर्ल कर बदबू फैला रहा है। एसे गंगा एवं कोसी के जलस्तर घटने के बाद नदी अपनी धारा में बहने लगी है लेकिन निचले इलाकों में बाढ़ का पानी अभी भी फंसा हुआ है बाढ़ का पानी निकालने के लिए रंगरा प्रखंड में कटरिया तिनटगा सड़क पर बना सुलिस गेट को . तोड़कर जल निकासी का कराया जा रहा है। […]

रंगरा में 60 लोगों को दिया गया कोराना का वैक्सीन, बाढ़ प्रभावित गांवों में क्या गया ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव ||GS NEWS

DESK 040

31 अगस्त को लगेगा कोरोना वैक्सीन का मेगा कैंप। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के द्वारातिनटंगा दियारा के भीम दास टोला गांव में बीते रविवार को 50 और उप स्वास्थ्य केंद्र रंगरा में 10 लोगों को कैंप लगाकर कोरोना वेक्सीन दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा प्रभारी डॉ रंजन ने बताया कि दोनों जगहों पर कैंप लगाकर कोराना का वैक्सीन दिया गया। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ के बाद मौसमी बीमारी के प्रकोप के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मदरौनी, सहोड़ा यात्री सेड, कटरिया रेलवे स्टेशन और तीनटंगा दियारा भीम दास टोला सहित कुल 4 जगहों पर मेडिकल कैंप लगाकर बाढ़ पीड़ित लोगों के बीच दवाई मुहैया कराया जा रहा है। बाढ़ का […]

रंगरा : कटरिया तीनटंगा सड़क में दो जगहों पर बाढ़ के पानी से बना गड्ढा हुआ जानलेवा ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के कटारिया तिनटंगा सड़क मार्ग में कुल 2 जगहों पर बाढ़ के पानी के कारण सड़क के अंदर की मिट्टी कट जाने से गड्ढा हो गया है। जो राहगीरों के जानलेवा साबित हो रहा है। बताते चलें कि इस बार आये भीषण बाढ़ के कारण पानी इस सड़क मार्ग पर आधे दर्जन जगहों से होकर तेज बहाव के साथ बह रहा था। उस समय सारी गाड़ियों का आवागमन पर ब्रेक लग गया था। फिर भी मोटरसाइकिल चालक जान हथेली पर लेकर सड़क पार कर जाते थे। परंतु अब पानी उतरने के बाद इस सड़क मार्ग पर दो जगह गड्ढे हो गए हैं एक जगह तो सड़क पूरी तरह कट गया था जिसे ईट और मिट्टी डालकर भर […]

रंगरा : डुमरिया में बाढ के पानी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा  थाना क्षेत्र के डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़क मार्ग पर अवस्थित छोटी पुलीया के समीप रविवार की दोपहर शौच के लिए गए एक 10 वर्षीय बालक की मौत बाढ के पानी में डूबने से हो गई। मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी रामोतार मंडल के 10 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार के रूप में किया गया है। घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के अनुसार बालक अपने तीन चार साथियों के साथ सड़क पर बकरी चराने गया था। इसी दौरान वे शौच करने पुल के समीप गया था। शौच करने के क्रम में ही उनका पैर फिसल गया और नदी के तेज बहाव में बहने लगा। उसके बाद डूबते  बालक ने बचाओ बचाओ की […]

रंगरा पुलिस ने पुराने मामले में 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के रंगरा गांव से पुराने संगीन मामले के 10 आरोपियों को रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन्हे गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। रंगरा के थानाध्यक्ष महताब खान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि। रंगरा मोहम्मद असलम, मोहम्मद फिरोज, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद मिस्टर, मोहम्मद मोहम्मद, अख्तर मोहम्मद, मो. आजाद, मोहम्मद राजा और मोहम्मद शाहनवाज आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी आरोपी रंगरा गांव के हैं। थानाध्यक्ष ने आगे बताया कि सभी आरोपी एक पुराने संगीन मामले में वांछित था, जिनके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। जिसके आलोक में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। DESK 04

रंगरा : पानी घटने के साथ हीं दिखने लगी सड़कों की तबाही, आवागमन के लिए कटी सड़कों में डाला गया ईट और मिट्टी ||GS NEWS

DESK 040

डुमरिया से तिनटंगा दियारा जाने वाली सड़कों पर नहीं चल पा रही है अब भी चार पहिया वाहन। रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ का पानी सड़कों से उतरने के साथ ही सड़कों की तबाही दिखने लगी है। सड़कों की तबाही का यह मंजर लोगों के आवागमन पर पानी फेर रहा है। जी हां, हम बात कर रहे हैं डुमरिया तीनटंगा दियारा सड़क मार्ग की। जो इस बार आई भीषण बाढ़ में पूरी तरह दर्जनों जगहों पर कटकर बर्बाद हो गई है। महज 5 किलोमीटर लंबी सड़क पर तीनटंगा दियारा के 4 पंचायतों की 30 हजार की आबादी आवागमन के लिए निर्भर करती है। यह सड़क क्षतिग्रस्त हो जाने से इतनी बड़ी आबादी को आवागमन के लिए बड़ी परेशानियों का सामना […]

रंगरा : पपीता और ओल की खेती के साथ सब्जी के किसान बहा रहे खून के आंसू। बाढ़ ने किसानों पर बरपाया कहर ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड में  इस बार आई भीषण बाढ़ ने एक तरफ जहाँ आम लोगों के जनजीवन को बेहाल करके रख दिया तो वहीं दूसरी तरफ बडे पैमाने पर पपीते एवं ओल की खेती करने वाले  क्षेत्र के किसानों का फसल नष्ट होने से इन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।अपने अरमानों की फसल नष्ट होने से बाढ़ ने किसानों को खून के आंसू रोने पर विवश कर दिया है। मक्के की पारंपरिक खेती छोड़ कर डुमरिया एवं रंगरा  के किसानों ने अपनी तकदीर सवांरने के लिए पपीता और ओल की खेती बृहत्  पैमाने पर की थी। परंतु किसानों के तकदीर पर बाढ़ की कयामत ने सब कुछ तबाह कर के रख दिया।  जबकि पूरा प्रखंड क्षेत्र जलमग्न हो जाने के […]

रंगरा : पानी घटने के बाद भी कम नहीं हुई बाढ़ पीड़ितों की मुश्किले। अब मंडराने लगा मौसमी बीमारी का खतरा || GS NEWS

DESK 040

प्रखंड क्षेत्र में बीते एक पखवाड़े तक लगातार गंगा और कोसी के जलस्तर में वृद्धि होने से त्राहिमाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। पर पिछले चार-पांच दिनों से गंगा और कोसी के जलस्तर में लगातार गिरावट होने से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है। दूसरी तरफ इन इलाकों से अब गांव घरों से पानी निकल गया है, परंतु रंगरा पंचायत में पानी घटने के बावजूद भी जलजमाव बरकरार है। यहां पानी निकलने की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण पानी जमा हुआ है। लिहाजा इन पंचायतों में अभी भी लोगों की समस्याएं जस के तस बने हुए हैं। जलजमाव अधिक दिनों तक रहने के कारण कटरिया तीनटंगा पीडब्ल्यूडी सड़क मार्ग पर अवस्थित स्लुईस गेट […]

नवगछिया : जहांगीरपुर बैसी में बाढ़ के पानी से जन जीवन अस्त व्यस्त ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में बाढ़ की पानी आने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 अगस्त को बुढ़िया बांध टूटने से बाढ़ का पानी जहांगीरपुर बैसी में प्रवेश किया था। बाढ़ के पानी में कई लोगों का घर गिर गया। महेंद्र हरिजन, छट्ठाु हरिजन, मध्धी हरिजन, मु. मोजीम, जुम्मन बैठा, सोयेब बैठा, फुलेना बैठा, जब्बार बैठा, इसराफिल बैठा, डब्लू बैठा, अजीम बैठा, सैयद बैठा, तनवीर बैठा, शहारी बैठा, इसराइल बैठा का घर गिर गया। पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मु. गफ्फार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाढ़ से 16 सौ घर प्रभावित हुआ हैं। बाढ़ से लोग काफी परेशान हैं। हलांकि कोसी […]