Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा के सिमरिया गांव से पुलिस ने 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – रंगरा के सिमरिया गांव में पुलिस ने छापेमारी कर 25 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को रविवार को देर रात गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मौके से ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के शेरमारी निवासी गुलशन कुमार और सिमरिया गांव के बीरबल कुमार हैं. रंगरा के थनाध्यक्ष माहताब खान ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना थी कि सिमरिया गांव से अवैध देशी शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तुरंत टीम गठित कर छापेमारी की . तो दोनों आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. थनाध्यक्ष माहताब खान ने कहा कि मामले की प्राथमिकी रंगरा थाने में दर्ज […]

रंगरा : कोसी का जल स्तर में बढ़ोतरी, मंदरौनी पंचायत के निचले इलाके में तेजी से फैल रहा है बाढ़ का पानी ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा – कोसी के जल स्तर में हो रही लगातार वृद्धि से मंदरौनी पंचायत के निचले इलाके में बड़ी तेजी से बाढ़ का पानी फैल रहा है. रविवार को कोसी तटीय टोले में जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी फैल गया था. जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होने लगी है. पंचायत के मुखिया अजीत कुमार सिंह मुन्ना ने बताया कि करीब चार सौ से ज्यादा परिवार बाढ़ प्रभावित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की सूचना स्थानीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है. इधर रंगरा के सीओ आशीष कुमार ने कहा कि जल्द ही पंचायत की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. DESK 04

रंगरा : सहौरा में हुए नौका हादसे के बाद लापता 3 लोगों में से एक लोगों का कुरसेला पुल के समीप मिला शव ||GS NEWS

DESK 040

शुक्रवार की दोपहर रंगरा थाना क्षेत्र के सहौरा घाट पर हुए नौका दुर्घटना के बाद शनिवार को लापता हुए तीन लोगों में से एक लोगों का शव कुरसेला पुल के समीप से बरामद कर लिया  गया है. बरामद शव की पहचान भवानीपुर निवासी 60 वर्षीय महेश्वर यादव के रूप में की गई है. शेष 2 लोग अब भी लापता है. लापता दोनों लोगों की खोज के लिए शनिवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम के द्वारा लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रंगरा पुलिस द्वारा बरामद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. बरामद शव का रविवार को नवगछीया अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जाएगा. महेश्ववरी यादव का शव मिलते ही […]

रंगरा में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक का आयोजन, संगठन विस्तारीकरण और मजबूतीकरण पर किया गया विचार विमर्श ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा में भाजपा मंडल कार्य समिति की बैठक मंडल उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र के आवासीय परिसर में गुरुवार को आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र ने किया. बैठक में प्रखंड कमिटी के सदस्यों के बीच पार्टी को मजबूती प्रदान करने और इसे विस्तारित करने पर सबों ने सहमति व्यक्त किया. इस अवसर पर कोरोना काल और उसकी चुनौतियों पर भी विचार विमर्श किया गया. बैठक में उपाध्यक्ष सुनील निराला, वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र यादव, महामंत्री हिमांशु कुमार, मिथिलेश कुमार, मंत्री निरंजन, मनोज, पंकज, हरिबल्लभ, बिंदू सिंह, हरिश्चन्द्र समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे. DESK 04

नवगछिया : ननिहाल से अपहृत नाबालिग लड़की को पुलिस ने किया बरामद ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव से एक सप्ताह पूर्व शादी की नियत से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया था। जिसे गांव के ही एक युवक के द्वारा अपहरण कर लिया गया था। अपहृत लड़की को बीते गुरुवार रंगरा पुलिस ने पास के हीं एक गाँव से सकुशल बरामद कर लिया है। बताते चलें कि नाबालिग लड़की का अपहरण उनके ननिहाल के गाँव से कर लिया गया था। लड़की की काफ़ी खोजबीन के बाद जब कुछ अता-पता नहीं चला तो घटना के विरुद्ध लड़की के पिता ने रंगरा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था। मामला दर्ज होने के बाद रंगरा पुलिस लड़की की बरामदगी को लेकर संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी […]

हेयर ऑयल कंपनी के एजेंट से कटरिया ओवरब्रिज के समीप 60 हजार की लूट ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के कटरिया ओवरब्रिज के समीप एनएच 31 सड़क मार्ग पर दुकानदार को हेयर आयल का सप्लाई कर लौट रहे एक हेयर ऑयल कंपनी के एजेंट से  बाइक सवार अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर 60 हजार रुपये लूट लिए। लूट की घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी एन एच के रास्ते पश्चिम दिशा की ओर भाग निकले । इस बाबत पीड़ित एजेंट नवगछिया थाना क्षेत्र के मिल्की निवासी अजीत कुमार ने रंगरा थाने में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है ।घटना के संबंध में अजीत कुमार ने रंगरा पुलिस को  बताया कि वह एक निजी हर्बल हेयर ऑयल कंपनी में सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के पद पर कार्यरत हैं। वह बुधवार की […]

नवगछिया : प्रखंड रंगरा चौक में योगदान की नई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – करीब 9 महीनों बाद प्रखंड रंगरा चौक को स्थाई प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मिला. गुप्त नारायण सिंह के असामयिक मृत्यु के कारण गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा अतिरिक्त प्रभार के रूप में प्रखंड रंगरा चौक में कार्य कर रहे थे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा पदस्थापन एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी भागलपुर के द्वारा वीरमण के पश्चात मंगलवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक के पद पर श्रीमती कुमारी निर्मला ने योगदान की योगदान के समय वरीय प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने सजावटी पौधे से स्वागत किया. योगदान के फलस्वरूप नई बीइओ सम्मुख कक्षाओं के विकल्प के रूप में शिक्षण के अन्य तरीकों में शिक्षकों को पेशेवर दक्षता प्राप्त कराना पहली प्राथमिकता होगी विगत 2 वर्षों से […]