Category Archives: sultanganj

Noimg

रेल विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने किया विरोध, लाखों घर हो सकते जलमग्न || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज के कमरगंज पंचायत में रेलवे विभाग के द्वारा मंझली बांध काटने पर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों का कहना है कि मंझली बांध काटने से लाखों घर बाढ़ के चपेट में आ सकते हैं। जब रेल विभाग ने मंझली बांध काटने के लिए जेसीबी मंगाई, तो ग्रामीणों ने इसका विरोध किया और इस स्थिति की जानकारी मुखिया भरत कुमार को दी। मुखिया ने तुरंत बीडीओ विधायक और सांसद को सूचित किया। इसके बाद विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तत्काल काम पर रोक लगा दी गई। मुखिया भरत कुमार और बीडीओ संजीव कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेल विभाग के अधिकारियों व इंजीनियरों से बातचीत कर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने की बात की जाएगी। ग्रामीणों से […]

Noimg

एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर के साथ कांवरिया हुए रवाना || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर में अभी विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला चल रहा है। सावन माह के चौथे दिन भी लाखों कांवरिया भागलपुर के सुल्तानगंज स्थित अजगैबीनाथ धाम के उत्तरवाहिनी गंगा में जल भर कर बैजनाथ धाम देवघर के लिए पैदल और वाहन से बोल बम के जयकारों के साथ रवाना हुए। आज के कांवरियों का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा विशाल हनुमान कांवर। हावड़ा के दर्जनों कांवरियों का जत्था एक क्विंटल 40 किलो का विशाल हनुमान कांवर लिए बोल बम के जयकारों के साथ अजगैबीनाथ धाम से बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुआ। हावड़ा के बम का कहना है कि बाबा भोलेनाथ हमारी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं, इसलिए हर वर्ष विभिन्न तरह के आकर्षक कांवर लेकर हम भोलेनाथ को मनाने जाते हैं। […]

Noimg

भागलपुर के सूलतानगंज में प्रेमी के घर धरना पर बैठी युवती की महिला थानेदार ने की पिटाई || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: सूलतानगंज में देर रात एक युवती अपने प्रेमी के घर धरना पर बैठी थी, जिसे महिला थानेदार किरण सोनी ने जमकर पिटाई की। उन्होंने एक के बाद एक थप्पड़ जड़े और पीड़िता के बाल पकड़कर घसीटते हुए अस्पताल पहुंचाया। पूरा मामला शादी का झांसा देकर यौन शोषण का है। बीते साल सूलतानगंज थाना के प्राइवेट ड्राइवर मनीष कुमार को अब्जूगंज की रहने वाली साक्षी से प्यार हो गया। दोनों ने एक होटल में रहकर शादी की और फिर संबंध बनाए। परंतु, जब मनीष के परिवार ने इस शादी को अस्वीकार कर दिया, तो उसने साक्षी को छोड़ दिया। साक्षी को जब मनीष की दूसरी शादी की भनक लगी, तो वह प्रेमी के घर पहुंच गई और धरना पर बैठ […]

Noimg

रेल डीएसपी मनीष आनंद ने श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: सुलतानगंज रेलवे स्टेशन में श्रावणी मेला को लेकर सिनियर डीएसपी मनीष आनंद ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान रेलवे विभाग के सिनियर डीएसपी मनीष आनंद ने मीडिया को बताया कि श्रावणी मेला को लेकर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर जायजा लिया गया है। इस बार श्रावणी मेला के लिए रेल सुरक्षा बल, रेल महिला सुरक्षा बल की तैनाती करते हुए सीसीटीवी कैमरे, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में शौचालय की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। कांवरियों को 24 घंटे सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे, डॉग स्क्वायड की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान आरपीएफ और जीआरपीएफ के पुलिस कर्मी भी मौजूद थे। AMBA

Noimg

बंगला सावन की हुई शुरुआत, सुल्तानगंज हुआ भगवामय || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 22 जुलाई से होगी, लेकिन बुधवार से बंगला सावन की शुरुआत हो चुकी है। बंगाल, झारखंड, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु अजगैबीनाथ धाम, सुल्तानगंज उत्तरवाहिनी गंगा से जल लेकर पैदल बैधनाथ धाम के लिए जा रहे हैं। कई कांवरिया ढाई दिनों में जलार्पण करेंगे तो कुछ कांवरिया गुरु पूर्णिमा पर जलाभिषेक करेंगे। सोमवार को जलार्पण करने वाले कांवरिया 19 और 20 जुलाई को जल भरेंगे। कांवरियों में अभी से जोश और उत्साह देखा जा रहा है। इधर, जिला प्रशासन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। कांवरिया पथ पर बालू बिछा दिया गया है। इस रास्ते से लाखों कांवरिया बैधनाथ धाम में जलार्पण करेंगे। AMBA

Noimg

सुलतानगंज शहर के लाल मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी यूपीएससी पास कर बने कमिशनर || GS NEWS

AMBA0

सुलतानगंज: भागलपुर जिले के सुलतानगंज के दिलगौरी गाँव के निवासी मोहम्द अमानुल्लाह अंसारी के पुत्र, मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी, ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर कमिशनर बनने का गौरव हासिल किया है। इस उपलब्धि पर पूरे गाँव में जश्न का माहौल है। जदयू के वरिष्ठ नेता, नोमान अंसारी, ने मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी को बधाई देते हुए कहा कि यह गाँव के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा, “पहली बार दिलगौरी गाँव के मोहम्द शहनाउल्लाह अंसारी ने यूपीएससी पास कर कमिशनर बनने का सपना साकार किया है। इस खुशी में पूरा गाँव झूम रहा है और सभी गाँववासियों की तरफ से हम उन्हें मुबारकबाद एंव बधाई देते हैं।” यह उपलब्धि सुलतानगंज शहर के लिए भी गर्व का विषय है, क्योंकि मोहम्द […]

Noimg

खतरे को दावत दे रही है यह लापरवाही. कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर: गंगा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने के बावजूद सुल्तानगंज से अगुवानी पुल घाट पर ओवरलोडेड नावों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज हजारों यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करते हैं। इससे पहले अगुवानी पुल से खगड़िया जाने के दौरान नाव हादसा हुआ था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद भी नाव पर ओवरलोडेड कर परिचालन किया जा रहा है। जिस रास्ते से नाव गुजरती है, वहां पुल हादसे के कारण गाद जमा है और उसे अब तक नहीं हटाया गया है। इसी रास्ते से नाव का परिचालन हो रहा है, जिससे नाव का आधा हिस्सा पानी में डूब जाता है। गाद के कारण पानी की गहराई की […]

Noimg

दिलगौरी गाँव के विंद टोला में एक विवाहिता के द्वारा सास, ससुर व पति को किया जा रहा प्रताड़ित || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के दिलगौरी गाँव के विंद टोला में एक विवाहिता द्वारा अपने सास, ससुर और पति को प्रताड़ित करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में पीड़ित जयप्रकाश विंद ने बताया कि उनके पुत्र संजय विंद की शादी 2008 में सीमरिया, कुमलत थाना कजरैली, जिला भागलपुर निवासी बैचेन विंद की पुत्री माला देवी से हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई थी। माला देवी ने अपने तीन बच्चों को जन्म मायके में ही दिया और वह बार-बार अपने ससुराल वालों को प्रताड़ित करते हुए मारपीट कर जान से मारने की धमकी देती हैं। जयप्रकाश विंद का कहना है कि उनकी पुत्रवधू ने उन्हें झूठे केस में फंसाने की […]

Noimg

जैविक खेती मेला में किसानों को कम खर्च पर आमदनी दोगुनी करने का बताया उपाय || GS NEWS

AMBA0

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज के एक निजी होटल में भारत सरकार के योजना के तहत नमामि गंगे जैविक खेती मेला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसीसी ओए के डारेक्टर जैदीप राय, डीसीएम आर एस तौमर, मैनेजर तैज सिंह, डिप्टी मैनेजर प्रदिप तोमर और खैरिया पंचायत के उप सरपंच फुलो यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में सुलतानगंज प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत के किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताते हुए कम खर्च में आमदनी दोगुनी करने के उपाय बताए गए। साथ ही कई किसानों को टिसट और टोपी प्रदान की गई। इस दौरान तिलकपुर पंचायत के किसान विजय यादव, विभाष […]