Category Archives: Uncategorized

Noimg

बिहपुर में सुफी संत बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी का सालाना उर्स और जश्न-ए-मेराजे मुस्तफा शुरू ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया : सोमवार को बिहपुर के खानका ए आलिया फरीदीया मोहब्बतिया शरीफ में सुफी संत धर्म गुरु बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स और जश्न-ए-मेराजे मुस्तफा बड़े धूमधाम से शुरू हुआ। उर्स की सदारत खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी और नायव सज्जादानशी हजरत मौलाना अली शब्बर खॉ फरीदी ने की। इशा की नमाज के बाद मजारे शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी और फुल पोशी के साथ फातिहा दी गई, जिसके बाद शानदार जलसा का आयोजन किया गया। इस जलसे में विभिन्न राज्यों के मौलाना और शायर शामिल हुए। सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खॉ फरीदी ने अपने संबोधन में कहा कि हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खॉ फरीदी 12 […]

Noimg

भवानीपुर गोलीकांड का मुख्य आरोपी गुड्डु सिंह अररिया से गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव में एक जनवरी को हुए गोलीकांड में मूसो शर्मा के पुत्र डब्लु शर्मा की मौत हो गई थी। इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी मनोहरपुर निवासी गुड्डु सिंह को भवानीपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अररिया से गिरफ्तार कर लिया है। ज्ञात हो कि एक मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई गोलीबारी में डब्लु शर्मा की मौत हो गई थी, जबकि एक महिला सहित आरोपी की भाभी घायल हो गई थी। पुलिस ने अब तक इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, भवानीपुर पुलिस ने अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। गिरफ्तारी की खबर के बाद गांव में चर्चा का […]

Noimg

गुल्ली खेलने के विवाद में मारपीट, पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल ||GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के धोबिनिया में दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट नवगछिया। नवगछिया थाना क्षेत्र के धोबिनिया गांव में बच्चों के गुल्ली खेलने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान धोबिनिया निवासी बेरगी यादव के पुत्र संतलाल यादव और उनके बेटे प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सुबह बच्चों के बीच गुल्ली खेलने को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। आरोप है कि गांव के बरूण यादव, प्रदीप यादव, संजीव कुमार, अंतिम कुमार, सौरव यादव, अमरजीत कुमार और अमित कुमार सहित अन्य ने मिलकर संतलाल यादव और उनके पुत्र […]

Noimg

एनएच-31 पर ट्रक की टक्कर से वृद्ध गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान मौत ||GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर। भवानीपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गुरुवार संध्या को एक दर्दनाक सड़क हादसे में वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना महर्षि मेंही सत्संग मंदिर और टीवीएस शोरूम के सामने हुई, जब सड़क पार कर घर की ओर जा रहे वृद्ध को नवगछिया की तरफ से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय ग्रामीणों और भवानीपुर थाना के पुअनि हरिश्चंद्र उपाध्याय के सहयोग से घायल को मधुरापुर बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। मायागंज अस्पताल में इलाज के […]

Noimg

हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में किया आत्मसमर्पण || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के आशाटोल निवासी हत्या के प्रयास एवं आर्म्स एक्ट मामले के आरोपित सुधांशु कुमार ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। जानकारी के अनुसार, 18 जून को पीड़ित द्वारा भवानीपुर थाना में आवेदन दिया गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि आपसी विवाद में सुधांशु कुमार ने जान से मारने की नीयत से फायरिंग की, जिससे वादी के दाहिने हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इस मामले में भवानीपुर थाना में हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी, जिससे घबराकर सुधांशु कुमार ने अंततः नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। DESK […]

Noimg

बिहपुर खानका में दो दिवसीय उर्स-ए-पाक 27 जनवरी से, जलसा और कव्वाली का होगा आयोजन || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। बिहपुर के खानका-ए-आलिया फरीदिया मोहब्बतिया में सूफी संत हजरत सैयदना बाबू हुजूर नेहाल अहमद खां फरीदी रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना दो दिवसीय उर्स-ए-पाक और जश्न-ए-मेराजे मुस्तफा का आयोजन 27 और 28 जनवरी को किया जाएगा। कार्यक्रम का विवरण:27 जनवरी की सुबह कुरान खानी से उर्स की शुरुआत होगी। इसके बाद इशा की नमाज के बाद मजार शरीफ पर चादर पोशी, गुल पोशी, फूल पोशी और नियाज फातिहा की रस्म अदा की जाएगी। इसके पश्चात शानदार जलसे का आयोजन किया जाएगा। 28 जनवरी को महफिल-ए-शमा, कुल शरीफ और खानकाही कव्वाली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभर के मशहूर मौलाना और कव्वाल अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और प्रतिभागी:इस आयोजन की सदारत खानका के सज्जादानशी हजरत अली कौनैन खां […]

Noimg

भवानीपुर पुलिस ने बरामद किया 66 हजार का गुमशुदा मोबाइल, नारायणपुर हनुमान मंदिर से बैट्री व कटर की चोरी || GS NEWS

DESK 1010

नवगछिया। भवानीपुर पुलिस ने टाॅवर लोकेशन के आधार पर गुमशुदा मोबाइल बरामद कर पीड़ित पंकज कुमार को सौंप दिया। पुलिस ने मंगलवार की रात मधुरापुर बिषहरी स्थान के पास से मोबाइल बरामद किया, जिसकी कीमत 66 हजार रुपये बताई जा रही है। इस संबंध में भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने जानकारी दी। वहीं, नारायणपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर की बैट्री और गड्ढा खोदने वाली कटर की चोरी कर ली। इस मामले में नगरपारा उत्तर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार उर्फ गुड्डू यादव ने बताया कि चोरी गया सामान पीएचईडी विभाग से संबंधित है। भवानीपुर पुलिस ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी ने लिखित आवेदन नहीं दिया है। चोरी […]