Category Archives: बिहपुर

सीएसपी संचालक से हथियार के बल पर लूट ,पुलिस अपराधियों की तलाश में कर रही छापेमारी ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। शनिवार की शाम बिहपुर बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक के सीएसपी संचालक दयालपुर वार्ड नंबर 7 सुमंत कुमार सिंह से एक लाख साठ हजार रुपये हथियार के बल पर लूट लेने की घटना सामने आई है।मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक सुमंत के बड़े भाई हेमंत कुमार सिंह ने बताया की मेरा छोटा भाई सुमंत शाम करीब 5:30 बजे सीएसपी बंद करके घर दयालपुर बाइक से आ रहा था। इसी क्रम में बिजली ग्रिड व पूर्वी रेलवे केबिन के बीच में मोड पर दो हथियार बंद अपराधियों ने सुमंत को अपने कब्जे में ले लिया और मोबाइल एवं एक लाख साठ हजार रुपया लूट कर फरार हो गये।इस घटना की सूचना सुमंत ने झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार को दिया।सूचना […]

Noimg

सड़क में घटिया निर्माण व अनियमितता को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर गॉव में आजादी के बाद पहली बार कर्पुरी रिंग बांध से लेकर गांव को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण क्षेत्रीय विधायक ई शैलेन्द्र के प्रयास से 12 लाख 50 हजार सात सौ रूपए की राशि से कार्य का शुभारंभ किया गया। लेकिन संवेदक एवं पेटी ठेकेदार की मनमानी से अनियमितता एवं घटिया निर्माण को लेकर सड़क के निर्माण कार्य को स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया जिस निर्माण कार्य को लोगों ने रोक दिया.ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है।निर्माण में तीन नंबर की खराब ईट का इस्तेमाल किया गया है। विधायक द्वारा शहीद जवान के नाम पर सड़क कार्य निर्माण में घोटाला उजागर देख आक्रोश व्याप्त […]

पत्रकार को मिली जान से मारने की धमकी , एसपी से लगाई न्याय की गुहार, दिया आवेदन || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर- बुधवार को नवगछिया एसपी एसके सरोज बिहपुर थाना निरक्षण करने पहुंचे थे.इसी बीच खबरों के तहतक के पत्रकार सबरार आलम के पिता इबरार आलम ने नवगछिया एसपी एसके सरोज से न्याय की गुहार लगाने लगे. इबरार आलम ने बिहपुर थाना में एसपी एसके सरोज को लिखित आवेदन दिया.अपने आवेदन में बिहपुर प्रखंड के उपप्रमुख एनामुल को नामजद करते हुए अपने आरोप में कहा की प्रखंड कार्यालय परिसर में हो रहे धरना प्रदर्शन में मैने सच्चाई उजागर करने का काम किया, जिस के बाद उपप्रमुख इनामुन ने मुझपर झूठा केस कर जान से मारने की धमकी भी दी.जिसके बाद नवगछिया एसपी एसके सरोज ने थाना अध्यक्ष राजकुमार सिंह को त्वरित करवाई करते हुए न्याय सम्मत कार्य करने का आदेश दिया। […]

छह बंडल चोरी की बिजली तार के साथ दो पिकअप ,एक बाइक व 9 मोबाइल के साथ 8 चोर गिरफ्तार || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर के झंडापुर पुलिस ने बिजली की तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया।ये गिरोह बिजली की तार चोरी करता था और काफी समय से पुलिस के लिये चुनौती बना हुआ था। पुलिस ने गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार चोरों की कमर तोड़ दी है। झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार व दरोगा योगेश कुमार की अगुवाई में मंगलवार की अल सुबह बगडी रेल पुल एनएच 31 के समीप सरकारी बिजली पोल से चोरी कर काटा गया छह बड़ा बंडल तार ,दो पिकअप गाड़ी ,एक बजाज बाइक ,9 मोबाइल के साथ आठ शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।इन शातिर चोर में नवगछिया कदवा के ललन कुमार , राकुल कुमार ,सन्नी कुमार ,मनीष कुमार ,राजेश कुमार समेत अमित कुमार ,आशीष […]

Noimg

कार्यालय के आगे लिखा था कार्यलल, 50 में दो से भाग नहीं दे सके शिक्षक || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – बुधवार को नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने नवगछिया के कोसी पार पंचायत खैरपुर कदवा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पंचायत की सभी योजनाओं की जांच की और वे पंचायत के विद्यालयों में भी गए. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा पहुंचे. पहुंचते ही उन्होंने विद्यालय के कार्यालय के सामने रंगीन पेंट से “कार्यलल” लिखा देखा और प्रधनाध्यापक पवन कुमार से. सवाल जवाब किया तो प्रधनाध्यापक ने कहा कि किसी बच्चे ने गलत लिख दिया है. इसे सुधार दिया जाएगा. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय के एक शिक्षक से 50 में दो से भाग देने को कहा तो शिक्षक ने काफी विलंब से उत्तर दिया और पदाधिकारी को […]