November 7, 2022
बिहपुर के खादी भंडार में नवगछिया अनुमंडल स्तरीय बैठक संपन्न हुई || GS NEWS
DESK 04बिहपुर – रविवार को सामाजिक न्याय के मुद्दे के साथ स्थानीय स्तर के मुद्दे पर चर्चा हुई.बैठक में तय हुआ कि जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में करने,संविधान विरोधी सवर्ण आरक्षण को रद्द करने,महंगाई रोकने,राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 को वापस लेने,शिक्षा व स्वास्थ्य सहित सभी क्षेत्रों के निजीकरण पर रोक लगाने और सभी सरकारी रिक्तियों को भरने के साथ हर हाथ को काम की गारंटी देने,जनवितरण प्रणाली को सार्वभौमिक बनाने के साथ सभी जरूरी खाद्य सामग्री की आपूर्ति करने सहित अन्य सवालों पर सम्मेलन की तैयारी में व्यापक बहुजन आबादी के साथ संवाद कायम करना है. बैठक में तय हुआ […]