Category Archives: बिहपुर

Noimg

शंकर ज्वेलर्स में दीवाल काट चोरों ने उड़ाये नकद व आभूषण || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर। बिहपुर बाजार स्थित शंकर ज्वेलर्स में दो नवंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवाल काट कर नकद व आभूषण की चोरी करने का मामला सामने आया है।चोरों ने पूरव दिशा से पेड़ के बगल से दीवाल काट दिया और दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी व काउंटर का ताला तोड़कर कर आठ हजार नकद व बेरासी (82 ) हजार के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी की। गुरुवार की सुबह दुकानदार कन्हैया कुमार आया तो देखा समान बिखरे पड़े है। इसकी सूचना रेल पुलिस को दिया। वहीं सूचना पर प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी मौके पर पहुंचे और पड़ताल किया।वहीं बताया की आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक […]

Noimg

जमींदोज हो रहें हैं रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाडियां ||GS NEWS

DESK 040

विभिन्न मामलों में रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां इन दिनों पानी और मिट्टी में धंस कर जमींदोज हो रहें हैं। पानी में रह कर जहां चार चक्के वाहन अपनी अंतिम सांसे गिन रही हैं तो वहीं लगभग दो दर्जन दो पहिए वाहन मिट्टी में धंसकर और धूप-बरसात में कबार बन रहें हैं। अमूमन यही दुर्दशा लगभग सभी थाने में जप्त की गई गाड़ियों की है। सूत्रों की माने तो थाने में लगीं अधिकांश गाड़ियां मद्द निषेध अधिनियम के तहत शराब मामलों में जप्त की गई होती है। इसके अलावे अन्य कांडों में भी गाड़ियों को जप्त कर रखा गया है। बताते चलें कि जब से बिहार में शराब बंदी हुआ है तब से लोगों के द्वारा विभिन्न […]

Noimg

सोनवर्षा में एक ही महादलित परिवार के पांच लोग बंद घर में खून से मिले लथपथ घायल ,एक बच्चे की हुई मौत, घायल मायागंज रेफर || GS NEWS

DESK 040

एसडीपीओ ,बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया सघन पड़ताल एफएसएल जांच टीम ने लिये जांच सेंपल बिहपुर। बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक बंद घर से एक ही महादलित परिवार के पांच सदस्य खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या लोग उसके घर पर जमा हो गये। लोगों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया और पुलिस घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा। जिसमें एक घायल बालबीर कुमार (2 वर्ष ) की मौत अस्तपाल आने से पहले ही हो गई थी।वहीं घायलों में भूपेंद्र दास (35वर्ष ),आरती […]

Noimg

छठ पूजा के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन || GS NEWS

DESK 040

उस्मानपुर-मिरजाफरी के मध्य बिंदु पर स्थित कलबलिया धार किनारे निर्मित सूर्य मंदिर परिसर के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार की देर शाम समापन हो गया। अंतिम दिन कुश्ती का उदघाटन प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रमुख ने शीघ्र ही कलबलिया धार में भव्य छठ घाट निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा की। वहीं, कुश्ती में खगड़िया रोहियार के राजदेव पहलवान ने झारखंड गोड्डा के मो. हारूण पहलवान, नाथनगर कोलवारा के फोटो पहलवान ने गोरखपुर के नवल पहलवान, बेगुसराय के अजमतुल्ला ने भागलपुर के कुंदन पहलवान एवं महिला पहलवानों में छपरा […]

Noimg

गंगा नदी में डुबने से महिला की मौत || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गंगा घाट में भवानीपुर गांव की महिला का स्नान के दौरान डुबने से मौत हुआ.ग्रामीण के देखने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो शव को पहले पहचान नहीं पाये.सूचना भवानीपुर पुलिस को मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ पहुंच कर शव को थाना लाया.घटना सुबह लगभग पांच बजे की है थाना पर जब आसपास गांव के लोग जुटने लगे तो किसी ने भवानीपुर गांव के परदुमन सिंह की पत्नी लाखो देवी 55 बर्षीय के रूप में पहचान किया. तब भवानीपुर पुलिस ने परिजन को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। परिजन ने बताया कि हर रोज की तरह पूजा करने के लिए गंगा स्नान करने जाती थी उसी […]