Category Archives: बिहपुर

हर मन्नत को पूरी करता है छठ व्रत || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – लोकआस्था का यह महापर्व लोगों की हर मन्नत को पूरी करता है.लोग परिवारिक सुख- समृद्धि तथा मनोवांछित फल व संतानप्राप्ति को लेकर यह व्रत पूरी नेम निष्ठा से करते है. मनोवांछित फल प्राप्ति पर व्रती महिला व पुरुष द्वारा नदी , तलाब व पोखर के पानी में खड़े होकर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया जाता है ।बांस के बने सूप व डलिया में सेव , केला , नारियल , नीम्बू आदि पकवान रखकर भगवान सूर्य को चढ़ाया जाता है। इस पर्व के विषय में ऐसी मान्यता है की जो भी षष्ठि माता व सूर्यदेव से जो मांगा जाता है। इस दिन सभी की मन्नत पूरी होती है. इस अवसर पर मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु भक्त सूर्यदेव […]

Noimg

लोकआस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू , खरना आज || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध लोक आस्था का महापर्व छठ पारिवारिक सुख -समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. लोकआस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हो गया .छठव्रती महिलाओं ने पूरी नेम निष्ठा के साथ अरवा चावल , चने का दाल व कद्दू की सब्जी पूरे विधि विधान का पालन करते हुये पकाया.जिसे पूजन के बाद सपरिवार प्रसाद को ग्रहण किया.छठ पुजा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है.जिन घरों में छठ व्रत का पर्व होता है।उस घर में लहसुन , प्याज आदि वर्जित रहता है. आज शनिवार 29 अक्टूबर को खरना के दिन व्रती उपवास रखेंगी और शाम को खीर ,पूरी व फल का भोग भगवान भास्कर को लगायेंगी […]

Noimg

बीडीओ ,सीओ व थानाध्यक्ष ने छठ घाट का किया निरीक्षण || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

बिहपुर – प्रखंड के बलहा, मधुरापुर, नारायणपुर, नवटोलिया सहित अन्य छठ घाट का बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार व भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने निरीक्षण किया.गंगा नदी के घाट में पानी अधिक होने व कीचड़ को लेकर जनप्रतिनिधि को हिदायत दिया गया कि अधिक से अधिक लोग छठ पर्व को घर पर ही मनाये.बीडीओ ने बताया कि पर्व को लेकर प्रखंड मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया है उसमें चार शिक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया है 30 व 31 अक्टूबर को शिक्षक ड्यूटी पर तैनात रहेगें. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि किशोर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. Barun Kumar Babul

पुर्व पंचायत समिति हत्याकांड में संदिग्ध ठिकानों पर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कर रही छापेमारी || GS NEWS

DESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर के पुर्व पंचायत समिति सदस्य रमेश कुमार रविदास का महिला के साथ अवैध संबंध में हुई हत्याकांड में मॉ मीना देवी के आवेदन पर भवानीपुर ओपी में महिला समेत ससुराल एवं मायके पक्ष के 13 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्यवाई करते हुए प्रेमिका पिंकी देवी को गिरफ्तार कर भवानीपुर पुलिस ने पुछताछ के बाद जेल भेज दिया है। घटना को लेकर क्षेत्र में चौक चौराहे पर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।घटना को लेकर परिजनों ने बताया की भवानीपुर गॉव में प्रेमिका फुआ के घर में रहकर पढ़ाई करती है इस दौरान रमेश एवं पिंकी हाईस्कूल पढ़ाई के लिए साथ आया जाया करते थे इस दौरान दोनो के बीच नजदिकियॉ बढी और दोनो एक […]

संगठन की जिम्मेदारी कर्मठ युवाओं के हाथों में, मजबूती के साथ संगठन करेगा अपना उद्देश्य पूरा बोलये करणी सेना के जिला प्रभारी ||GS NEWS

DESK 040

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना संगठन के जिला प्रभारी रजनीश सिंह ने कहा कि संगठन की जिम्मेदारी कर्मठ युवाओं के हाथों में सौंपी जा रही है, जिससे संगठन का उद्देश्य पूरा करने में सहूलियत होगी। उक्त बातें उन्होंने नवगछिया के जीरोमाइल में आयोजित एक बैठक में कहा। उन्होंने आगे बताया कि राजपूत करणी सेना जल्द ही एक ऐसा मजबूत संगठन बनकर उड़ेगा जो देश में एक अलग पहचान के साथ साथ राजपूत जाति के समृद्धि और विकास के अलावे सामाजिक न्याय के साथ लोगों को अपना सहयोग प्रदान करेगा। एकता ही वह मंत्र है जिससे किसी भी संगठन और राष्ट्र को मजबूती प्रदान की जा सकती है। वहीं इस बैठक में उपस्थित नवगछिया पुलीस जिला के सचिव प्रियतोष कुमार सिंह […]

जमालपुर में लड़की बाजी करने का आरोप लगा युवक को पीटकर किया जख्मी || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो जमालपुर गांव में एक युवक को पीटकर कर जख्मी कर देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर नीतीश कुमार दास ने झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है.जिसमें उसने गांव के ही रुपेश यादव ,राजा यादव ,मोहन यादव ,पप्पू यादव ,कारे यादव ,लड्डू देवी ,व शेखा देवी को नामजद किया है.अपने आरोप में बताया की 25अक्टूबर को रात करीब नौ बजे में अपने दरवाजे पर बैठा था. तभी रुपेश यादव और मोहन यादव आया और बोला लड़की बाजी करते हो.मैने पूछा कौन बोला.तब उसने हरिजन कह कर गालीगलौज करने लगा और बोला यह सब काम छोड़ दो नही तो जान मार देंगे.उसके बाद उपरोक्त नामजदों ने पीटना शुरू कर दिया। पप्पू यादव ने […]

औलियाबाद की पुरानी काली महारानी एवं झंडापुर की बुढ़िया काली मां की प्रतिमा का हुआ विसर्जन , महिलाओं ने खौइछा भर दी विदाई || GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को प्रखंड के औलियाबाद पुरानी काली स्थान की काली महारानी एवं झंडापुर की बुढ़िया काली मां की प्रतिमा का शांतिपूर्ण विसर्जन हो गया।औलियाबाद से लेकर मटिहानी सरोवर विसर्जन घाट तक एवं झंडापुर से चोरहर ढाला के पार सरोवर तक मां काली के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा।विसर्जन शोभा यात्रा में मंदिर से लेकर विसर्जन घाट तक श्रधालुओं ने काली, काली ,जय मां काली के जयकारे से गूंजता रहा।प्रतिमा विसर्जन यात्रा के पूर्व मां काली महारानी को विदाई देनेवाली महिलाओं ने. माता को खोईछा दिया और विदाई गीत गाकर अश्रुपुरीत नेत्रों से मातारानी को विदाई दी.महिलाओ ने अरवा चावल ,हल्दी ,दूभरी ,सिक्के ,सिंदूर ,केले ,सेव और पान सुपारी देकर मां का खोईछा भरा.विसर्जन के दौरान झंडापुर ओपी […]