Category Archives: बिहपुर

नारायणपुर : राजस्व एवं भूमी सुधार मंत्री व एसडीएम से राजस्व कर्मचारी की शिकायत  // GS NEWS

DESK 04 B0

नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा निवासी डीलर रामोतार सिंह के पुत्र भाजयूमो जिलाउपाध्यक्ष अभिषेक राज उर्फ जीतू ने नारायणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्र के विरुद्ध रिश्वत मॉगने विरोध करने पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमी सुधार मंत्री एवं नवगछिया एसडीएम को आवेदन देकर जॉचोपरांत कार्यवाई की मॉग करते हुए आवेदन में बताया गया है की साक्ष्य के तौर पर मोबाईल से बात किया गया ऑडियो उपलब्ध है जो वक्त जरूरत पड़ने पर दिया जाएगा.वहीं मामले में राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्र ने बताया की गंगा घाट जाने वाली रास्ते में ग्रामीणों की शिकायत पर डीलर एवं उनके पुत्र के द्वारा नाला को तोड़ क्षतिग्रस्त कर जल निकासी […]

खेत में जबरन मवेशी चराने से रोकने पर किसान को पीटा, रुपया व सोने का चेन भी छीना // GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- झंडापुर ओपी क्षेत्र के जमालपुर निवासी  किसान विनय सिंह द्वारा खेत में जबरन मवेशी चराने से मना करने पर उसके साथ मारपीट व छीनतई करने का मामला सामने आया हैं .जिसको लेकर  किसान विनय सिंह ने मड़वा गांव निवासी मोहम्मद मुस्ताक को नामजद किया हैं.अपने आरोप में बताया की 16 मई को करीब 10:30 बजे घर से परमेश्वरपुर बहियार में अपने खेत पर पहुंचा.मैने देखा की हमारे खेत में उपरोक्त नामजद मवेशी (गाय व भैंस ) चरा  रहा था. मेरे द्बारा  मना करने पर उसने हाथ में लिये लाठी से दनादन  प्रहार करने लगा एवं जान मारने की नीयत से सर पर भी हमला किया. मैं बेहोश हो गया. जब होश आया तो देखा  ग्रामीण राहुल सिंह मेरे पास […]

महात्मा बुद्ध के जीवन आदर्शो को जीवन में आत्मसात करें, कांति नरेश कन्या मवि में मनाया जयंती  || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- सोमवार को प्रखंड के कांति नरेश कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे में महात्मा बुद्ध की जयंती प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक के नेतृत्व में मनाई गई.कार्यक्रम का संचालन बाल संसद की सांस्कृतिक एवं खेल मंत्री आमना खातून ने किया।अपने संबोधन में प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक ने बताया कि बुद्ध ने प्रेम करुणा एवं अहिंसा की भावना को सर्वोपरि मानते हुये विश्व को नई  राह दिखाई महात्मा बुद्ध के जीवन आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करें।आज दुनिया युद्ध रुपी बारूद की ढेर पर खड़ा है. बोधिसत्व की शरण में जाकर बुद्ध को अपनाकर ही युद्ध को समाप्त किया जा सकता है.समाज में सद्भाव और बंधुत्व कायम रखने के लिये बुद्ध के आदर्शो को अपनाते हुए उनके बताये रास्तों पर चलें ।इस […]

बिहपुर में फर्जी कागजात पर सीम लेने वाले तीन पर केस दर्ज ||GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- फर्जी कागजात पर सीम लेकर चलाने वालों के खिलाफ पुलिस उप महानिरीक्षक एसटीएफ पटना एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया के संयुक्त आदेश पर बिहपुर में तीन सीम धारक एवं टेलीकॉम प्रतिष्ठानों के मालिक व कर्मी के विरुद्ध केस दर्ज किया हैं.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के अधार पर सोनवर्षा निवासी कुमकुम कुमारी, दुर्गेश कुमार एवं पप्पू डोम एवं  रिटेलर अभिषेक मोबाइल सेंटर भागलपुर, राहुल इंटरप्राइज़ भोजपुर एवं डिस्टीब्यूटर  चांद टेलीकॉम व शशि कम्यूनिकेशन को फर्जी कागजात पर सीम उपयोग करने ,वितरित करने व बेचने को लेकर केस दर्ज किया गया हैं.इस कार्रवाई से टेलीकॉम प्रतिष्ठानों और फर्जी सीम धारकों के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं .बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया फर्जी दस्तावेज पर सीम […]

बिहपुर : बजरंग दल के संयोजक विश्वजीत एवं सह संयोजक बने रोहित|| GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- रविवार को बिहपुर शिव मंदिर परिसर में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल का विस्तार सौरभ कुमार चौधरी सावर्ण मंत्री विश्व हिन्दू परिषद बिहपुर और जिला अध्यक्ष प्रवीण भगत के नेतृत्व में किया गया.जिसमें विश्वजीत कुमार को बजरंगदल संयोजक, रोहित कुमार को सह संयोजक, बबलु यादव को मठ मंदिर प्रमुख, बर्जेश कुमार प्रचार प्रमुख एवं विक्की कुमार को सेवा प्रमुख मनोनित किया गया.इस अवसर पर सुभान कुमार बजरंगदल संयोजक नवगछिया ,अभिषेक कुमार,करण कुमार,नीतीश कुमार, पमपम कुमार, आर्यन कुमार, प्रियांशु कुमार , अमन कुमार आदि मौजूद थे. DESK 04 B

अच्छे स्वास्थ्य के लिये सभी प्रकार की स्वच्छता जरूरी, बिहपुर थाना परिसर में चला स्वच्छता अभियान|| GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- रविवार को बिहपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया.इस मौके पर थानाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा स्वच्छता विकास का दूसरा नाम हैं.विकास के लिये स्वच्छता पहला कदम हैं. स्वच्छता हमारे जीवन से नही हटाए जाने वाली वस्तु हैं।यदि हमारे आसपास के वातावरण में स्वच्छता हैं तो उस वातावरण में काम करने का अलग ही उत्साह ,अलह ही आनंद होता हैं.स्वच्छता मतलब झाड़ू लेकर सिर्फ दिखावे के लिये नही होता हैं.बल्कि स्वच्छता का मतलब इसको अपनाना तथा बनाये रखना होता हैं.स्वच्छता जीवन में खाने और पानी की तरह आवश्यक हैं .इसे किसी के दबाव में नही करना चाहिए. स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाये।इस स्वच्छता अभियान में दरोगा रमेश कुमार, रामप्रवेश […]