Category Archives: बिहपुर

बिहपुर : सभी पैक्स अध्यक्षों को मिले 1000 क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज आश्रम परिसर में पैक्स अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता व संचालन पैक्स अध्यक्ष शंभू प्रसाद राय ने किया । बैठक में पैक्सों द्बारा गेहूं अधिप्राप्ति पर विस्तार से चर्चा किया गया । जिसमें बताया गया की पैक्सों को मात्र 270 क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य दिया गया हैं। जो काफी कम हैं। बिहपुर प्रखंड में सभी पैक्सों में कम से कम 4000 मीट्रिक टन गेहूं उपज होने का अनुमान हैं। जिसमें किसान व गैर किसान शामिल हैं।जो पैक्सों पर गेहूं खरीदने का दबाव बना रहे हैं। अगर सभी पैक्सों को कम से कम 1000 क्विंटल गेहूं खरीदने लक्ष्य नही दिया गया तो बहुत से […]

बिहपुर : प्रथम महंत कलमदास जी महाराज ने शुरु किया था रामनवमी पुजा // GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – बुधवार को रामनवमी के पावन मौके पर प्रखंड के बजरंगवली मंदिरों , रामजानकी ठाकुरवाडी एवं अन्य मंदिरों में महावीरी ध्वज लगाने व पूजन करने के लिये श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना किया। वहीं कोरोना को देखते हुये शिर्फ पंडित ने पूजा किया। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते दिखे। वहीं जमालपुर, मड़वा, जयरामपुर, सोनबर्षा , एंव कई इलाकों में कोरोना गाइडलाइंस के साथ रामनवमी पूजा मनाया गया। जमालपुर ढ़ाला के पास सेवानिवृत्त शिक्षक दिनेश प्रसाद सिंह के द्वारा बजरंगबली मंदिर में पूजा अर्चना करते दिखे। तो वहीं बिहपुर रामजानकी ठाकुरबाड़ी में चल रहे कई सालों से रामनवमी होती आ रहीं है। ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास जी महाराज द्वारा पूजा अर्चना भी किया गया। महंत […]

बिहपुर : लत्तीपुर में जमीन विवाद युवक का सिर फोड़ा, थाने मे दिया आवेदन || GS NEWS

DESK 04 B0

बिहपुर- लत्तीपुर मे रविवार को सुबह आठ बजे जमीन पर निर्माण कार्य कराने के दौरान लाठी डंडा चल गया. जिसमें युवक शंभू कुमार शर्मा का लाठी से सिर फाड़ दिया. इस मामले के बाबत शंभू ने बिहपुर थाने मे केस दर्ज कराने के लेकर आवेदन दिया हैं. जिसमें उसने बुट्टि शर्मा उर्फ राकेश शर्मा, मंटू शर्मा, पप्पू शर्मा को नामजद आरोपी बनाया हैं. अपने आरोप मे बताया हैं की जब मैं अपने जमीन पर घर बनाने का कार्य कर रहा था ,तभी उपरोक्त नामजद उत्तेजित होकर जान मारने की नीयत से मंटू शर्मा ने हम पर लाठी से प्रहार कर सिर फोड़ दिया. मुझे ग्रामीणों ने बचाया. DESK 04 B

बिहपुर : सीएचसी डॉक्टर कर रहे कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन, बिना मास्क लगाये कर रहे हैं इलाज ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – एक तरफ जहां कोरोना तेजी से पांव पसार रहा हैं. कोरोना से बचाव को लेकर जारी सरकारी गाइड लाइन का पालन बिहपुर सीएचसी के डॉक्टरों द्बारा ही नही किया जा रहा. शनिवार को औलियाबाद से आये घायल युवक का डॉक्टर शफीकउल्ला बिना मास्क के ही इलाज करने मे जुटे हुये थे .उन्हों कोरोना का कोई भय नही दिख रहा था .एक तरफ पुलिस लोगों को मास्क के लिये लगातार फाइन कर रही हैं ,लोगों को जागरूक कर रही हैं मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंस के लिये. वही जिम्मेदार लोग ही खुलेआम अनदेखी कर रहे हैं .जिस कारण कोरोना और तेजी से पांव पसार रहा हैं. DESK 04

औलियाबाद में पत्नी को बचाने के दौरान पति का सर वार्ड सदस्य ने फोड़ा, युवक की स्थिति गंभीर ||GS NEWS

DESK 040

बिहपुर – औलियाबाद के वार्ड नंबर सात मे शनिवार को दोपहर करीब तीन बजे वार्ड सदस्य द्बारा नाला ढलाई का काम किया जा रहा था .उसी दौरान सरिता देवी पति कंपनी सिंह ने दो कड़ाई मसाला कुछ काम के लिये लेने लगी . उसी दौरान वार्ड सदस्य रणजीत सिंह महिला को गाली गलौज करने लगा एवं मारपीट और धक्का देकर गिरा दिया . जिस कारण वो अर्धनग्न हो गई .वही हल्ला होने पर महिला सरिता का पति कंपनी सिंह बचाने आया तो वार्ड सदस्य ने उसे भी गाली गलौज कर गिट्टी बालू का मशाला उठाने वाले वेलचा से सर पर मारकर फाड़ दिया . जिस कारण युवक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा एवं काफी खून भी बहने लगा . तब […]