Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

ट्रेक्टर मामला : होमगार्ड जवान के ट्रेक्टर को किया जबरन जब्त, मांगने गए तो कहा डेढ़ लाख रुपये मांग रहा है रंगदारी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – भवानीपुर निवासी होमगार्ड के जवान निरंजन यादव ने नवादा गांव के रघुवंश यादव और रुदल यादव पर जबरन ट्रेक्टर पर कब्जा कर लेने और वापस मांगने पर डेढ़ लाख रुपये रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाना सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों को लिखित आवेदन दे कर ट्रेक्टर की बरामदगी करने की गुहार लगायी है. वरीय पदाधिकारियों ने निरंजन को मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मालूम हो कि इसी सदमे में पिछले दिनों निरंजन यादव की हालत अत्यधिक खराब हो गयी थी, उसे इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच में भर्ती कराया गया था. शनिवार को निरंजन यादव को एक तर्क स्लाइन चल रहा था और वे इसी अवस्था मे थाने और पदाधिकारियों के […]

Noimg

पहले प्यार, फिर चोरी छिपे शादी, अब लड़की को अपनाने से मना कर रहा बीएसएफ का जवान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया | नवगछिया में 2 वर्षों से एक-दूसरे से प्रेम प्रसंग मामले में रंगरा थाना क्षेत्र के चापर निवासी पंकज यादव का पुत्र राजा यादव और सहोड़ा निवासी अमोल यादव की पुत्री की शादी रात में भवानीपुर मंदिर मैं करवाई गई। चापर निवासी राजा यादव बीएसएफ में कार्यरत है। वह सहोड़ा की लड़की से करीब 2 वर्षों से प्यार करता था। सोमवार को राजा छुट्टी पर घर आ रहा था, जिसकी जानकारी उसने फोन पर अपनी प्रेमिका को पहले ही दे दी थी। राजा 20 फरवरी को सुबह 6:30 बजे महानंदा ट्रेन से उतर कर सीधा घर जाने के बजाय अपनी प्रेमिका के पास सत्संग स्थल मिलने पहुंच गया और फिर शाम में एक दूसरे ने भवानीपुर शिव मंदिर में […]

Noimg

सतसंग में आये व्यक्ति की सड़क हादसे में गयी जान ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा चौक ओपी क्षेत्र के एनएच 31 मुरली चौक पर रविवार देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना रविवार देर रात्रि करीब 3:00 बजे की बताई जा रही है. मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगैबा निवासी रुदल शर्मा 47 वर्षीय के रूप में हुई है. मृतक के पुत्र मन्नू कुमार ने बताया की मेरे पिता एवं पूरा परिवार रंगरा के टावर चौक पर हो रहे सत्संग में शामिल होने के लिए आए थे. रविवार को वो रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सधुवा में अपने ननिहाल चले गए थे. रविवार देर रात्रि वो साईकिल से अपने ननिहाल से वापस सत्संग स्थल के […]

Noimg

संतों की शरण में आने से समाप्त हो जाते हैं दुख – हरिनंदन बाबा , 2024 में वृंदावन और 2025 में प्रयागराज में होगा संतमत का महाधिवेशन || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा के भवानीपुर एनएच 31 स्थित टावर चौक के पास आयोजित अखिल भारतीय संतमत सतसंग के महाधिवेशन के दूसरे दिन कुप्पा घाट आश्रम के वर्तमान आचार्य हरिनंदन परमहंस बाबा ने कहा कि वे सभी सतसंग प्रेमियों को मंगलकमना देते हैं. संसार दुखों का घर है और संत के शरण मे जाने से लोगों के दुखों का अंत हो जाता है. अतः मनुष्य को संतों की शरण मे आना चाहिये. मालूम हो कि दूसरे दिन आयोजन स्थल पर सतसंग प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी. जिसके कारण दिन पर एनएच 31 पर रह रह कर जाम लगता रहा. जाम के बावजूद सतसंग स्थल पर लोगों के आने का सिलसिला कम नहीं हुआ. दूसरे दिन मंच संचालन ओम प्रकाश मंडल कर […]

Noimg

रंगरा टॉवर चौक के पास शुरू हुआ अखिल भारतीय संतमत सत्संग का तीन दिवसीय 111 वां महाधिवेशन || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले के रंगरा चौक प्रखंड स्थित भवानीपुर टावर चौक के पास तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत संत संग का 111 वां वार्षिक अधिवेश शुरू हो गया है. प्रथम दिन कुप्पा घाट के पूज्यपाद हरिनंदन बाबा ने अपने संक्षिप्त प्रवचन के माध्यम से सभी सतसंग प्रेमियों को आशिर्वाद देते हुए कहा कि वे यहां आ कर अच्छा महसूस कर रहे हैं. यहां के लोगों ने अच्छी व्यवास्था की है. पूज्यपाद का गला खराब होने की स्थिति में वे ज्यादा बोल नहीं सके. बाबा के प्रवचन और संध्या आरती के बाद पहले दिन कर आयोजन को विराम दिया गया. आज रविवार को वृहद पैमाने पर दीक्षा का कार्यक्रम होना है. इससे पूर्व अधिवेशन की शुरुआत स्वागत गान भजन […]

Noimg

शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ तीन दिवसीय 111 वां वार्षिक अखिल भारतीय संतमत सत्संग ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा टॉवर चौक पर होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन को लेकर नवगछिया में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गयी. यह शोभायात्रा संतमत सत्संग मंदिर से निकल कर महाराज जी चौक महाराज जी चौक से मक्खातकिया, गरीबदास ठाकुरबारी रोड होते हुए पुनः महाराज जी चौक से रेलवे स्टेशन और रेलवे स्टेशन से भवानीपुर होते हुए सत्संग स्थल पहुंची. इस शोभायात्रा में आदिवासियों का नृत्य देखते ही बन रहा था. ढोल नगारा गाजे बाजे घोड़ों के साथ गुरु महाराज का उद्घोष करते हुए सत्संग प्रेमी हजारों की संख्या में चल रहे थे. इस शोभायात्रा में क्लीन नवगछिया ग्रीन नवगछिया द्वारा महाराज जी चौक पर पोस्ट ऑफिस रोड के पास श्री श्याम भक्त मंडल, […]

Noimg

सतसंग के महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा एनएच 31 भवानीपुर टावर चौक पर 18 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महा अधिवेशन की तौयारी अंतिम चरण में है. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने बताया कि इस सत्संग महाकुंभ में वर्तमान आचार्य हरिनंदन जी, परमहंस महाराज गुरु सेवी भागीरथ बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी सत्यानंद बाबा, ऋषिकेश से गंगाधर बाबा, नेपाल से रामनंद बाबा, स्वामी निर्मल बाबा, स्वामी सत प्रकाश बाबा, स्वामी रामजी बाबा हरिद्वार से, सत्यानंद बाबा पटना से, आनंद बाबा एवं भारत के अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बाबाओं का आगमन होगा. इस अधिवेशन में बाहर से आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए 100 चापाकल, 25 बोरिंग, 1000 शौचालय, महिलाओं […]

Noimg

नवगछिया से ट्रेक्टर के साथ चालक लापता, मालिक ने थाने में दिया आवेदन ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया – रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी निरंजन यादव की ट्रेक्टर के साथ उसका चालक लापता हो गया है. घटना की बाबत निरंजन ने नवगछिया थाने में आवेदन दे कर ट्रेक्टर और चालक की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. निरंजन यादव ने बताया कि उनके ट्रेक्टर (बीआर 34 बी 9995) का चालक भवानीपुर निवासी मालिक यादव रविवार को नमक लेकर खगड़िया गया था. ट्रेक्टर मालिक निरंजन ने बताया कि उसे पता चला है कि उनका ट्रेक्टर नवगछिया सीमा क्षेत्र तक आ गया है लेकिन उसके बाद ट्रेक्टर का कुछ अता पता नहीं चल रहा है. रविवार से लेकर सोमवार शाम तक उनके ट्रेक्टर को खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो […]