Category Archives: रंगरा चौक

Noimg

हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी की मौत,नवगछिया NH 31 अजय ढाबा के समीप हुआ हादसा || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के एनएच 31 अजय ढाबा के पास एक हाइवा के चपेट में आने से बीज कंपनी के कर्मचारी पूर्णियां जिले के रुपौली के मोहनपुर रही गांव निवासी अवध किशोर मंडल के 32 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार की मौत हो गयी है. हादसा शनिवार देर शाम की है. जानकारी मिली है कि सुमित अपने मोटरसाइकिल से कुर्सेला की ओर जा रहा था और अजय ढाबा के पास वह एक अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक की मोटरसाइकिल हाइवा में फंस गयी थी, जिससे वह लगभग 30 मीटर तक सड़क पर घिसटते हुए चला गया. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों को ट्रक चालक को धर दबोचा और सूचना पर पहुंची पुलिस […]

नाबालिग की शादी को रोकना पड़ गया महंगा, लग गया 3 लाख 11 हजार का जुर्माना,भागलपुर के नवगछिया का मामला || GS NEWS

Barun Kumar Babul0

नवगछिया – रंगरा के मुरली गांव के एक नाबालिग लड़की की शादी को रोकना मंहगा पड़ गया. गुरुवार को हुई पंचायती में युवक पर ₹311001 का जुर्माना लगाया गया. युवन ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए जुर्माने का भुगतान करना भी स्वीकार कर लिया है. युवक चंद्रखरा गांव निवासी खगेंद्र मंडल है. जानकारी मिली है कि एक फरवरी को मुरली गांव में एक शादी होनी थी. जिसमें बात सामने आयी कि लड़की नाबालिग है. बारात आ गयी थी, कुछ देर में ही शादी हो जाती. लेकिन खगेंद्र ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दे दी. जिसके बाद पुलिस पहुंची पुलिस द्वारा लड़की को नाबालिग पाते हुए शादी को रोक दिया गया. बरात लौट गयी. इसके बाद सुबह गांव में […]

Noimg

विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम आखों से किया विसर्जित || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया: – रंगरा के सहौरा में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का दो दिनों तक लगातार पुजन, हवन कार्य के साथ शनिवार को छात्र छात्राओं ने भावपूर्ण होकर मां की प्रतिमा को जयकारे के साथ भाड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसजर्न स्थानीय नदी में किया इस बीच माहौल भक्तिमय बना रहा श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया वहीं इस बार बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवश का पर्व एक साथ होने पर महौल आनंदपूर्वक रहा वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को सभी धनों में श्रेष्ठ माना गया है मां सरस्वती ज्ञान के […]

Noimg

नवगछिया : सती बिहुला की झांकी की हर तरह हो रही है तारीफ,मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर की थी झांकी || GS NEWS

DESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रों के द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गई। जो कि भवानीपुर का परिभ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर तक पहुंची। वहीं नवगछिया एस डी ओ ने झंडारोहण के बाद झांकियों का अवलोकन किया। विद्यालय की तरफ से 3 झांकियां प्रदर्शित की गई। जिसमें 8वीं शताब्दी में पाल वंश के शासक धर्मपाल द्वारा बिहार प्रांत के भागलपुर में स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का परिदृष्य प्रदशित किया गया। दूसरी झांकी देश के पहले शहीद तिलकामांझी का था। जिन्हें भागलपुर स्थित तिलकामांझी चौराहा पर अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। वहीं तीसरी एवं सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रसंसनीय झांकी थी महासती बिहुला की जन्मस्थली नवगछिया से […]

Noimg

रंगरा में चैती दुर्गा समिति के द्वारा कबड्डी का आयोजन || GS NEWS

DESK 040

रंगरा में शुक्रवार को चैती दुर्गा के अवसर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दंगल का आयोजन सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में युवा शक्ति टीम ने अपनी शानदार जीत दर्ज कर सबों को उत्साहित कर दिया। युवा शक्ति टीम के विरोध में उतरी चैती दुर्गा टीम मैदान में अपने प्रतिद्वंदी टीम के सामने टिक नहिं पाई। इस प्रतियोगिता में चैती दुर्गा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में युवा शक्ति टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 अंक अपने नाम किए जबकि उपविजेता टीम चैती दुर्गा 29 अंक हीं अपने खाते में डाल पाई।विजेता टीम को गांव के मुखिया नवीन कुमार मंडल उर्फ पिंटू […]