August 5, 2022
भवानीपुर का मान बढ़ाया काजल ने, गांव में खुशी का माहौल ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया- 66 वीं बीपीएससी में रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर पंचायत के स्व० अरूण रजक व तरूणा देवी की बेटी काजल कुमारी ने प्रथम प्रयास में सफलता हासिल किया है उन्हें पंचायती राज पदाधिकारी का पद मिला। काजल की आरंभिक शिक्षा मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर व नवोदय विद्यालय नगरपारा में ही हुई। आगे की पढ़ाई पटना विमेंस कॉलेज से हुई। वहीं डाकघर में नौकरी लगने के वाबजूद भी काजल ने अपने सपने को पूरा करने का जो ख्वाब देखा था। उसे उसने मेहनत से पूरा किया। उसकी सफलता को देखते काजल के चाचा अंबिका कुमार रजक, चाची रूबी कुमारी, मनोज रजक, प्रशांत कुमार, भाई विकास कुमार, अमन कुमार, अमर कुमार, आनंद कुमार, अंकित कुमार, आलोक कुमार, जॉनसन कुमार, बहन मनीषा […]