Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा : रमजान का तीसरा असरा जहन्नम की आग से आजादी का जुमे के मगरिब के अजान होते ही शुरू ||GS NEWS

DESK 040

रमजान का तीसरा असरा जहन्नम की आग से आजादी का जुमे के मगरिब के अजान होते ही शुरू हो गया। यह बाते जुमे के नमाज की दौरान रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ के मश्जिद के इमाम नमाज के दौरान मौलवी नूरूल्लाह ने बताया। उन्होंने कहा किमगफिरत का दूसरा अशरा शुक्रवार को मगरिब की अजान के साथ समाप्त हो जाएगा। इसी के साथ जहन्नम से आजादी का तीसरा अशरा शुरू हाेगा और रोजेदार अजीम शब-ए-कद्र की पहली रात का इस्तकबाल करेंगे। यू तो पूरे साल में 365 रातें हैं, लेकिन सब एक जैसी अजमत वाली नहीं हैं। इनमें से बहुत सी ऐसी रातें हैं जिनकी अहमियत और फजीलत दूसरी रातों से कई गुना अधिक है। जितनी भी फजीलत वाली रातें हैं, […]

सड़क दुर्घटना में बीजेपी के नेता गंभीर रूप से घायल // GS NEWS

DESK 04 B0

सड़क दुर्घटना में रंगरा प्रखंड के भवानीपुर गांव के जनसंघकालीन वरिष्ठ भाजपा नेता उपेंद्र यादव गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी मिली है कि वे सड़क किनारे खड़े थे और उन्हें एक साइकिल सवार ने जबर दस्त धक्का दे मारा. धक्का लगते ही वे सड़क पर गिर गए. उनके सर में गंभीर चोटें आयी हैं. उन्हें इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को. गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. उपेंद्र यादव के हादसे में घायल हो जाने की सूचना इलाके में फैलते हैं लोग उनका हालचाल लेने के लिए उनके परिजनों को लगातार फोन कर रहे हैं. […]

रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया स्वास्थ्य मेले का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में बुधवार को स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल ने फीता काटकर किया है. कैंप में सभी प्रकार के रोगियों को सलाह दी गई और जरूरत के अनुसार दवाई भी दी गई. कैंप में कई विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपस्थिति थी. आयोजन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार, बी एच एम श्वेता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार ओझा समेत अन्य की भी भागीदारी देखी गई. DESK 04 B

नवगछिया के मंदरौनी में किया सम्मान समरोह का आयोजन // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया के रंगरा के मदरौनी गांव में एमएलसी विजय कुमार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाएगा. यह किसी भी जनप्रतिनिधि के लिये पहली आवश्यकता है. सरकार का स्पष्ट है कि जनप्रतिनिधियों को 15 दिन के अंदर शस्त्र की अनुज्ञप्ति देनी है. एसएलसी ने बांका, नवगछिया और भागलपुर में पिछले दिनों हुई जनप्रतिनिधियों की हत्या पर चिंता जाहिर किया. उन्होंने कहा कि नवगछिया के लिये कटाव एक बड़ी समस्या है. इसके लिये सरकार से बात करेंगे, मुख्यमंत्री जी मिल कर उन्हें जनप्रतिनिधियों की समस्याएं और इलाके की समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. एमएलसी ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप लोगों ने जिस आशा और विश्वास के साथ उन्हें एमएलसी बनाने का कार्य किया है, […]

नवगछिया के भवानीपुर में Phone Pay स्कैनर में Offer का प्रलोभन देकर साइबर ठगों ने की ₹4995 की ठगी // GS NEWS

DESK 04 B0

नवगछिया – साइबर ठगों ने नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर के दुकानदार जीवन झा को फोन पे स्कैनर का ऑफर दे कर ₹4995 की ठगी कर ली है. जीवन ने बताया कि उसने फोन पे स्कैनर कार्ड लगाया था. 17 दिन बाद एक फोन आया और बोला कि उसके स्कैनर पर ऑफर आया है. सिर्फ ओटीपी बताना है. और इनाम की रकम उसके खाते में भेज दिया जाएगा. जीवन झा से पांच बार ओटीपी पूछा गया और उसके खाते से पांच बार 999 रुपये कुल ₹4995 गायब हो गए. जीवन झा ने उसके दुकान में फोन पे स्कैनर लगाने वाले लड़के को पकड़ लिया. देर शाम करीब चार घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. सूचना पर […]

शिक्षक पूर्वाभ्यास कर करें शिक्षण कार्य : विधायक गोपाल मंडल // GS NEWS

DESK 04 B0

बैसी जहांगीरपुर में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का किया गया आयोजन नवगछिया – गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंध समिति के उच्च माध्यमिक विद्यालय बैसी जहांगीरपुर प्रखंड रंगरा चौक में एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विधायक ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को कल क्या कक्षा में जाकर पढ़ाना है, वे स्वयं एक दिन पूर्व पाठ का अध्ययन एवं पूर्वाभ्यास कर कक्षा में जाएं. विद्यालय के विकास के लिए जो भी संभव होगा किया जाएगा. उन्होंने प्रधानाध्यापक से लिखित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया है. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं माल्यार्पण कर किया गया. […]