Category Archives: रंगरा चौक

रंगरा में सधुआ प्रीमियर लीग- थ्री का शुभारंभ, चापर सुपर नोवा नें जीता उद्धघाटन मैच ||GS NEWS

DESK 040

रंगरा प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत के सधुआ प्रीमियर लीग- थ्री का उदघाटन मैच था हुआ। जिसमे कुल आठ टीम ने भाग लिया। उद्घाटन मैच का पहला मुकाबला सधुआ स्टार इलेवन चापर सुपर नोवा के बीच खेला गया। जिसमे साधुआ स्टार इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 173 रनों के स्कोर खड़ा किया। जिसमे सर्वाधिक देवकांत कुमार ने 36 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चापर सुपर नोवा की टीम ने 19.2 ओवर में एक विकेट से मैच को जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नीतीश गोस्वामी बने। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 जनवरी को खेला जाएगा। उद्घाटन मैच के आयोजित कार्यक्रम में रंगरा प्रखंड प्रमुख मोती यादव के अलावा कई अन्य […]

आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर छात्र छात्राएं लिख रही हैं पोस्ट कार्ड ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया अनुमंडल के प्रखंड रंगरा चौक में अध्ययनरत छात्रों के द्वारा प्रधानमंत्री को स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में मेरे सपनों का भारत से संबंधित लेख पोस्टकार्ड पर लिखकर साउथ ब्लॉक नई दिल्ली भेजेंगे।प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंगरा चौक कुमारी निर्मला ने बताई आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा पोस्टकार्ड लेखन कैंपेन चलाया गया है। कार्यक्रम में समन्वय स्थापित कर रहे प्रखंड साधन सेवी मुकेश मंडल ने बताया कि आज जब संचार के साधन में व्यापक बदलाव हुए हैं। छात्रों को पारंपरिक संचार के साधनों से परिचय कराते हुए पोस्टकार्ड लेखन कराया जा रहा है। आजादी के बारे में स्वतंत्रता दिवस के […]

GRP पुलिस व RPF पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

DESK 040

जीआरपी पुलिस व आरपीएफ पुलिस ने सयुक्त रूप से छापेमारी कर हथियार के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। आरोपित रंगरा ओपी क्षेत्र के नया टोला भवानीपुर निवासी गौरीशंकर यादव हैं। पुलिस ने आराेपित के पास एक देशी कट्टा बरामद किया हैं। इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद प्रसाद सिंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियार के साथ आरोपित माल गौदाम के पास किसी अपराधिक घटना को अंजाम देने वाला हैं। सूचना के सत्यापन के लिए आरपीएफ एवं जीआरपी पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी किया तो संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति को घूमते पाया गया। पुलिस ने हिरासत में लेकर जांच किया तो आरोपित के पास से देशी पिस्तौल बरामद किया गया। पुलिस आरोपित को […]

रंगरा प्रखंड के 4 पंचायतों के उप मुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव संपन्न ||GS NEWS

DESK 040

शुक्रवार को  रंगरा प्रखंड अंतर्गत कौसकीपुर  सहौरा, भवानीपुर, सधुआ चापर एवं वैसी जहांगीरपुर सहित चारों पंचायत के नवनिर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों को प्रखंड कार्यालय प्रांगण स्थित ट्राईसैम भवन एवं कृषि भवन में शपथ दिलाई गई। कौसकीपुर सहौरा पंचायत से उप मुखिया पद पर मंजू देवी एवं उपसरपंच पद पर उर्मिला देवी  को विजयी घोषित किया गया। भवानीपुर पंचायत से उप मुखिया पद पर अनन्त कुमार  एवं उपसरपंच पद पर कैलाश यादव को चौथी बार निर्विरोध विजयी घोषित किए किए  गए हैं। जबकि सधुआ चापर पंचायत से उप मुखिया पद पर शोभा देवी एवं उपसरपंच पद पर अरूण यादव  को विजयी घोषित किया किया गया है। वहीं दूसरी ओर वैसी जहांगीरपुर पंचायत से उप मुखिया पद पर सिपक यादव   एवं उपसरपंच पद […]

नवगछिया के तीनटंगा में खेल उत्सव का आयोजन, खेल से होता शारीरिक विकास बोले कन्हैया मंडल

Barun Kumar Babul0

नवगछिया अनुमंडल के रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा भीम दास टोला के मां सरस्वती मैदान में नमामि गंगे प्रखंड स्तरीय खेल उत्सव 2021-22 का विधिवत उद्घाटन उपस्थित युवा नेताओं ने किया । मौके पर उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास होता है यही कारण है कि हर ग्रामीणों की शहरी हर तबके का बालक बालिका खेल से हमेशा जुड़ा हुआ रहता है । दियारा क्षेत्र में खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने से क्षेत्र के खिलाड़ियों में उत्साहवर्धन होता हैं । मौके पर उद्धघाटन में खेल अध्यक्ष राजकुमार रजक, जिला मंत्री मनोज मंडल, समाजिक कार्यकर्ता कन्हैया मंडल, दिलीप मंडल खेल व्यवस्थापक अमन कुमार उर्फ रोशन मंडल गौतम कुमार अरविंद कुमार गुरुदेव कुमार राजा कुमार छगोरी […]

रंगरा जिला परिषद उम्मीदवार मंजू देवी ने जिला परिषद शबाना आजमी पर लगाया आरोप, नामांकन के समय छिपाया तथ्य ||GS NEWS

DESK 040

नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के मुरली निवासी सुबोध साह की पत्नी मंजू देवी ने रंगरा जिला परिषद शबाना आजमी पर नामंकन के समय तथ्य छुपाने का आरोप लगाते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया यतेंद्र कुमार पाल को आवेदन दिया हैं। मंजू देवी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी हैं। आवेदन के अनुसार मैं रंगरा प्रखंड से जिला परिषद के पद पर अभ्यर्थी थी। मैं चुनाव हार गई। शबाना आजमी जिला परिषद के पद पर जीत गई। नामंकन में शबाना आजमी के द्वारा दिए गए हलफनामें में तथ्य छिपा लिया गया। शबाना आजमी के विरूद्ध मुकदमा दायर किया गया था। मुकदमा में न्यायालय के द्वारा शबाना आजमी पर सज्ञान लिया गया था। शबाना आजमी न्यायालय में हाजिर होकर जमानत करवाई थी। किंतु नामंकन पत्र मुकदमा […]