October 25, 2021
रंगरा के साधोपुर में मिट्टी काटने के क्रम में हुआ घसान, दो घायल, एक गंभीर ||GS NEWS
DESK 04नवगछिया अनुमंडल के रंगरा थाना क्षेत्र के सधोपुर गांव में बांध पर मिट्टी काटने के क्रम में हुए घसान में दबने से ढोड़ी शर्मा की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा कुमारी और पंकज कुमार दास का 10 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार घायल हो गए हैं. दोनों का इलाज नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया है जिसमें सन्नी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. सन्नी को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच रेफर किया गया है. नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं रहने के कारण परिजन एक ऑटो से घायल को लेकर भगलपुर के लिये रवाना हुए हैं, जबकि मनीषा की स्थिति खतरे से बाहर है. DESK 04